शुभ-अशुभ दिन : लोहे का सामान किस दिन खरीदना चाहिए ? | Lohe ka saman kis din kharidna chahiye

लोहे का सामान किस दिन खरीदना चाहिए | Lohe ka saman kis din kharidna chahiye : दोस्तों जब हम अपने घर में लोहे की सामान खरीदने के लिए निकलते हैं तो एक बात मन में आती है कि लोहे का सामान किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं खरीदना चाहिए। हम दिन प्रतिदिन अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कोई न कोई सामान खरीदने बाजार अवश्य जाते हैं. लेकिन जब लोहे के सामान खरीदने की बात आती है, तो एक बार आदमी यह जरुर सोचता है कि लोहे का सामान किस दिन खरीदना चाहिए ?

लोहे का सामान किस दिन खरीदना चाहिए | Lohe ka saman kis din kharidna chahiye

वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि लोहे की सामान खरीदने से पहले समय और दिन का विशेष महत्व होता है क्योंकि कुछ चीजें हमारे जीवन में शुभ और अशुभ का संकेत कर देती हैं। सभी प्रकार की वस्तुएं दिनों के हिसाब से खरीदी जाती हैं तो हमारी किस्मत को बदलने के लिए भी होती हैं. ऐसे में अगर आप लोहे की सामान खरीदने जा रहे हैं तो समय और दिन का ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि यह हमारी किस्मत बदल सकती हैं।

लोहे की धातु को भगवान शनि से जोड़कर देखा जाता है और कहा जाता है कि जिस घर में लोहे की वस्तुएं अधिक होती हैं वे लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा भी करते हैं क्योंकि लोहे के सामान का संबंध शनि के साथ-साथ भगवान विश्वकर्मा से भी संबंधित हैं। इसलिए जब हम लोहे की सामान खरीदते हैं तो हमें दिनों का ख्याल रखना जरूरी है।

लोहे का सामान किस दिन खरीदना चाहिए ? | Lohe ka saman kis din kharidna chahiye ?

सामान्य तौर पर हम लोग लोहे की सामान शनिवार के दिन नहीं खरीदते हैं लेकिन दूसरी तरफ शास्त्र कहते हैं कि यदि कोई वस्तु लोहे की है और उसे शनिवार के दिन खरीदा जाता है तो भगवान शनि की कृपा बनी रहती हैं। परंतु ऐसा माना जाता है कि अगर आप लोहे की सामान शनिवार के दिन खरीदते हैं तो विश्वकर्मा जी की पूजा भी अवश्य करें इससे किसी भी प्रकार का कोई अशुभ फल नहीं मिलता है।

Iron rods

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी लोहे के सामान खरीदने के लिए शुभ समय दिन का होना जरूरी है क्योंकि सभी प्रकार की धातुएं हमारे भविष्य को उज्जवल भी बनाती हैं और नुकसान भी कर देती हैं। जहां एक तरफ लोहे के सामान का संबंध विश्वकर्मा से जोड़ा जाता है वहीं दूसरी तरफ लोहे का संबंध शनिदेव से भी है।

कुछ लोगों का कहना है कि शनिवार के दिन लोहे की सामान खरीदने से भगवान शनि की कृपा बनी रहती है परंतु कुछ शास्त्र यह भी कहते हैं कि शनि देव लोहे से संबंधित होते हैं इसलिए शनिवार को लोहे की सामान नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि शनिवार के दिन लोहा खरीदने से शनिदेव की को दृष्ट का सामना करना पड़ता है।

मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि लोहे की वस्तुओं को यदि शनिवार को खरीदने की वजह दान करें तो आपको लाभ ज्यादा प्राप्त होता है किसी भी प्रकार की वाहन से संबंधित दुर्घटना नहीं होती है। अगर आप भूलवश लोहे के सामान शनिवार को खरीद लेते हैं तो उसे घर ना लाएं बल्कि कहीं रख दें और दूसरे दिन लेकर आएं साथ ही घर में लोहे के सामान लाने के बाद भगवान विश्वकर्मा की पूजा अवश्य करें।

लोहे का सामान खरीदने पर किस दिन क्या प्रभाव पड़ता है ?

1. सोमवार के दिन लोहे के सामान खरीदने

mata parvati

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोहे के सामान सोमवार को खरीदना शुभ रहता है परंतु सोमवार के दिन अन्य कुछ वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए जैसे अनाज किताब, एक्वेरियम,खेल से जुड़ी चीजें, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स आदि। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उपरोक्त सभी वस्तुएं सोमवार के दिन खरीदने से अशुभ प्रभाव दिखाई देता है.

सोमवार का दिन भगवान शिव के लिए होता है इसलिए सोमवार के दिन सफेद रंग की वस्तुएं खरीदना ज्यादा शुभ होता है जैसे चावल सफेद कपड़ा तथा अन्य सफेद चीजें जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा लाभ देते हैं।

2. मंगलवार के दिन कौन से सामान खरीदने

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान के लिए बहुत शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन लाल रंग की वस्तुएं खरीदना अत्यंत शुभ होता है। यह दिन हनुमान जी के साथ साथ मंगल ग्रह से भी संबंधित होता है इसलिए इस दिन अधिकांश लाल वस्तुएं खरीदना अधिक शुभ माना गया है।

3. बुधवार के दिन कौन सी सामान खरीदना चाहिए

Ganesha

बुधवार का दिन बुध ग्रह और गणेश जी के लिए समर्पित है इसलिए इस दिन पढ़ाई–लिखाई से संबंधित चीजों, खेल का सामान, घर की सजावट का समान, हरी सब्जी आदि सामान खरीदना ज्यादा शुभ माना जाता है।

4. बृहस्पतिवार को कौन से सामान खरीदना चाहिए

बृहस्पतिवार या गुरुवार देवताओं के गुरु बृहस्पति देव से संबंध रखता है इसलिए इस दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना ज्यादा शुभ माना जाता है और इस दिन धारदार वस्तुएं जैसे चाकू आज नहीं खरीदना चाहिए।

5. शुक्रवार के दिन कौन सी सामान खरीदना चाहिए

शुक्रवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए Shukrawar ke din kya nahi karna chahiye

शुक्रवार का दिन माता भगवती और शुक्र ग्रह से संबंधित होता है इसलिए इस दिन 7 सिंगार के सामान खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है तथा इस दिन किसी भी प्रकार का पूजा पाठ का सामान लोहे का सामान गाड़ी या अन्य कोई वाहन जैसी चीजें नहीं खरीदना चाहिए।

सोने का सामान किस दिन नहीं खरीदना चाहिए ? | Sone ka saman kis din nahi kharidna chahiye ?

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार सोने का सामान आभूषण आदि शनिवार के दिन कभी नहीं खरीदना चाहिए ज्योतिष शास्त्र कहता है कि शनिवार के दिन सोने के सामान खरीदने से घर में कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं। कहा जाता है कि सोना सूर्य से संबंधित होता है और शनि से संबंधित होता है और सूर्य व शनि देव एक दूसरे के विपरीत सत्र भाव रखते हैं. ऐसे में यदि आप सोमवार के दिन सोना खरीदते हैं, तो आपके ऊपर इसका बुरा प्रभाव दिखाई देगा।

अधिकांश लोग शादी विवाह जैसे मौके पर सोने की सामान गिफ्ट आदि देने के लिए खरीदते हैं परंतु खरीदते समय समय दिन और मुहूर्त का ध्यान नहीं देते हैं सोने चांदी के सामान अगर आप को खरीदना है तो धनतेरस अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिन होते हैं। सोने से संबंधित किसी भी प्रकार की सामान खरीदने के लिए रविवार और गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। रविवार और गुरुवार को सोना खरीदने से भगवान सूर्य और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती हैं. जिससे हर चीज में लाभ मिलता है और सुख समृद्धि व वृद्धि होती है।

निष्कर्ष

दोस्तों हमारे घर में खरीदारी दिन प्रतिदिन होती है ऐसे में कुछ वस्तुओं को दिन और तारीख शुभ मुहूर्त में खरीदना ज्यादा शुभ होता है जब भी हम कोई सामान खरीदने जाए तो इस संबंध में हमें यह ध्यान देना जरूरी है कि जिस दिन हम सामान खरीदे हैं वह दिन सामान खरीदने के लिए उचित है या नहीं है क्योंकि बहुत सारी सामने अन दिनों के हिसाब से खरीदने से हमें लाभ देती हैं अगर हम उन पर ध्यान नहीं देते हैं तो शुभ की जगह अशुभ परिणाम मिलते हैं। इसीलिए हम अगर लोहे का सामान खरीदने जाते हैं तो यह ध्यान देना जरूरी है कि लोहे का सामान किस दिन खरीदना चाहिए?

Leave a Comment