मंत्र साधना में सफलता के लिये बिना माला के जाप कैसे करें ? | bina mala ke mantra jaap kaise kare

बिना माला के जाप कैसे करें bina mala ke mantra jaap kaise kare : हेलो दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे बिना माला के जाप कैसे करें क्योंकि शास्त्रों के अनुसार माना गया है ईश्वर को प्रसन्न करने और किसी भी प्रकार के संकट को दूर करने के लिए मंत्रों का जाप इंसान के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है.

बिना माला के जाप कैसे करें Bina mala ke jaap kaise kare

और मंत्र जाप करने के लिए लिए मंत्र संख्या गिनना काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि बिना गिने मंत्रों के जाप को आसुरी जाप कहते हैं जो शुभ फल नहीं देता है इसीलिए जाप करने के लिए माला की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है

ऐसे में अगर आपके पास किसी कारण की वजह से मंत्र जाप करने वाली माला उपलब्ध नहीं है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बिना माला के मंत्र जाप करने के लिए बेहतर तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से बिना माला के आसानी से जाप करके ईश्वर को प्रसन्न किया जा सकता है

क्योंकि उज्जैन के ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा का कहना है यदि मंत्र जाप के लिए किसी भी कारण से माला उपलब्ध ना हो तो एक बहुत ही आसन विधि से निश्चित संख्या में मंत्र जाप किया जाता है जिसे करमाला कहां जाता है इसलिए आज हम आप सभी लोगों को करमाला के माध्यम से मंत्र जाप करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे

बिना माला के जाप कैसे करें ? | Bina mala ke mantra jaap kaise kare ?

chakra-kundali

अगर आपके पास मंत्र जाप करने के लिए माला उपलब्ध नहीं है तो इस दौरान आप करमाला यानी उंगलियों पर मंत्रों की गिनती करके मंत्र जाप कर सकते हैं इसीलिए आइए जानते हैं कि करमाला के माध्यम से किस प्रकार मंत्र जाप किया जाता है

करमाला के अनुसार मंत्र जाप करने का तरीका

  1. इस प्रक्रिया में आपको अपने दाएं हाथ की अनामिका अंगुली यानी कि मिडल फिंगर उंगली के बीच के पुरुओ से होते हुए कनिष्ठ उंगली यानी लिटिल फिंगर के पुरुओ से होती हुई तर्जनी उंगली के फिंगर के मूल तक के 10 पुरुओ को गिन कर मंत्र जाप करें.
  2. अपनी अनामिका अंगुली यानी कि मिडिल फिंगर के बीच के दो पुरुओ को माला समझ कर मंत्रों का जाप करके गिनती को पार करें.
  3. फिर दाएं हाथ अनामिका उंगली के माध्यम से यानी कि मिडिल फिंगर के बीच के पुरुओ से दत्त मंत्र का जाप करते हुए मंत्र जाप की संख्या गिने.
  4. जब आप दाएं हाथ के साथ-साथ बाएं हाथ से मंत्रों के जाप करेंगे तो 10 बार गिनने पर मंत्रों की 100 संख्या पूरी हो जाएगा.
  5. इस तरह से आप आखरी के बचे हुए 8 मंत्र को दाएं हाथ उसी तरह से अनामिका उंगली के माध्यम से मध्य भाग से गिनती शुरू करें और फिर बच्चे हुए शेष 8 मंत्रों का जाप पूरा करें इस प्रकार से आप बिना माला के 108 मंत्र का जाप आसानी से कर सकते हैं.

शास्त्रों के अनुसार जाप करते समय मंत्रों की संख्या कितनी होनी चाहिए ?

शास्त्रों के अनुसार बताया गया है कि जब भी कोई व्यक्ति जाप करने के लिए बढ़ता है तो उसे एक बार में आसन लगाने पर 108 मंत्र बार मंत्र जाप करना आवश्यक होता है

जाप कितने प्रकार का होता है ?

yantra sadhana

जब करने के कई प्रकार बताए गए हैं जिनमें से कर्मयोग, भक्तियोग, ज्ञान योग, राजयोग, इन सबको प्रमुख माना जाता है इसके अलावा जबकि अन्य प्रकार कुछ इस प्रकार के हैं

  1. नित्य जप
  2. नैमित्तिक जप
  3. काम्य जप
  4. निषिद्ध जप
  5. प्रायश्चित जप
  6. अचल जप
  7. चल जप
  8. वाचिक जप
  9. उपांशु जप
  10. भ्रमर जप
  11. मानस जप
  12. अखंड जप
  13. अजपा जप और प्रदक्षिणा जप इत्यादि।

अगर आप हमारे द्वारा बताए गए ऊपर के 4 मंत्र जाप को करते हैं तो आपको इन 14 प्रकार के मंत्र जाप के लाभ प्राप्त हो जाएंगे क्योंकि यह उन्हीं के रूप में.

मंत्र जाप करने के लिए आसन लगाना क्यों जरूरी होता है ?

शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि जब भी कोई पूजा या फिर मंत्र जाप किया जाता है तो हमारे शरीर में एनर्जी का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है ऐसे में अगर आप आसन लगाकर मंत्र का जाप करेंगे तो आपके शरीर में एनर्जी बनी रहेगी.

yantra sadhana

इसी के विपरीत अगर आप किसी प्रकार के मंत्र जाप करने के लिए आसन का प्रयोग नहीं करेंगे तो जमीन के द्वारा आपके एनर्जी अवशोषित कर ली जाती है जिसके माध्यम से आप अपने मंत्र जाप को पूरा नहीं कर पाएंगे इसलिए मंत्र के लिए आसन बेहद आवश्यक होता है.

आसन से जुड़े कुछ नियम

आसन लगाने के कुछ नियम बनाए गए हैं इसलिए आपको आसन लगाने से पहले उन नियमों की जानकारी होना आवश्यक है :

  1. जब भी आप मंत्र जाप करने के लिए आसन का स्थान चुने तो इसके लिए आप एक बात याद रखें कि आप दूसरे व्यक्ति की द्वारा मंत्र जाप की गई जगह पर ना बैठे.
  2. आसन के लिए आप सफेद रंग के चादर का ही इस्तेमाल करें.
  3. पूरे 108 बार मंत्रों का जाप करके ही आसन से उठे बीच में आप आसन को नहीं छोड़ सकते अगर आप आसन को बीच में छोड़ देंगे तो आपको मंत्र जाप करने का कोई लाभ नहीं मिलेगा.
  4. मंत्र जाप करने के बाद आसन से तुरंत ही ना उठ जाए इसके लिए आप आसन को प्रणाम करें और और आसन वाली जगह पर थोड़ा जल अर्पण कर दे.
  5. उसके बाद भी आप सभी देवी देवताओं का ध्यान करें फिर आसन से उठ जाए और फिर आसन के लिए बिछाई गई चादर को सही तरीके से उठाकर स्वच्छ स्थान पर रख दे.

मंत्र जाप करने के फायदे | Mantra jaap ke fayde

अगर कोई व्यक्ति ईश्वर पर पूरी श्रद्धा पूर्वक मंत्र जाप करता है तो इससे उसे कई प्रकार के चमत्कारी फायदे प्राप्त होते हैं जो इस प्रकार से दर्शाया जा सकते हैं

1. देवताओं से जुड़ जाता है संबंध

NARAYAN VISHNU BHAGWAN

वेद पुराणों के अनुसार माना गया है कि अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से नियमित रूप से किसी देवता के प्रति मंत्र जाप करता है तो उसका संबंध सीधा ईश्वर से जुड़ जाता है जिससे उसके अंदर सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है

2. नियमित मंत्र जाप शरीर को सक्रिय करते हैं

कई वैज्ञानिक अध्ययनों के मुताबिक पता चला है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से आसन लगाकर मंत्र जाप करता है तो इससे उसके शरीर में ध्वनि तरंग उत्पन्न होती है जिससे उस व्यक्ति का पूरा शरीर सूक्ष्म शरीर से सक्रिय शरीर में परिवर्तित होता है और शरीर में रक्त संचार भी अच्छे से बना रहता है

3. दुख और मन की निराशा को दूर करें

unblemished mind

वेद पुराणों के अनुसार माना गया है कि जब कोई व्यक्ति किसी संकट या दुख में पड़ जाता है तो ऐसे समय में उसके अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने लगती है अगर ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति सच्चे मन से आसन लगाकर मंत्रों का जाप करता है तो इससे वह उस संकट से छुटकारा पा जाता है और उसके अंदर नकारात्मक ऊर्जा की जगह सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करके संघर्ष से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं

4. बुद्धि का विकास होने लगता है

अगर कोई व्यक्ति नियमित रूप से अपनी राशि के हिसाब से आसन लगाकर मंत्रों का जाप करता है तो उसकी बुद्धि का बहुत तेजी से विकास होता है और फिर उसके अंदर कभी नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं जिससे उसके जीवन में हमेशा सुख शांति बनी रहती है

5. ईश्वर से मिलने की अपेक्षा बढ़ जाती है.

shiva kul devta lord god bhagwan shankar

कई प्रकार के रिसर्च और वेद पुराणों के अनुसार माना गया है कि अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से आसन लगाकर वेद मंत्र का जाप करता है तो इनसे उस व्यक्ति का संबंध सीधा ईश्वर से जुड़ जाता है जिसकी वजह से उस इंसान को कई प्रकार की सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं और फिर उसे मृत्यु के बाद सीधा असर से मिलने की अपेक्षा हो जाती है

FAQ : बिना माला के जाप कैसे करें

मंत्र जाप में आसन का क्या महत्व है ?

कई शास्त्रों के अनुसार माना गया है कि मंत्र जाप करते समय आसन बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि बिना आसन लगाए मंत्र जाप करते समय शरीर में एनर्जी की कमी हो सकती है ऐसे में अगर आप मंत्र जाप लिए आसन लगाते हैं तो आपके शरीर में एनर्जी बनी रहती हैं

मंत्र जाप करने से क्या लाभ होते हैं ?

अगर कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ आसन लगाकर मंत्र जाप करता है तो इससे वह दुख भय क्रोध इन सबसे छुटकारा पा जाता है और उसके जीवन में सुख शांति बनी रहती है तथा उसके अंदर नकारात्मक ऊर्जा से सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने लगती है.

मंत्र जाप की संख्या कितनी होती है ?

वेद और पुराणों के अनुसार एक बार आसन लगाने पर व्यक्ति को 108 बार मंत्र का जाप करना आवश्यक माना गया है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप सभी लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बिना माला के मंत्र जाप कैसे करें इसके बारे में बताया है अगर आपने हमारे आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आपको बिना माला के मंत्र जाप करने के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी तो दोस्त हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी बेहतर लगी होगी और आपको हमारा लेख पसंद आया होगा