राशि के मुताबिक गले में सोने की चेन पहनने के फायदे | Gale me sone ki chain pahnne ke fayde

Gale me sone ki chain pahnne ke fayde kya hai ? दोस्तों सोने से बने हुए आभूषण स्त्री और पुरुष दोनों के लिए सम्मान का प्रतीक होते हैं. गहनों से लदी हुई स्त्री की सुंदरता के लिए सोने के आभूषण चार चांद लगा देते हैं। सोने की बने आभूषण पहनने से व्यक्ति को लाभ के साथ-साथ सम्मान भी देते है।

गले में सोने की चेन पहनने के फायदे

सोने से बनी अंगूठी, चैन, कड़ा, हार व अन्य आभूषण जहां हमारी तन की शोभा बढ़ा देते हैं और सम्मान देते हैं. वही कभी-कभी सोने के आभूषण जीवन में कोई घटना भी गठित करते हैं. ऐसे में जब कोई व्यक्ति सोने की चैन पहनता है, तो लक्ष्मी उसके लिए मंगल का कार्य करती हैं.

सोने की चेन गले में क्यों पहनी जाती हैं और इसके क्या फायदे हैं ? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना धारण करने से व्यक्ति के जीवन में अच्छी सेहत और दौलत के साथ शोहरत भी देता है. यदि कोई व्यक्ति गले में सोने की चेन पहनता है, तो उसके जीवन में अनेक फायदे दिखाई देते है, जो एक चमत्कार की तरह होते हैं.

वैसे तो सोना पहनना बुरा नहीं है. परंतु ज्योतिष के अनुसार बहुत से लोगों के लिए सोना पहनना बुरा हो सकता है. इसलिए जब भी आप किसी भी प्रकार का आभूषण धारण करते हैं, तो कुछ न कुछ ज्योतिषीय सलाह होना जरूरी है. क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों में सोना पहनने के कारण घटनाएं घटती हैं.

गले मे सोने की चेन पहनने से क्या फायदे हैं ? | benefits of wearing a gold chain around the neck

जो व्यक्ति सोना पहनने के बहुत शौकीन है. उन लोगों को ज्योतिष विद्या के अनुसार सोना पहनना चाहिए, तो आइए हम जानते हैं कि कैसे लोगों को कब सोना धारण करना चाहिए तथा इसके पीछे क्या-क्या घटनाएं होती है ? राशियों के हिसाब से सोने की चैन धारण करने से लाभ मिलते हैं. आइए जानते हैं कि सोने की चैन धारण करने से किस राशि वाले को क्या लाभ और क्या नुकसान होता है ?

1. मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि वाले ना पहने

ऐसे जातक जिनका लग्न मेष, कर्क, सिंह और धनु है. जातकों के लिए सोने की चैन पहनना अति उत्तम होता है. यदि यह लोग चेन पहनते हैं, तो मान सम्मान बढ़ता है और बड़े लोगों का सहयोग प्राप्त होता है. इन जातकों के लिए तर्जनी अंगुली में अंगूठी पहनना भी लाभदायक है.

sagittarius dhanu rashi

इससे उनको एकाग्रता में वृद्धि होती है और दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. इसके साथ ही संतान प्राप्ति करने के लिए अनामिका उंगली में अंगूठी धारण करना चाहिए. सोलर उर्जा और गर्मी दोनों फायदा करता है. इसलिए पहला विश्व के प्रभाव को दूर कर देता है. सर्दी, जुकाम आदि में भी फायदा देता है.

2. वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ के लोग ना पहने

KANYA VIRGO RASHI

वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ लग्न के लिए सोना पहनना अधिक उत्तम नहीं माना जाता है. तुला और मकर राशि वालों के लिए भी सोना पहनने से अधिक लाभ नहीं मिलता है. गले में सोने की चैन पहनने से इन राशियों के लोगों को अधिक लाभ नहीं प्राप्त होता है. इसलिए यह लोग जब भी धारण करें, तो किसी ज्योतिष से सलाह लें।

3. बृहस्पति का प्रभाव होता है

बृहस्पति ग्रह Jupiter Planet

यदि व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह खराब हो रहा है या फिर किसी प्रकार से उनके अंदर उत्पन्न होने वाले विचार दूषित प्रवृत्ति के हैं, तो वे लोग सोना धारण ना करें. ऐसे लोगों को गले में सोने की चेन पहनने से फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है।

4. क्रोधी वाचाल और व्यग्र लोग गले में चैन ना पहने

motapa obesity pet ki naap

अधिक मोटापा वाले लोग सोने की चैन या अन्य सोने के आभूषण ना पहने। क्रोधी वाचाल व्यग्र लोग यदि सोने की चेन पहनते हैं, तो उसके प्रभाव विपरीत होते हैं। लोहे से संबंधित कार्य करने वाले व्यक्ति के लिए गले में सोने की चैन धारण करने से विपरीत प्रभाव पड़ता है।

5. गर्भवती महिलाएं ना पहने

abortion

गले में सोने की चैन गर्भवती महिलाओं को धारण करने से बचना चाहिए अर्थात गर्भ के दौरान सोने की चैन ना पहने. इसके अलावा वृद्ध महिलाओं को भी सोने की बनी चैन और आभूषण नहीं पहनना चाहिए. बल्कि अंगूठी के रूप में सोना धारण कर सकते हैं।

6. सकारात्मक असर दिखाई देता है

दोस्तों मैं प्रारंभ ही बता चुका हूं कि कैसे लोगों को गले में सोने की चैन धारण करना चाहिए. फिर भी जो लोग सोने को गले में चैन के रूप में धारण करते हैं, उनके ऊपर हमेशा सकारात्मक प्रभाव दिखाई देता है. गले में सोने की चेन पहनने से कभी कोई कार्य सफल नहीं होता है.

धन आने के साथ-साथ शारीरिक समस्याएं भी खत्म हो जाती है. ऐसे में गले में सोने की चैन पहनना एक सकारात्मक पहलू है.

7. हृदय संबंधी प्रभाव के लिए फायदेमंद है

heart dil

गले में सोने की चेन पहनने से मन शांत रहता है और हृदय से संबंधित बीमारियां समाप्त हो जाती है. यदि किसी व्यक्ति को उच्च या निम्न रक्तचाप की समस्या है, तो ऐसे लोगों को गले में सोने की चैन अवश्य धारण करना चाहिए.

8. नींद पर प्रभाव कम होता है

sleep

अक्सर व्यक्ति जो नींद की समस्या से पीड़ित रहते हैं. वह लोग अगर गले में सोने की चेन पहनते हैं, तो सकारात्मक प्रभाव का असर होता है. जिसकी वजह से नींद अच्छी आती है. अतः गले में सोने की चैन पहनना चाहिए।

9. अधिकारिक प्रभाव मिलता है

Respect izzat

अगर कोई व्यक्ति अपने ऑफिस में अपने अधिकारियों का सम्मान नहीं प्राप्त कर पा रहा है, तो ऐसे व्यक्तियों को गले में सोने की चैन धारण करना चाहिए. जिससे व्यक्ति का आधिकारिक सम्मान प्राप्त होता है। यदि कोई व्यक्ति गले में सोने की चैन धारण करता है, तो व्यक्ति उसकी ओर आकर्षित होते हैं और मान सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. ऐसे में गले में सोने की चेन धारण करना चाहिए.

Leave a Comment