राहु के लक्षण और उपाय : अशुभ प्रकोप से बचने के 5 उपाय | Rahu ke lakshan aur upay

राहु के लक्षण और उपाय | Rahu ke lakshan aur upay : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में राहु के लक्षण और उपाय टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करूंगी जिसमें मैं आप लोगों को ज्योतिषशास्त्र में बताए गए राहु ग्रह के अशुभ होने के लक्षण और उनसे बचने के ज्योतिष उपाय की विधिवत जानकारी बताऊंगी.

राहु के लक्षण और उपाय | Rahu ke lakshan aur upay

क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु दोनों ही छाया ग्रह है यह ग्रह किसी भी राशि के प्रमुख देवता नहीं है मगर राशि भ्रमण के दौरान राहु ग्रह हर राशि में प्रवेश करता है और उस व्यक्ति के जीवन में अपने अनुसार शुभ और अशुभ फल देता है यहां तक कि ज्योतिष शास्त्र के कहना है राहु और केतु को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में 18 महीने का समय लग जाता है.

इसीलिए राहु केतु द्वारा राशियो का भ्रमण करना एक बहुत ही बड़ी दुर्घटना मानी गई है इसलिए इनके प्रकोप से बचने के ज्योतिष उपाय जानना बेहद आवश्यक है नहीं तो 18 महीने आप इनकी महादशा से छुटकारा नहीं पा सकते हैं.

ऐसे में अगर आप लोग राहु ग्रह के अशुभ होने के लक्षण और उनसे बचने के ज्योतिष उपाय की विधिवत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें, तो मित्रों आइए जान लेते हैं राहु ग्रह के लक्षण और उपाय क्या हैं ?

राहु के लक्षण और उपाय | Rahu ke lakshan aur upay

यह पर हम सबसे पहले राहु ग्रह के कमजोर होने के लक्षण बताएंगे उसके बाद राहु ग्रह के अशुभ प्रकोप से बचने के ज्योतिष उपाय बताएंगे इसलिए आप लोग इस जानकारी को अंत तक अवश्य पढ़ें.

लाल किताब के अनुसार अगर आपकी कुंडली में राहु ग्रह अशुभ स्थान पर विराजमान होगा तो वह आपके जीवन में नाकारात्मक प्रभाव डालेगा जिससे आपके जीवन में कुछ इस तरह के लक्षण नजर आएंगे जैसे :

नीच का राहु के उपाय,, नीच का शनि के उपाय,, नीच राहु के उपाय,, नीच शनि के उपाय,, नीच राहु का उपाय,, राहु खराब होने के लक्षण ,, राहु नीच का कब होता है ,, नीच राहु के अशुभ फल,, राहु को खुश करने के उपाय,, उच्च के राहु का फल,, राहु ग्रह का असर,, राहु के अशुभ प्रभाव,, Rahu ko khush karne ke upay,, Rahu kharab hone ke lakshan,, neech rahu ke upay,, neech ke rahu ke upay,, neech ka rahu ke upay,, nich rahu ke lakshan,, nich shani ke upay,, neech ke shani ke upay,, neech shani ke upay in hindi,, neech shani ke upay,, neech ka shani ke upay,,

  1. घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा होना राहु ग्रह की खराब स्थिति को दर्शाता है.
  2. काम में रुकावटें आना राहु ग्रह का लक्षण है.
  3. अचानक कोई बड़ा नुकसान होना राहु ग्रह का सबसे बड़ा लक्षण हैं.
  4. स्वास्थ्य का लंबे समय तक खराब रहना पीड़ित राहु ग्रह का लक्षण है.
  5. मानसिक तनाव की समस्या हद से ज्यादा आ जाना राहु ग्रह का लक्षण है .
  6. घर का बाथरूम और आसपास के वातावरण का आग्रह ना राहु ग्रह की खराब स्थिति को दर्शाता है.
  7. राहु की महादशा होने पर व्यक्ति के मन चिड़चिड़ा चिंता, अवसाद, अनियमित रक्त संचरण, और चिड़चिड़ा होना बेहद ही आम समस्या होती है.
  8. घर की दहलीज का खराब होना राहु महादशा की ओर संकेत करता है.
  9. अचानक से किसी से झगड़ा हो जाना और धीरे-धीरे दुश्मनों की संख्या बढ़ने लगना कुंडली में राहु ग्रह की कमजोर होने की स्थिति को दर्शाता है.
  10. विवाह में विलम्ब होना.
  11. जीवनसाथी की अकाल मृत्यु होना.
  12. मेहनत करने के बावजूद व्यापार और नौकरी में असफलताएं मिलना।

यह सारे राहु ग्रह के लक्षण है अगर आपको अपने जीवन में इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं तो आप को समझना चाहिए आपके जीवन में राहु ग्रह की महादशा चल रही है. अब हम आप लोगों को राहु ग्रह के इन लक्ष्मी से बचने के ज्योतिष उपाय की विधिवत जानकारी बताएंगे.

राहु ग्रह के अशुभ प्रकोप से बचने के उपाय | Rahu grah ke ashubh prakop se bachne ke upay

लाल किताब तथा ज्योतिष शास्त्र में राहु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए निम्न प्रकार के उपाय बताए गए हैं. जैसे :

1. राहु यंत्र की स्थापना करके न‍ियम‍ित रूप से इसकी पूजा करें.

rahu

अगर आप राहु ग्रह के अशुभ लक्षणों से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आप शनिवार के दिन अपने घर के ईशान कोण में राहु यंत्र की स्थापना करके इसकी प्रतिदिन ज्योतिष शास्त्र में बताई गई विधि के अनुसार पूजा करें तो आपकी कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति मजबूत बनेगी जिससे राहु ग्रह आपके जीवन में शुभ फल प्रदान करेगा .

2. दुर्गा चालीसा, हनुमान चालीसा का पाठ करें.

ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु दोनों प्रकार के ग्रह से बचने के लिए दुर्गा और हनुमान चालीसा का प्रतिदिन स्नान आदि से निवृत होने के बाद पाठ करना बेहद ही ज्यादा शुभ बताया गया है ऐसे में आप लोगों राहु ग्रह के अशु लक्षणों से बचने के लिए उपाय अपना सकते हैं.

3. राहु बीज मंत्र का जाप करें.

ज्योतिष शास्त्र का कहना है किसी भी ग्रह के प्रकोप से बचने के लिए उससे संबंधित मंत्रों का विधिपूर्वक जाप करने से कुंडली में ग्रह की स्थिति मजबूत बनती है जिससे जीवन में सुख शांति आती है.

rahu

इसीलिए आप लोगों राहु ग्रह के प्रकोप से बचने के लिए प्रतिदिन इसके बीज मंत्र का 180 बार उच्चारण करें तो कुछ ही दिनों में आप लोगों को अपने जीवन में सुख शांति नजर आएगी और आपके सभी बिगड़े हुए कार्य बनने लगेंगे. राहु बीज मंत्र कुछ इस प्रकार से है जैसे :

ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः ।।

प्रतिदिन इस मंत्र का सच्चे मन से उच्चारण करने से कुछ ही दिनों में राहु ग्रह कि अशुभ छाया दूर हो जाती है.

4. काले कुत्ते को खिलाएं रोटी

ज्योतिष शास्त्र का कहना है राहु ग्रह के अशुभ लक्षणों के प्रभाव को दूर करने के लिए सात शनिवार काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति मजबूत बनती है जिससे आपके जीवन से राहु की महादशा टल जाती है और हर कार्य शुभ होने लगते हैं. इसलिए आप लोगों के लिए यह उपाय काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

5. पीपल की पूजा

ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह के प्रभाव को कम करने के लिए पीपल के वृक्ष की पूजा करना भी एक प्रभावशाली उपाय बताया गया है क्योंकि पीपल के वृक्ष में राहु ग्रह का वास होता है इसीलिए इसकी पूजा करने से राहु ग्रह प्रसन्न होता है.

Pipal

जिससे इसकी महादशा से बचा जा सकता है तो आप लोग शनिवार के दिन स्नान आदि से निवृत होकर पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करें और शाम के टाइम पीपल के वृक्ष के नीचे शुद्ध सरसों के तेल का दीपक जलाएं तो बहुत जल्दी आप लोगों को अपने जीवन में बदलाव नजर आएगा.

FAQ : राहु के लक्षण और उपाय

राहु कैसा ग्रह है ?

राहुल एक छाया ग्रह है, जो हर राशि में प्रवेश करके उस व्यक्ति के जीवन में अपने अनुसार शुभ और अशुभ फल देता है.

राहु ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में कितना समय लगता है ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और केतु को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में 18 महीने का समय लगता है.

राहु ग्रह किसका मित्र है ?

राहु शनि ग्रह का सबसे प्रिय मित्र है.

निष्कर्ष

तो मित्रों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस आर्टिकल में राहु के लक्षण और उपाय टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है जिसमें हमने आप लोगों को राहु ग्रह के अशुभ होने के लक्षण तथा उनसे बचने के ज्योतिष उपाय की विधिवत जानकारी प्रदान की है.

अगर आप लोगों ने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को राहु ग्रह के लक्षण और उपाय टॉपिक से जुड़ी विशेष जानकारी प्राप्त हो गई होगी.

Leave a Comment