दुकान व्यापार बंधन खोलने के उपाय ? व्यापार की बाधा को कैसे दूर करे ? vyapar bandhan mukti upay

Dukan ke bandhan ko kaise khatam kare? दुकान के बंधन खोलने के उपाय क्या होते है? बंधी हुई दुकान के बंधन को कैसे खोलें, इसके पहले और दूसरे भाग में हमने आपको इससे संबंधित कुछ उपाय बताए हैं, आइए अब इससे संबंधित तीसरे भाग में हम आपको कुछ अन्य उपाय और बताते हैं|

वर्तमान के समय में कंपटीशन काफी बढ़ गया है फिर चाहे वह नौकरी हो या फिर बिजनेस हो, हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने के लिए तरह-तरह के उपाय करता है, कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों से जलन छोड़कर अपने दम पर आगे निकलने का प्रयास करते हैं, वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों के बनते हुए कामों को बिगाड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं| Dukan ke bandhan kholne ke upay kya hote hai ?

वर्तमान के समय में जलन एक सामान्य बात हो गई है, हर कोई किसी न किसी से किसी बात पर जलन अवश्य लगता है, और ऐसे में जब आदमी सामने वाले का कुछ नहीं बिगाड़ पाता तब वह तंत्र मंत्र का सहारा लेकर उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है| How to remove shop binding?

मुख्य रूप से आदमी अपने दुश्मन को दो तरह से नुकसान पहुंचाने का काम करता है, पहला यह कि आदमी अपने दुश्मन को शारीरिक नुकसान पहुंचाने का काम करता है और दूसरा आदमी अपने दुश्मन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का काम करता है|

दुकान के बंधन को कैसे ख़तम करे ?

इसके लिए कई बार जब आदमी अपने दुश्मन का कुछ नहीं बिगाड़ पाता तब वह उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचता है और ऐसे में तंत्र मंत्र का सहारा लेकर वह उसके बिजनेस या फिर उसकी नौकरी को बांध देता है और जब सामने वाले व्यक्ति का बिजनेस या फिर नौकरी बंध जाती है तो उसे घाटा होना प्रारंभ हो जाता है और उसका काम सही ढंग से नहीं होता|

कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी आदमी का बिजनेस बहुत अच्छे से चल रहा होता है और अचानक से ही उसे उसके बिजनेस में घाटा होने लगता है जिसके कारण आदमी काफी परेशान हो जाता है और जब तक उसे घाटे का सही कारण पता लगता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है|

परंतु  अगर आप यह जानना चाहते हैं कि बंधी हुई दुकान को कैसे खोलें या फिर बंधे हुए बिजनेस के बंधन को कैसे खोलें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, तो ज्यादा देरी ना करते हुए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं की बधी हुई दुकान को कैसे खोलें

दुकान के बंधन को खोलने के लिए घोड़े की नाल का प्रयोग कैसे करे ? Use of horseshoe to open shop shackles ?

घोड़े की नाल का इस्तेमाल बंधी हुई दुकान को खोलने के लिए किया जा सकता है, सामान्य तौर पर कई लोग कुछ लोहे की कीले लेते हैं और उसे लाकर अपनी दुकान की दीवार के अंदर ठोक देते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि यह सही ढंग से काम नहीं करता है|

इसीलिए आपको सिर्फ घोड़े की नाल का ही इस्तेमाल करना चाहिए, इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको घोड़े की नाल को लेकर आना है और उसे गंगाजल से अच्छी तरह से धो लेना है|

इसके बाद आपको इस घोड़े की नाल को अपनी दुकान में रविवार के दिन किसी भी जगह पर ठोक देना है, इस तरह से कुछ ही दिनों के अंदर आपकी दुकान फिर से पटरी पर आ जाएगी और आपका धंधा अच्छे से चलने लगेगा, इस उपाय का सबसे खास बात यह है कि इसे करने के लिए आपको किसी भी मंत्र को जपने की आवश्यकता नहीं है|

दुकान के बंधन को खोलने के लिए तुलसी का प्रयोग कैसे करे? Use of basil to open shop shackles ?

अगर आपका बिजनेस सही ढंग से नहीं चल रहा है तो यह प्रयोग आप कर सकते हैं, इस प्रयोग को करने के लिए आपको श्यामा तुलसी के आसपास की घास की आवश्यकता पड़ेगी|

उस घास को लाकर आपको सबसे पहले पानी से धोना है और उसके बाद उसे पीले कपड़े के अंदर बांधकर लटका देना है, इस कपड़े को आपको अपनी दुकान के दरवाजे के ऊपर लटकाना है, ऐसा करने से धीरे-धीरे आपको फायदा मिलना चालू हो जाएगा|

‌‌दुकान अच्छे से चलाने के लिए सूत का प्रयोग कैसे करे? Use of yarn to run the shop well ?

अगर आपकी दुकान सही ढंग से नहीं चल रही है तो यह प्रयोग भी आप कर सकते हैं, इसे करने के लिए आपको थोड़ा सा सूत लेना है और उसके बाद आपको इसे केसर के अंदर रंग लेना है और फिर इसे आपको अपनी दुकान के बाहर बांध देना है और रोजाना इसे अगरबत्ती दिखानी है, ऐसा करने से आपकी दुकान सही ढंग से चलने लगेगी|

दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए पीपल के पत्ते का प्रयोग कैसे करे ? Using peepal leaves to increase shop sales ?

पीपल का पत्ता आपकी दुकान के ऊपर आए हुए संकट को हटा सकता है, इस प्रयोग को करने के लिए आपको किसी भी मंगलवार के दिन पीपल के ऐसे 11 पत्ते लेने हैं जिसमें बिल्कुल भी छेद ना हो और उनमें से हर पत्ते के ऊपर आपको चार बार राम नाम लिखना है|

पीपल के पेड़ के शक्तिशाली टोटके

उसके बाद आपको इसे हनुमान जी के किसी भी मंदिर में जाकर हनुमान जी को अर्पण कर देना है,पत्तों पर नाम लिखने के लिए आपको लाल चंदन की स्याही का इस्तेमाल करना है, ऐसा करने के बाद ही कुछ दिनों के अंदर आपका बिजनेस से सही से चलने लगेगा और आपकी आर्थिक उन्नति भी होने लगेगी|

‌‌दुकान में सफलता के लिए काली बिल्ली की जेर का प्रयोग कैसे करे? Using black cat loops for success in the shop ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काली बिल्ली के जेर का इस्तेमाल विभिन्न तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है, अगर आपके पास कोई असली काली बिल्ली है और आपके पास उस काली बिल्ली की जेर है तो आपको उस जेर को अपनी दुकान के अंदर तिजोरी के अंदर रखना चाहिए,ऐसा करने से निश्चित ही आपको फायदा होने लगेगा|

‌‌दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए स्वास्तिक का प्रयोग कैसे करना चाहिए ? Using swastik to increase shop sales ?

यह प्रयोग भी आपकी दुकान के लिए काफी अच्छा रहेगा, इसे करने के लिए किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरूवार के दिन आपको अपनी दुकान के दरवाजे के पास किसी भी जगह को गंगाजल से धोकर साफ करना है और उसके बाद आपको वहां पर हल्दी की स्याही से स्वास्तिक का निशान बनाना है|

इसके बाद आपको उसी स्वास्तिक से थोड़ी दूरी पर चने की दाल और गुड़ का प्रसाद रखना है, आपको यह क्रिया हर गुरुवार के दिन करनी है, ऐसा करने से आपको निश्चित ही फायदा मिलेगा|

दुकान के बंधन को खोलने के लिए शुक्र दंत का प्रयोग कैसे करे ? Use of Venus dental to open shop shackles ?

शूकर दंत का इस्तेमाल भी विभिन्न तांत्रिक क्रियाओं में काफी समय से किया जा रहा है, अगर आपकी दुकान के बंधन को आप खोलना चाहते हैं तो आपको शुक्र दंत को किसी भी आदमी से खरीद कर अपनी दुकान के अंदर लगाना है, ऐसा करने से आपकी दुकान से सभी नेगेटिव एनर्जी बाहर चली जाएंगी और आपका धंधा भी चल पड़ेगा|

Leave a Comment