Apna luck kaise banaye ? आदिकाल से ही मनुष्य अपने जीवन में होने वाली विभिन्न घटनाओं के संबंधित चीजों को जानने का उत्सुक Curious रहा है वह हमेशा अपने भाग्य Future के प्रति सजग रहता है मनुष्य जीवन में कुछ न कुछ समस्याएं Problems आए दिन बनी रहती हैं जिनके कारण मनुष्य अशांत रहता है वह अपना जीवन एक बोझ समझने लगता है।
आपको पता है कि आपके जीवन में होने वाली सभी प्रकार की घटनाएं कहीं ना कहीं किस्मत से जुड़ी हुई होती है वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को सभी प्रकार की समस्याएं प्रकृति द्वारा प्राप्त होती हैं आपको यह जानकारी अवश्य है कि इस दुनिया में ईश्वर एक सर्वशक्तिमान है जिसके अधीन सभी प्रकार के देवी देवता ग्रह नक्षत्र होते हैं|
ईश्वर God के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण कोई है तो वह सबसे अधिक प्रकृति है क्योंकि प्रकृति ने रोग शोक घटनाएं सभी को कहीं ना कहीं दिया है इन सभी चीजों से बचने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं जिनसे अपने भाग्य को जागृत किया जा सकता है साथ ही भाग्य में समय और स्थान महत्वपूर्ण Important होता है|
ऐसा माना जाता है कि भाग्य में कर्म महान होता है और कर्म में भाग्य भी जुड़ा होता है अर्थात कर्म और भाग्य एक दूसरे के पूरक हैं यदि आप जो भी कर्म कर रहे हैं वही आपकी भाभी का निर्धारण करेंगे परंतु आपके साथ यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय समस्या है तो आपको कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जिनको अपनाकर अपने भाग्य को बदल सकते हैं।
तंत्र मंत्र यंत्र और ज्योतिष के अनुसार अगर व्यक्ति अपने जीवन में इन उपायों को अपनाता है तो उसके जीवन में हो रही परेशानियां दूर हो जाती हैं |
- 1. 1. अपना भाग्य बनाने के लिए प्रातः काल अपनी हथेली को देखें और यह मंत्र पढ़ें :
- 2. 2. अपना लक बनाने के लिए प्रतिदिन पहली रोटी गाय को रोटी खिलाएं :
- 3. 3. अपना Luck बनाने के लिए चीटियों को प्रतिदिन आटा खिलाएं : Feed flour to ants daily
- 4. 4. अपना लक बनाने के लिए देवताओं को फूल चढ़ाएं तथा पूजा करें : Offer flowers to the deities and worship
- 5. 5. अपना लक बनाने के लिए सुबह घर में झाड़ू प्रतिदिन लगाएं :
- 6. 6. अपना लक बनाने के लिए मछलियों को प्रतिदिन चारा डालें : feed the fish daily
- 7. 7. अपना लक बनाने के लिए प्रातः काल माता पिता के चरण स्पर्श करें :
- 8. 8. अपना लक बनाने के लिए प्रतिदिन पीपल पर जल चढ़ाएं : Offer water to Peepal everyday
- 9. 9. अपना भाग्य बनाने के लिए शाम को घर लौटते समय कुछ ना कुछ जरूर लाएं:
- 10. 10. घर से बाहर जाते समय कुछ ना कुछ पैसे अपने आराध्य पर चढ़ाएं :
- 11. 11. अपना भाग्य चमकाने के लिए सूर्य को प्रतिदिन जल चढ़ाएं : offer water to the sun everyday
- 12. 12.अपना लक बनाने के लिए शनिदेव की पूजा करें :
- 13. 13. अपना लक बनाने के लिए भगवान गणेश की पूजा करें : Worship Lord Ganesha to make your luck :
- 14. 14. मन में नकारात्मक विचार न पनपने दें :
- 15. 15. घर के दरवाजे पर नींबू और मिर्ची लटकाए :
- 16. 16. अपना लक बनाने के लिए घर में टूटे-फूटे सामान ना रखें :
1. अपना भाग्य बनाने के लिए प्रातः काल अपनी हथेली को देखें और यह मंत्र पढ़ें :
व्यक्ति को अपने जीवन में धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए प्रतिदिन सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखें और देखने के बाद अपने चेहरे पर फिराए उसके बाद नीचे दिया गया मंत्र जाप करें क्योंकि हथेलियों के अगले भाग में मां लक्ष्मी बीच में मां सरस्वती और कलाई की ओर विष्णु का स्थान होता है।
कराग्रे वसते लक्ष्मी कर मध्ये सरस्वती ।
कर मूले तू गोविंदा प्रभाते कर दर्शनम् ।।
2. अपना लक बनाने के लिए प्रतिदिन पहली रोटी गाय को रोटी खिलाएं :
व्यक्ति को अपने भाग्य को बदलने के लिए प्रतिदिन घर में बनने वाले भोजन मैं पहली रोटी को घर के किसी सदस्य को नहीं खाना चाहिए बल्कि उसे गाय को खिला देना चाहिए क्योंकि शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि गाय के शरीर में सभी प्रकार के देवी देवता निवास करते हैं जिसके कारण में सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं
- धन और वैभव की वृद्धि के लिए माँ लक्ष्मी जी की पूजा कब,क्यों और कैसे करे ? मंत्र और विधि Lakshmi mantra & worship prowess for wealth
- दुनिया के सबसे नाकारे और बदकिस्मत लड़के की सच्ची कहानी ! The true story of the world’s most Rejected and Unlucky man !
3. अपना Luck बनाने के लिए चीटियों को प्रतिदिन आटा खिलाएं : Feed flour to ants daily
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र कहता है कि व्यक्ति को अपने भाग्य में बदलाव लाने के लिए चींटियों को आटा खिलाएं जिससे उनके सभी काम बन जाते हैं और किस्मत भी बदल जाती है |
4. अपना लक बनाने के लिए देवताओं को फूल चढ़ाएं तथा पूजा करें : Offer flowers to the deities and worship
लगभग सभी घर में अपने-अपने देवी देवता की पूजा ब्लॉक करते हैं ऐसे में घर में स्थापित देवी देवताओं को प्रतिदिन स्नान आदि करके ताजे फूल अर्पित करें इस प्रकार करने से देवी देवता प्रसन्न होकर आपके जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर कर देते हैं और आपका भाग्य चमक उठता है।
5. अपना लक बनाने के लिए सुबह घर में झाड़ू प्रतिदिन लगाएं :
घर में प्रतिदिन सुबह उठकर झाड़ू लगाएं घर की साफ सफाई करना शुभ कार्य होता है जिससे घर का वातावरण भी स्वच्छ रहता है और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती हैं ऐसे में प्रतिदिन झाड़ू लगाना आपके भाग्य का बदलना है क्योंकि गंदगी होने पर घर में विभिन्न प्रकार के रोग जन्म लेते हैं ऐसे में घर की साफ सफाई करना आवश्यक होता है।
6. अपना लक बनाने के लिए मछलियों को प्रतिदिन चारा डालें : feed the fish daily
आपके घर के आसपास या कुछ दूरी पर कोई नदी तालाब झील है और उसमें मछलियां निवास करती हैं तो प्रतिदिन मछलियों को सुबह जाकर आटे की गोलियां बना लें और खिलाएं मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा हो जाती है जिससे व्यक्ति का भाग्य भी बदल जाता है।
7. अपना लक बनाने के लिए प्रातः काल माता पिता के चरण स्पर्श करें :
व्यक्ति को चाहिए कि प्रतिदिन सुबह उठ कर माता पिता तथा गुरु को चरण स्पर्श करें किससे आपके जीवन में आने वाली सभी प्रकार की समस्याएं धीरे धीरे कम हो जाती हैं तथा किसी भी प्रकार की ग्रह दशा में सुधार हो कर परिस्थितियां आपके अनुकूल चलने लगती हैं।
8. अपना लक बनाने के लिए प्रतिदिन पीपल पर जल चढ़ाएं : Offer water to Peepal everyday
व्यक्ति को चाहिए कि प्रतिदिन पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं स्नान आदि करके पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाने से भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी विशेष कृपा से आपको शुभ फल प्राप्त होता है जिसने जीवन की सभी प्रकार की समस्याएं अपने आप ही खत्म हो जाती है।
9. अपना भाग्य बनाने के लिए शाम को घर लौटते समय कुछ ना कुछ जरूर लाएं:
व्यक्ति को अपने भाग्य को मजबूत बनाने के लिए जब भी घर से बाहर जाए और शाम को वापस आए तो कुछ न कुछ साथ में लेकर ही आए भले ही वह एक पीपल के पेड़ का पत्ता ही क्यों ना हो इससे घर में धन समृद्धि बढ़ती है और भाग्य भी आपका साथ देना प्रारंभ कर देता है।
10. घर से बाहर जाते समय कुछ ना कुछ पैसे अपने आराध्य पर चढ़ाएं :
घर से बाहर निकलते समय अपने आराध्य देवी या देवता के पास 1 या ₹2 या जितना हो सके उतने रुपए रखकर ही बाहर जाएं जिस दिन आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी जब शाम को आप वापस घर आते हैं तो उन पैसों को अपनी तिजोरी में रख ले जिससे आपको धन समृद्धि भी होगी और कई सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।
11. अपना भाग्य चमकाने के लिए सूर्य को प्रतिदिन जल चढ़ाएं : offer water to the sun everyday
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का संबंध पिता से माना जाता है अतः अपने भाग्य को चमकाने के लिए प्रतिदिन सूर्य देवता को जल चढ़ाएं ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती है और विभिन्न प्रकार के हृदयरोग भी समाप्त हो जाते हैं परिस्थितियां अनुकूल हो जाती है।
12.अपना लक बनाने के लिए शनिदेव की पूजा करें :
व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की वक्र की दशा चलती है ऐसे में शनि देव को शनिवार के दिन काले तिल तेल का चढ़ावा दें और नीले रंग के फूल को पूजा अर्चना करने के बाद अर्पित करें ऐसा करने से आप अपनी किस्मत को भी चमका आएंगे साथ ही बुरे कार्यों से बच जाएंगे।
13. अपना लक बनाने के लिए भगवान गणेश की पूजा करें : Worship Lord Ganesha to make your luck :
- धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी जी का मंत्र और पूजा कैसे करें ? laxmi prapti mantra
- योग निद्रा के क्या फायदे है ? हार्ट अटैक, अस्थमा, ब्लड प्रेसर, जोड़ो का दर्द जैसी 10 बीमारियों का आसान इलाज !What are the benefits of Yoga Nidra in hindi?
अपनी किस्मत को चमकाने के लिए भगवान गणेश जी की पूजा करें उन्हें प्रतिदिन दूर्वा और शमी के पत्ते चढ़ाकर पूजा करें जिससे आपका भाग्य चमक उठेगा।
14. मन में नकारात्मक विचार न पनपने दें :
ज्योतिषशास्त्र कहता है कि यदि व्यक्ति अपने मन से हतोत्साहित है तो वह जीवन में सफल नहीं हो सकता है अतः अपने मन की नकारात्मक विचारों को हमेशा दूर रखें और आत्मविश्वास के साथ काम करें जिससे आपका भाग्य और स्वास्थ्य दोनों अच्छा बन जाएगा।
15. घर के दरवाजे पर नींबू और मिर्ची लटकाए :
घर के अंदर यह कोई किसी प्रकार की नकारात्मक उर्जा है या बाहर से किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ रहा है तो आप शनिवार के दिन घर के दरवाजे पर नींबू और मिर्ची को लटका दें और शनिवार किसी दिन जब नींबू मिर्ची सूख जाएं तो उसे बदल दें ऐसा करने से भाग्य भी बदलेगा और नकारात्मक शक्तियों का ह्रास हो जाएगा
16. अपना लक बनाने के लिए घर में टूटे-फूटे सामान ना रखें :
अपने भाग्य को बदलने के लिए घर में किसी भी प्रकार के टूटे-फूटे सामान जैसे बंद पड़ी हुई घड़ी टूटा हुआ कांच या अन्य किसी भी प्रकार के बर्तन घर में न रखें इन्हें घर से बाहर कहीं पर फेंक दें क्योंकि इनका असर आपके भाग्य पर और घर परिवार पर पड़ता है