जलाभिषेक कैसे करे ? महाशिवरात्रि पूजा सामग्री how to jalabhishek of lord shiva

jalabhishek kaise kare ?  जलाभिषेक कैसे किया जाता है? जलाभिषेक करने के लिए क्या करे ? जलाभिषेक कब करे ?  भगवान शिव का अभिषेक अनेक प्रकार से किया जाता है जल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है | जो हमारे धार्मिक अनुष्ठानो में से एक माना जाता है | महाशिवरात्रि की पूजा कैसे की जाती है ?

जलाभिषेक क्या होता है?, अभिषेक कैसे किया जाता है?, जलाभिषेक कब का है?, अभिषेक में क्या क्या सामग्री लगती है?, jalabhishek 2021, jalabhishek abhiyan, jalabhishek in english, jalabhishek mantra, jalabhishek 2021 sawan, jalabhishek ka samay, jalabhishek ka time, jalabhishek campaign, jalabhishek abhiyan mp, jalabhishek at mahakaleshwar, jalabhishek benefits, jalabhishek date, ,

दुग्ध अभिषेक कैसे किया जाता है ? How to anoint milk ?

दूध से बहुत जल्दी सुबह सुबह भगवान शिव के मंदिरों पर भक्तों जवान और बूढ़ों का तांता लग जाता है । वह सभी पारंपरिक शिवलिंग पूजा करने के लिए जाते हैं। और भगवान से प्रार्थना करते हैं।

भक्त सूर्योदय के समय पवित्र स्थानों पर स्नान करते हैं, जैसे- गंगा, शिव सागर या किसी अन्य पवित्र जल स्रोत में जो शुद्धि के अनुष्ठान है जो सभी हिंदू त्योहारों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पवित्र स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र वस्त्र पहने जाते हैं ।

भक्त शिवलिंग स्नान करने के लिए मंदिर में पानी का बर्तन ले जाते हैं। महिलाओं और पुरुषों दोनों सूर्य,विष्णु और शिव की प्रार्थना करते हैं ।

भक्त शिवलिंग की तीन या सात बार परिक्रमा करते हैं । और फिर शिवलिंग पर पानी या दूध चढ़ाते हैं । शिव पुराण के अनुसार महाशिवरात्रि पूजा में 6 वस्तुओं को अवश्य शामिल करना चाहिए ।

महाशिवरात्रि पूजा की पूजा सामग्री क्या होती है ? What is the worship material for Mahashivratri Puja ?

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग कौन से होते है ? Which are the 12 Jyotirlingas of Lord Shiva ? 

12 ज्योतिर्लिंग की पूजा के लिए भगवान शिव के पवित्र धार्मिक स्थल और केंद्र हैं । वह स्वयंभू के रूप में जाने जाते हैं। 12 स्थानों पर 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं-

भगवान शिव का सोमनाथ मंदिर : Somnath 

भगवन सोमनाथ का मंदिर का शिवलिंग गुजरात के काठियावाड़ में स्थित है ।

भगवान शिव का श्री शैल मंदिर : Shree Shaili 

भगवान शिव का श्री शैल मंदिर मल्लिकार्जुन मद्रास में कृष्णा नदी के किनारे पर्वत पर स्थित है

भगवान शिव का  महाकाल मंदिर : Maha Kall 

भगवान शिव का महाकाल मंदिर उज्जैन के अनंत नगर में स्थापित महाकालेश्वर शिवलिंग जहां शिवजी ने दैत्यों का नाश किया था ।

भगवान शिव का ओंकारेश्वर मंदिर : Aukareshvar 

मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर में नर्मदा तट पर पर्वतराज विंध्य की कठोर तपस्या से खुश होकर वरदान देने हेतु यहां प्रकट हुए थे

भगवान शिव का  नागेश्वर मंदिर : Nageshwar 

भगवन शिव का नागेश्वर मंदिर गुजरात के द्वारका धाम के निकट स्थापित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग है ।

यह भी पढ़े :

भगवान शिव का बैजनाथ धाम : Baijnath Dham 

भगवन shiv का मंदिर बिहार के बैद्यनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग स्थित है।

भगवान शिव का भीमाशंकर मंदिर  : Bhimashankar 

भगवन shiv का भीमाशंकर मंदिर महाराष्ट्र की भीमा नदी के किनारे स्थापित भीमशंकर ज्योतिर्लिंग है ।

भगवान शिव का त्रयंबकेश्वर मंदिर  : Trayambakeshwar 

नासिक से 25 किलोमीटर दूर त्रयंबकेश्वर में स्थापित ज्योतिर्लिंग है।

भगवान शिव का घुश्मेश्वर मंदिर : Ghushmeshwar 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एलोरा गुफा के समीप बेलगांव में स्थापित घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग है ।

भगवान शिव का केदारनाथ मंदिर : Kedarnath 

हिमालय का दुर्गम केदारनाथ ज्योतिर्लिंग हरिद्वार से 150 किलोमीटर दूर है।

भगवान शिव का काशी विश्वनाथ मंदिर : Kashi vishwanath 

भगवन shiv का काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग है।

भगवान शिव का रामेश्वर मंदिर : Rameshwar 

रामेश्वरम त्रिचनापल्ली समुद्र तट पर भगवान श्री राम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग है।

Leave a Comment