6 मनमोहक और मधुर भगवान के भजन लिखे हुये और वीडियो | bhagwan ka bhajan lyrics and video

भगवान का भजन | bhagwan ka bhajan : हेलो दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से bhagwan ka bhajan के बारे में बताया मैंने आज आपको इस लेख में हमारे हिंदू धर्म के प्रसिद्ध देवता यानी कि गणेश , विष्णु, राम , और भगवान श्री कृष्ण के बारे में बताया और उसके साथ इन पांचों देवताओं के प्रसिद्ध भजन भी दिए हैं.

अगर आप किसी भजन मंडली में बैठते हैं तो वहां पर आप इन पांचों देवताओं के भजन गोगा सकते हैं यद्यपि आप किसी धार्मिक अनुष्ठान के भजन संग्रह में जाते हैं या फिर किसी बर्थडे पार्टी या अन्य जगहों पर महिलाओं के भजन गाए जा रहे हो वहां भी इन पांचों भजनों का उच्चारण किया जा सकता है.

इन पांचों देवताओं के भजन बहुत ही प्रसिद्ध है जिस भी जगह पर आप इन पांचो भजनों का उच्चारण करते हैं वहां सभी लोग आपकी तारीफ करेंगे क्योंकि यह इतने अच्छे भजन हैं कि सबको पसंद आते हैं लेकिन आपको भजन गाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि आप भजन को सुर में सुर मिला कर ही गए.

क्योंकि जब तक भजन सुर में सुर मिला कर नहीं गाया जाता तब तक वह भजन किसी को पसंद नहीं आएगा अगर आप बेसुरे तरीके से भजन को गाते हैं तो आपको लोगों की बातों का सामना करना पड़ेगा इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से bhagwan ka bhajan के बारे में बताया है अगर आप इन पांचों देवताओं के भजन तो किसी भजन मंडली में गाते हैं तो वहां पर सभी लोग आपकी तारीफ करेंगे.

गणेश का भजन | Ganesha ka bhajan

गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहा जाता है किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है गणेश भगवान सभी देवी देवताओं में सबसे सर्वश्रेष्ठ है भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश भगवान की पूजा हर एक शुभ कार्य में की जाती है गणेश भगवान की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि है रिद्धि सिद्धि भगवान विश्वकर्मा की पुत्री हैं गणेश भगवान की पूजा करने से सुख- समृद्धि , बुद्धि और सफलता प्राप्त होती है.

Ganesha

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की सभी बाधाओं को दूर करना चाहता है तो वह गणेश भगवान के सभी नामों का उच्चारण करें और उसके साथ गणेश भजन का पाठ अवश्य करें गणेश भगवान की पूजा करने का शुभ दिन बुधवार का है बुधवार के दिन ही गणेश भगवान की पूजा करना महत्वपूर्ण माना जाता है गणेश भगवान की पूजा में विशेष तौर पर इस मंत्र का उच्चारण किया जाता है :

|| ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा ||

तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥॥

तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥॥

श्लोक-प्रथमे गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,त्रितिये सुमीरु शारदा,
मेरे कारज करो हमेश॥॥

तेरी जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश॥॥

किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किसने दियो उपदेश,
तेर्री जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश॥॥

माता गौरा ने तेनू जनम दियो है,
माता गौरा ने तेनू जनम दियो है,
शिव ने दियो उपदेश,
तेर्री जय हो गणेश तेर्री जय हो गणेश॥॥

कारज पूरण कदहि होवे,
कारज पूरण कदहि होवे,
गणपति पूजो जी हमेश,
तेर्री जय-हो गणेश तेर्री जय हो गणेश॥॥

तेर्री जय-हो गणेश तेर्री जय हो गणेश,
तेर्री जय हो गणेश तेरि जय हो गणेश॥॥

तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरि जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥॥ 

भगवान है कहाँ रे तू लिरिक्स  | Bhagwan Hai Kahan Re Tu Lyrics

है सुना ये पूरी धरती तू चलता है

मेरी भी सुन ले अरज मुझे घर बुलाता है

भगवान है कहाँ रे तू

हे ख़ुदा है कहाँ रे तू

है सुना तू भटके मन को राह दिखाता है

मैं भी खोया हूँ मुझे घर बुलाता है

भगवान है कहाँ रे तू

हे ख़ुदा है कहाँ रे तू

मैं पूजा करूँ या मनाजें पढूं

अर्दासें करूँ दिन रेन

ना तू मंदिर मिले, ना तू गिरजे मिले

[तुझे ढूंढें थके मेरे नैन ]

जो भी रस्में हैं वो सारी मैं निभाता हूँ

इन करोडो की तरह मैं सर झुकता हूँ

भगवान है कहाँ रे तू

हे ख़ुदा है कहाँ रे तू

तेरे नाम कई, तेरे चेहरे कई

तुझे पाने की राहें कई

हर राह चला पर तू ना मिला

[तू क्या चाहे मैं समझा नहीं ]

सोच बिन समझे जतन करता ही जाता हूँ

तेरी ज़िद सर आँखों पर रख के निभाता हूँ

भगवान है कहाँ रे तू

हे ख़ुदा है कहाँ रे तू

है सुना ये पूरी धरती तू चलता है

मेरी भी सुन ले अरज मुझे घर बुलाता है

भगवान है कहाँ रे तू हे ख़ुदा है कहाँ रे तू 

कृष्ण का भजन | Krishna ka bhajan

आज हम आपको कृष्ण भगवान का एक सुंदर सा भजन बताएंगे जो बहुत ही प्रसिद्ध है इस भजन को आज के समय में बहुत ही सुंदर तरीके से गाया और सुना जाता है यह भजन बहुत ही प्रसिद्ध है इसमें भगवान श्री कृष्ण और राधा के बारे में बताया गया है.

krishna

श्री कृष्ण को प्रेम का देवता माना जाता है हमारे हिंदू धर्म में भगवान विष्णु के 8 अवतार हैं कि 8 अवतार में से भगवान श्रीकृष्ण ही है भगवान श्री कृष्ण के कई अलग-अलग नाम जैसे कि – कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से जाना जाता है भगवान श्री कृष्ण का जन्म द्वापर युग में हुआ था भगवान श्री कृष्ण को द्वापर युग का सर्वश्रेष्ठ पुरुष , युगपुरुष , युगा अवतार,स्थान दिया गया था.

भगवान श्री कृष्ण को महर्षि वेदव्यास जी ने श्रीमद भगवत गीता और महाभारत में भी शामिल किया है भगवत गीता कृष्ण और अर्जुन का संवाद है श्रीमद् भागवत गीता और महाभारत के बारे में जानते हैं यह ग्रंथ हमारे पूरे विश्व में ग्रंथ के अनुसार भगवान श्री कृष्ण को एक उपदेश जगत गुरु का सम्मान भी दिया गया भगवान श्री कृष्ण बहुत ही शक्तिशाली भगवान है इनके सभी प्रकार के गाने और कहानियां प्रसिद्ध है.

ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।
बनोगे राधा तो ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।।

बनोगे राधा तो ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।
बनोगे राधा तो ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।।

ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।
ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।।

क्या होती प्रतीक्षा है, क्या पीड़ा होती है ।
कितना जलता है दिल, कब आँखे रोती है ।।

क्या होती प्रतीक्षा है, क्या पीड़ा होती है ।
कितना जलता है दिल, कब आँखे रोती है ।।

बहेंगे आँसू, बहेंगे आँसू, तब ये जानोगे ।
की कैसा प्यार है मेरा, की कैसा प्यार है मेरा ।।

ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।
ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।।

जब कोई सुनेगा ना, तेरे मन के दुखड़े ।
जब ताने सुन सुन के, होंगे दिल के टुकड़े ।।

जब कोई सुनेगा ना, तेरे मन के दुखड़े ।
जब ताने सुन सुन के, होंगे दिल के टुकड़े ।।

सुनोगे ताने तब ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।
सुनोगे ताने तब ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।।

ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।
ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।।

पनघट पे मधुबन में, वो इंतजार करना ।
ऐ श्याम तेरी खातिर, वो घुट घुट के मारना ।।

पनघट पे मधुबन में, वो इंतजार करना ।
ऐ श्याम तेरी खातिर, वो घुट घुट के मारना ।।

करोगे इंतजार जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।
करोगे इंतजार जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।।

ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।
ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।।

क्या जानोगे मोहन, तुम प्रेम की भाषा ।
क्या होती है आशा, क्या होती निराशा ।।

क्या जानोगे मोहन, तुम प्रेम की भाषा ।
क्या होती है आशा, क्या होती निराशा ।।

करोगे प्रेम तो खुद ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।
करोगे प्रेम तो खुद ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।।

ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।
ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।।

अब एक तमन्ना है, अगर फिर से जनम मिले ।
मै श्याम बनु तेरा, तू राधा बन के जिये ।।

अब एक तमन्ना है, अगर फिर से जनम मिले ।
मै श्याम बनु तेरा, तू राधा बन के जिये ।।

बनोगे राधा तो ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।
बनोगे राधा तो ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा ।।

ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।
ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे ओ साँवरे ।।

विष्णु का भजन | Vishnu ka Bhajan

भगवान विष्णु हिंदू धर्म से संबंधित है भगवान विष्णु की पूजा बृहस्पतिवार को की जाती है भगवान विष्णु की संतान कामदेव , कार्तिकेय की पत्नियां आदि संताने है पुराणों के अनुसार ऐसा कहा गया है कि विष्णु परमेश्वर के तीन मुख्य रूप है भगवान विष्णु को त्रिमूर्ति विष्णु और उन्हें जगत का पालनहार कहा गया है भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी है पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा कहा गया है कि तुलसी भी भगवान विष्णु को लक्ष्मी के समान ही मानते हो.

NARAYAN VISHNU BHAGWAN

भगवान विष्णु के कई रूप हैं मत्स्य अवतार, कूर्म अवतार, वराह अवतार, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, परशुराम अवतार, राम अवतार. कृष्ण अवतार, बुद्ध अवतार, कल्कि अवतार। लेकिन आज हम आपको भगवान विष्णु का एक ऐसा प्रिय भजन देने वाले हैं जो बहुत ही सुंदर और सुशील है इस भजन को सुनने से या पढ़ने से मन को शांति मिलती है.

हे विष्णु भगवान,
तुम्हारा ध्यान करें कल्याण,
जगत के तुम हो पालनहार,
करूँ मैं तुमको बारंबार
हे विष्णु भगवान,
तुम्हारा ध्यान करे कल्याण,
जगत के तुम हो पालनहार,
करूँ मैं तुमको बारंबार
नमःस्तुते, नमःस्तुते,
नमःस्तुते, नमःस्तुते।

तुम वेदों में उपदेश बने,
रामायण में संदेश बने,
तुम तीन लोक के स्वामी हो,
अंतर क्या अंतर्यामी हो,
अंतर क्या अंतर्यामी हो,
अंतर क्या अंतर्यामी हो
विनती है तुमसे कि सबका
करना तुम उद्धार,
तुम्हारे दशम दशम अवतार,
करूँ मैं तुमको बारंबार
नमःस्तुते, नमःस्तुते,
नमःस्तुते, नमःस्तुते।

जो झुके तुम्हारे चरणन में,
सुख भर ले अपने जीवन में,
तुम पुण्य दान में रहते हो,
तुम कथा ज्ञान में रहते हो,
तुम से ही हर एक अर्चना,
होती है साकार,
तुम्हारा इस जग पर आभार,
करूँ मैं तुमको बारंबार
नमःस्तुते, नमःस्तुते,
नमःस्तुते, नमःस्तुते।

अमृत मंथन में रुप धरा,
देवों में नव उत्साह भरा,
तुम सृष्टिकार तुम पुण्य देव,
तुम नारायण तुम सत्यमेव,
सुख पावे वह प्राणी जो,
नित करता है सत्कार,
भक्ति की शक्ति का आधार,
करूँ मैं तुमको बारंबार,
नमःस्तुते, नमःस्तुते,
नमःस्तुते, नमःस्तुते।

शिव का भजन | Shiv ka bhajan

हमारे हिंदू धर्म में भगवान शिव का बहुत बड़ा महत्व है भगवान शिव को त्रिदेव के नाम से भी जाना जाता है इन के अनेकों नाम प्रसिद्ध है सनातन धर्म के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव सभी देवी देवताओं में एक है भगवान शिव को सभी देवी देवता महादेव के नाम से पुकारते हैं इन्हें भोलेनाथ ,शंकर ,महेश ,रूद्र ,नीलकंठ ,गंगाधर आदि नामों से जाना जाता है.

शिवजी का चाँद

भोलेनाथ को तांत्रिक साधना में भैरो के नाम से जाना जाता है हमारे हिंदू धर्म के वेदों में भगवान शिव का नाम रूद्र है शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की मूर्ति की पूजा की जाती है भगवान शिव के गले में नाग देवता विराजमान है और उनके हाथों में डमरू त्रिशूल सुशोभित है भोलेनाथ कैलाश पर्वत पर रहते हैं भगवान शिव की पूजा करने से शांति विनाश समय योग ध्यान नित्य दृष्टि के संघारकर्ता और जगपति के नाम से जाने जाते हैं.

भगवान शिव की पूजा में ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप किया जाता है भगवान शिव का जीवन साथी माता पार्वती जिन्हें सती के नाम से जाना जाता है भगवान शंकर की सवारी नंदी है शिव जी की संतान कार्तिकेय , गणेश , अशोक सुंदरी आदि है.

मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स

भोले भोले.. महादेवा..
सबना दा रखवाला ओ शिवजी
डमरूवाला जी डमरू वाला
उपर कैलाश रहंदा भोले नाथजी…

धर्मियो जो तारदे शिवजी
पापिया जो मारदा जी पापिया जो मारदा
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली

ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

महादेव तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाये रे हो महादेवा…
ॐ नमः शिवाय शम्भु

सर से तेरी बेहती गंगा काम मेरा हो जाता चंगा
नाम तेरा जब लेता ता ता ता महादेवा…

मां पियादे घरे ओ गोरा
महला च रहन्दी जी महला च रेहन्दी
विच सम्साना राहंदा भोले नाथ जी

कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा
किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी…
सर पे तेरे ओं गंगा मैया विराजे
मुकुट पे चंदा मामा ओं जी
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

भंग जे पिन्दा ओं शिवजी
धुनी रमान्दा जी धुनी रमान्दा
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली

मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी
भोलेनाथ रे ओं शंकर नाथ रे

गौरा भांग रगड़ के बोली
तेरे साथ है भूतो की टोली
मेरे नाथ रे शम्भू नाथ रे

ओं भोले बाबा जी दर तेरे मै आया जी
झोली खाली लाया जी खाली झोली भरदो जी

कालिया सर्पा वाला मेरा भोले बाबा
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओं जी
ॐ नमः शिवाय शम्भु ॐ नमः शिवाय

राम का भजन | Ram ka bhajan

भगवान राम को श्री रामचंद्र के नाम से जाना जाता है भगवान राम के पिता का नाम महाराजा दशरथ था और उनकी माता का नाम रानी कौशल्या था कौशल्या के सबसे बड़े पुत्र सीता के पति व लक्ष्मण भरत तथा शत्रुघ्न के भाई भगवान श्री राम थे हनुमान भगवान राम के परम भक्त थे भगवान राम ने लंका में जाकर रावण का वध कर दिया था भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम से जाना जाता है.

राम

भगवान श्रीराम का जन्म एक क्षत्रिय सूर्यवंश कुल में हुआ था भगवान श्री राम का जन्म निवास अयोध्या का था भगवान श्री राम की पूजा में भगवान श्री राम के प्रिय मंत्र ॐ श्री रामचंद्राय नमः ॐ राम रामाय नमः राम भगवान का धनुष है भगवान श्री राम के जीवन साथी का नाम सीता माता है भगवान श्री राम के तीन भाई थे और एक बहन थी जिनका नाम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न और शांता था.

भगवान श्री राम की 2 पुत्र थे लव और कुश भगवान श्रीराम ने शास्त्रों में बाल्मीकि रामायण, रामचरित्र मानस विष्णु पुराण भागवत पुराण आदि चीजों का ज्ञान था भगवान श्रीराम का पूजन रामनवमी दीपावली दशहरा के दिन किया जाता है.

मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ||

मेरे राम मेरे घर आ जाना,
शबरी के बेर तुम खा जाना |
मुझे दर्शन अपने भी दिखा जाना
मुझे मुक्ति मिले मेरे कर्मो से ||

मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ||

जब जन्म लू मैं तेरी दासी बनू,
तेरी सेवा करू सन्यासी बनू |
हर जन्म में मैं तेरी पूजा करू,
ना करना विमुख मेरे धर्मो से ||

मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ||

बस इतनी हम पे दया करना,
नाम तेरा भजे मेरा मनवा |
नही दूर कभी हो तेरी सूरत,
प्रभु आन बसों मेरे नैनो में ||

मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ||

भटके जब जीवन की नैया,
प्रभु पार लगाना बन के खवईया |
जब दिखे न कही मुझे उजियारा,
ले लेना मुझे अपने चरणों में ||

मेरे राम इतनी किरपा करना,

FAQ : bhagwan ka bhajan

वास्तव में भगवान कौन है?

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि वास्तव में भगवान हैं क्या वास्तव में भगवान सृष्टि की रचना शक्ति हैं ऐसा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा गया है कि भगवान ब्राह्मण के कण-कण में निवास करते हैं.

भगवान से पहले कौन था?

सबसे पहले देवता भगवान शिव आये थे इसीलिए भगवान शिव को आदि अनंत कहा जाता है.

शिव से बड़ा भगवान कौन है?

भगवान शिव से पहले सर्वप्रथम श्री नारायण भगवान आए थे.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से bhagwan ka bhajan के बारे में बताया इसके अलावा पांच ऐसे प्रसिद्ध देवताओं के भजन दिए हैं जो हमारे हिंदू धर्म के अनुसार बहुत ही प्रसिद्ध है और हर एक धार्मिक जगह पर यह अवश्य ही सुनने को मिलेंगे अगर आपने हमारे लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी और आपको हमारे द्वारा दिए गए भजन अवश्य पसंद आएंगे उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.