नमक से नजर कैसे उतारे : नमक से तुरंत नजर उतारने का आसान और पुराना तरीका | Namak se nazar kaise utare

Namak se nazar kaise utare ? नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Namak se nazar kaise utare के बारे में बताएंगे, आजकल सभी लोगों को नजर तो बहुत जल्दी लग जाती है और बहुत से लोग नजर मिर्ची से भी उतारते हैं.

लेकिन सभी लोगों को नमक से नजर उतारने के बारे में नहीं पता होता है. यदि आपको या किसी छोटे बच्चे को नजर लग गई है, तो आप इसके लिए एक चुटकी नमक को पानी के साथ 7 बार उतारे और उसके बाद उस पानी को बहते हुए पानी में बहा दें या नल खोल कर उस पानी को बहा दे.

 नमक से नजर कैसे उतारे, नमक से नजर कैसे उतारे जाती है, अपनी नजर कैसे उतारे, namak aur rai se nazar kaise utare, ghar ki nazar utarne ka tarika

फिर उसके बाद आपके बच्चे या आपको नजर लगी है, तो वह नजर दोष उतर जाएगा, साथ ही नमक का प्रयोग हम सभी लोग आजकल सभी में करने लगे हैं. जैसे खाने में प्रयोग, सब्जी बनाने में उपयोग आदि जैसी चीजों में प्रयोग करते हैं, साथ ही नमक का प्रयोग अब नजर उतारने के लिए भी किया जाता है और नमक का वास्तु शास्त्र में बहुत बड़ा महत्व है और माना जाता है कि नमक के उपाय घर में सुख और समृद्धि लाते हैं.

लेकिन सभी लोगों को नमक से नजर उतारने के बारे में नहीं पता होता है. जिसकी वजह से वह लोग अख्तर यही पूछते रहते हैं कि Namak se nazar kaise utare, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नमक से नजर उतारने के बारे में बताएंगे.

लेकिन इसके लिए आपको मेरा आर्टिकल पूरा अंदर तक पढ़ना होगा. आइए ज्यादा देर करते ना हुए हम अपने मुद्दे पर आते हैं और जानते हैं कि Namak se nazar kaise utarte हैं ?

नजर लगने के लक्षण क्या-क्या होते हैं ?

नजर लगने के लक्षण निम्न प्रकार के होते हैं जिसका विवरण मैं आपको नीचे क्रम के अनुसार बताऊंगा, जो इस प्रकार है :

drinking tea

  1. जब किसी बच्चे को नजर लग जाती है, तो वह बिना किसी कारण के रोने लगता है और वह चुप कराने पर भी चुप नहीं होता है, तो ऐसे में उसे नजर लग जाती है.
  2. जब नजर लगती है. तब हमें यह लगता है कि सब कुछ गलत हो रहा है और कभी-कभी तो यह हो जाता है कि शादीशुदा लोगों के बीच अविश्वास की दीवार खड़ी हो जाती है.
  3. नजर लगने पर हमें पेट दर्द और शारीरिक समस्याएं हो जाती हैं और कभी-कभी हम चलते हैं, तो गिर जाते हैं.
  4. अगर कोई व्यक्ति या बच्चा भोजन नहीं करता है और वह हमेशा से चिड़ा और सुस्त रहता है, तो यह लक्षण नजर होने के हो सकते हैं.
  5. अगर आप किसी भी काम को मन लगाकर कर रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी आप को सफलता मिल रही है. यह कारण भी नजर लगने के हो सकते हैं.
  6. जब किसी को नजर लगती है, तो वह घर के बच्चे आपस में ही लड़ने झगड़ने लगते हैं.
  7. अगर रात होने से पहले पहले आप अपने आप को बीमार सा महसूस करने लगे, तो यह भी बुरी नजर या नजर दोष के लक्षण होते हैं.

नजर लगने का कारण क्या होता है ?

जब हमारे घर में या जीवन में सकारात्मक ऊर्जा होती है. उसके बाद किसी की सोच और स्वभाव की वजह से हमारे ऊपर नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होने लगती है और यही ही नजर लगने का मुख्य कारण होता है, साथ ही हमें नजर लगने पर हमारी सोच और स्वास्थ्य पर कुछ क्षण के लिए रुकावट हो जाती है.

weakness man

लेकिन यह रुकावट काफी तेज होती है. जिसकी वजह से यह बिना किसी कारण के सबकुछ रोक देती है। कभी-कभी नजर आपको आपकी ही लग जाती है. जब आप बार-बार दर्पण देखते हैं या अपने मन में अच्छे बुरे विचार लाते हैं, तो आपको ईर्ष्या होने लगती है.

जिसकी वजह से आपको नजर लग जाती है. जब आप किसी भी काम को मन लगाकर करते हैं और सफलता प्राप्त करने लगते हैं. तब दूसरों लोग ईर्ष्या करने लगते हैं. जिसकी वजह से उन लोगों की नजर लग जाती है।

नजर लगने की पहचान क्या है ? 

नजर लगने की असली पहचान तो अभी तक कोई परख नहीं पाया है. लेकिन फिलहाल हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आपको नजर लगती है, तो आपके निचले हिस्से की पलक फूल जाती है और यह सिर्फ कोई पारखी ही इसको पहचान सकता है.

नमक से नजर कैसे उतारे ? 

जैसा कि आप तो जानते ही हैं कि नमक का प्रयोग वास्तु शास्त्र में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. यदि किसी भी व्यक्ति को बुरी नजर या नजर दोष लग गया है, तो आप एक चुटकी नमक लेकर उस व्यक्ति के सिर से लेकर पैर तक घुमा लेना है.

फिर उसके बाद उस नमक को बहते हुए पानी में बहा देना है, या तो आप नल खोल कर नमक को बहा सकते हैं और माना जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष या बुरी नजर दूर हो जाती है, साथ ही एक शीशे के प्याले में नमक रखकर स्नान घर या शौचालय में रखें.

najar kya hai aur najar kyu lag jati hai bacche ki najar kaese utare najar utarne ke tarike how to override on evid eye in hindi

इससे वास्तु शास्त्र दूर हो जाता है. माना जाता है कि नमक और शीशा दोनों ही राहु के वस्तु हैं. साथ ही शीशा और नमक यह दोनों राहु ग्रह से जुड़े हुए हैं और जो नकारात्मक ऊर्जा को उत्पन्न होने से रोकते हैं, साथ ही राहु कीट कीटाणुओं और नकारात्मक ऊर्जा का कारक माना गया है.

नमक के प्रयोग से होने वाला और मिलता-जुलता वास्तु उपाय मौजूद है. यदि आपको अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने का आभास हो रहा हो या किसी भी चिंता की वजह से परेशान हो रहे हो, तो इसके लिए आप एक शीशे के बर्तन में नमक डालकर उसे किसी कोने में रख दें. उसके बाद आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी.

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

Leave a Comment