12 राशि के अनुसार धन प्राप्ति के 12 आसान उपाय और धन प्राप्ति विधि | Rashi ke anusar dhan prapti vidhi

राशि के अनुसार धन प्राप्ति | Rashi ke anusar dhan prapti : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं आप लोगों को इस लेख के माध्यम से राशि के अनुसार धन प्राप्ति के उपाय से संबंधित जानकारी प्रदान करूंगी जिसमें मैं राशि चक्र की 12 राशियों को उनके राशि और हर राशि के प्रमुख स्वामी के अनुसार धन प्राप्ति के प्रभावशाली उपाय की विधिवत जानकारी बताएंगे.

राशि के अनुसार धन प्राप्ति | Rashi ke anusar dhan prapti

क्योंकि ज्योतिष शास्त्र का कहना है अगर कोई भी जातक या जातिका अपनी राशि और राशि के प्रमुख देवता को ध्यान में रखते हुए किसी भी कार्य की शुरुआत करते हैं तो उन लोगों को उस कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होती है.

क्योंकि राशि कुंडली के माध्यम से ही बनती है और कुंडली व्यक्ति का जन्म दिन, जन्म समय, जन्म स्थान, जन्म के समय लगने वाला लग्न, नक्षत्र, आदि को देखकर तैयार की जाती है इसलिए कुंडली में कोई भी चीज असत्य नहीं लिखी होती है.

इसलिए ज्योतिष शास्त्र का ऐसा मानना है अगर तमाम मेहनत करने के बावजूद भी व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं तो इसका यही कारण होता है कि आपकी कुंडली में आपके राशि का ग्रह कमजोर हो गया है या फिर वह आपके शत्रु पक्ष में प्रवेश कर चुका है.

जिसकी वजह से आपकी राशि का ग्रह आपके जीवन पर अशुभ प्रभाव डाल रहा है ऐसे में ज्योतिष शास्त्र का कहना है इस दौरान व्यक्ति को आर्थिक समस्या ,शारीरिक पीड़ा, व्यापार में घाटा, घर में लड़ाई झगड़ा, वैवाहिक संबंध में खुशहाली ना रह जाना, ऐसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

और यह समस्या तब तक बनी रहती है जब तक हम अपने राशि के ग्रह को प्रसन्न करने के ज्योतिष उपाय नहीं अपनाते हैं इसीलिए हम यहां पर 12 राशियों के लिए उनकी राशि और ग्रह के हिसाब से धन प्राप्ति के विधिवत उपाय की जानकारी प्रदान करेंगे.

जिन्हें अपनाने से घर में आर्थिक स्थिति बेहतर बनने के साथ-साथ परिवार में खुशहाली बनी रहती है. ऐसे में अगर आप लोग इन उपायों की जानकारी विधिवत रूप से प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया करके इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.

राशि के अनुसार धन प्राप्ति | Rashi ke anusar dhan prapti

यहां पर हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताए गए कुछ उपाय की जानकारी एक क्रम वाइज से हर एक राशि और उस राशि के प्रमुख देवता को ध्यान में रखते हुए धन प्राप्ति के उपाय की जानकारी बताने जा रहे हैं.

इसलिए आप लोग इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें. ज्योतिषशास्त्र में हर राशि के लिए धन प्राप्ति के अलग-अलग प्रकार के उपाय बताए गए हैं, जो हम इस लेख में राशिचक्र के हिसाब से बता रहे हैं, जैसे :

1. मेष राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के प्रमुख देवता मंगल ग्रह को माना गया है. इसीलिए मेष राशि के जातक जातिका को धन प्राप्ति के लिए मंगलवार के दिन बजरंगबली का व्रत रखना चाहिए .

बजरग बली का व्रत रखने की सम्पूर्ण विधि

अब हम यहां पर इस व्रत को करने की संपूर्ण विधि एक क्रम वाइज से बताएंगे मंगल ग्रह का संबंध भी हनुमानजी से होता है तो इस वजह से भी मंगलवार को हनुमानजी की पूजा की जाती है जैसे :

Hanuman

1. मगलवार को सुबह सूर्योदय से पहले उठ कर घर की अच्छे से साफ सफाई करें.

2. घर की साफ सफाई करने के पश्चात लाल वस्त्र धारण करें.

3. उसके पश्चात घर के ईशान कोण में यानी कि दक्षिण दिशा में आप बजरंग बली बाबा की चौकी सजाए और फिर उस चौकी पर बजरंग बली बाबा की कोई फोटो या फिर प्रतिमा स्थापित करें.

4. हनुमान जी राम भगवान के परम भक्त थे इसीलिए उनकी मूर्ति के साथ-साथ राम और माता सीता की मूर्ति की भी स्थापना करें.

5. बजरंगबली और राम भगवान की मूर्ति स्थापना के पश्चात आप पूजा की सभी सामग्री इकट्ठा कर ले जैसे, धूपबत्ती, अगरबत्ती, लाल कलर के पुष्प, लाल सिंदूर, लाल चोला, और भोग लगाने के लिए लड्डू , और चमेली का तेल आदि.

6. सामग्री को इकट्ठा करने के पश्चात आप बजरंग बली की प्रतिमा के सामने लाल पुष्प चढ़ाएं और उनके मस्तिष्क पर लाल सिंदूर का तिलक लगाएं साथ में लाल चोला भी अर्पित करें.

7. इतना सब कुछ करने के बाद आप बजरंगबली की प्रतिमा के सामने चमेली के तेल से दीपक जलाएं साथ में अगरबत्ती और धूपबत्ती भी सुलागा दे.

8. उसके बाद अपने हाथों में पवित्र गंगाजल लेकर व्रत को पूर्ण रूप से सफल बनाने का संकल्प लें और बजरंगबली से प्रार्थना करें ईश्वर आप हमें इतनी क्षमता और सकारात्मक शक्तियां प्रदान करो कि मैं इस व्रत को बिना किसी रूकावट के पूर्ण कर सकूं.

9. उसके पश्चात आप आरती की थाल सजाकर हनुमान जी की आरती करें.

10. आरती करने के पश्चात आप बजरंगबली के समक्ष लड्डू या फिर गुड़ और चने का भोग लगा सकते हैं.

11. भोग लगाते समय आप बजरंगबली से अपने शब्दों में भोजन को ग्रहण करने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं.

12. बजरंगबली को भोग लगाने के पश्चात आप उनकी प्रतिमा के सामने आसन लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें .

13. इस तरह से इस दिन आप सारा दिन व्रत रखें इस दिन आप भोजन ना करें और शाम को सूर्य अस्त होने से पहले बजरंगबली की प्रतिमा के सामने दीपक जला दें और शाम को जमीन पर यह लकड़ी के तखत पर सोए.

14. अगली सुबह उठकर आप स्नान आदि से निवृत होकर बजरंगबली की विधिवत रूप से पूजा करें और फिर इनके नाम से अपने आसपास के लोगों में प्रसाद बांटे और फिर अपना व्रत तोड़े.

इस तरह से मेष राशि वाले 21 मंगलवार इस व्रत को करें तो आपके घर की आर्थिक स्थिति पूर्ण रूप से मजबूत हो जाएगी इसी के साथ में बल बुद्धि ज्ञान आदि में बढ़ोतरी होगी.

2. वृषभ राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

वृषभ राशि के प्रमुख स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है इसीलिए इस राशि के जातक जातिका को धन प्राप्ति के लिए माता दुर्गा की विधिवत पूजा करना शुभ बताया गया है.

मां दुर्गा पूजन की विधि

Durga

1. मां दुर्गा को सप्ताह के सातों दिन में से शुक्रवार का दिन समर्पित है इसीलिए शुक्रवार के दिन माता रानी की कृपा प्राप्त करने के लिए आप सूर्योदय से पहले उठकर घर की अच्छे से साफ सफाई करने के पश्चात स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

2. उसके पश्चात लकड़ी के एक चोकोल पटरे को पानी से धोकर उसे साफ कर ले.

3.फिर इस पटरे को आप अपने घर की उत्तर दिशा (ईशान कोण) की तरफ स्थापित करें.

4. अब इस पटरे पर आप एक लाल कपड़ा बिछाकर इसके ऊपर माता दुर्गा के कोई फोटो या प्रतिमा स्थापित करें.

6. माता की मूर्ति स्थापित करने के पश्चात आप कलश को अच्छे से सजाकर कलश पर मौली बांधकर उसके अंदर साफ गंगाजल भर के माता रानी की प्रतिमा के सामने स्थापित करें.

7. उसके बाद माता रानी के मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करे.

8. मां की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात आप माता रानी को फूल फल मिठाई आदि अर्पित करें.

9. इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात आप माता रानी की फोटो या प्रतिमा के सामने धूप बत्ती जला कर पूजा को प्रारंभ करें.

10. पूजा के दौरान आप माता रानी को सोलह सिंगार अर्पित करें जिसमे खास करके एक लाल रंग की चुनरी, सिंदूर, इत्र, बिंदी, लाल चूड़ियां, मेहंदी, काजल, लिपस्टिक, कंघा, नेल पेंट और बाकी श्रृंगार की सामग्री होना बेहद अनिवार्य होता है माता रानी को श्रृंगार अर्पित करने के बाद माता रानी की आरती करें, आरती के दौरान आप 1 थाल में देसी घी से दीपक, जलाएं साथ में कपूर को जलाकर आरती प्रारंभ करें.

11. आरती करने के पश्चात आरती का धुआं घर के चारों तरफ फैला दें ताकि घर में विद्यमान नकारात्मक शक्तियां घर से बाहर निकल जाए
उसके पश्चात घर के सभी सदस्य को आरती करा दें.

12. आरती करने के पश्चात आप आरती को माता रानी की प्रतिमा के सामने स्थापित कर दें.

13. आरती करने के पश्चात आप माता रानी को खीर पुरी हलवा काले चने और नारियल का भोग लगाएं, भोग लगाते समय इस मंत्र का मन ही मन जाप करें.

माता रानी को भोग लगाने का मंत्र

ओम देवी महागौर्यै नमः॥

भोग लगाने के बाद आप माता रानी से अपने शब्दों में कहें हे, माता रानी हमारे पास जो कुछ भी है वह सब कुछ आप का दिया हुआ ही है इसीलिए मैं भोग के रूप में आपको आपका दिया हुआ ही आपको भोग लगा रहा हूं हमारे भोग स्वीकार करें.

14. इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात माता दुर्गा की पूजा विधि वत रूप से पूर्ण हो जाती है.

15. पूजा के अंत में आप मां के चरणों में अपना शीश झुका कर माता रानी से अपने शब्दों में अपना कष्ट बयां करें तथा माता रानी से अपनी समस्त मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें इस तरह से माता रानी आपसे प्रसन्न होंगी और आपके जीवन में अपनी कृपा दृष्टि अवश्य डालेगी.

राशि वृषभ राशि वालों को हर शुक्रवार मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना घर की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए लाभदायक साबित होता है.

3. मिथुन राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

मिथुन राशि के प्रमुख स्वामी बुध ग्रह को माना गया है. इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में इस राशि के जातक जातिका को गणेश भगवान की पूजा अर्चना के साथ साथ-साथ इनके मंत्रों का एक शांत वातावरण में बैठकर उच्चारण करने से समस्त बाधाएं दूर हो जाते हैं.

गणेश की पूजन विधि

Ganesha

1. बुधवार के दिन घर की अच्छे से साफ सफाई करने के पश्चात स्नान आदि से निवृत होने के बाद कपड़े धारण करें.

2. उसके बाद घर के उत्तर दिशा की तरफ गणेश भगवान की चौकी सजा कर गणेश भगवान को दूध से नहलाने के पश्चात साफ पानी से नहला कर इनके शरीर को साफ कपड़े से पोंछ कर इन्हें साफ कपड़े पहना कर इन्हें इनकी चौकी पर स्थापित कर दें.

3. मूर्ति स्थापना के पश्चात आप गणेश भगवान को फल, फूल, मोदक के लड्डू, दूध दूब, पके हुए केले आदि सामग्री अर्पित करें .

4. इतनी सामग्री अर्पित करने के पश्चात आप गणेश भगवान की प्रतिमा के समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं.

5. उसके पश्चात आरती की थाली सजा कर गणेश जी की आरती करें .

6. आरती करने के पश्चात आप गणेश चालीसा का पाठ स्वयं करें या फिर किसी पंडित को बुलवाकर गणेश चालीसा या फिर गणेश कथा अवश्य सुने.

7. गणेश चालीसा करने के पश्चात आप गणेश भगवान की प्रतिमा के समक्ष आसन लगाकर गणेश के इन दोनों मंत्रों में से एक मंत्र का 180 बार उच्चारण करें.

गणेश जाप मंत्र।।

ओम गं गणपतये नमः मंत्र का जाप ।।

8. मंत्र जाप करने के पश्चात आप सारा दिन गणेश भगवान के भजन कीर्तन करें और शाम को सोने से पहले गणेश भगवान की प्रतिमा के सामने देसी घी का दीपक जलाएं और उसी समय आप गणेश के चरणों में अपना शीश झुकाकर अपने समस्त दुखों को गणेश भगवान से अपने शब्दों में बताएं और आपकी जो भी मनोकामना हो उस मनोकामना की पूर्ति करने के लिए भगवान से प्रार्थना करें उसके बाद लोगों में इनके नाम का प्रसाद बांटे उसके पश्चात आप भी उस प्रसाद को ग्रहण करें.

9. इस तरह से आप लगातार हर बुधवार गणेश भगवान की पूजा करने के साथ-साथ इनके मंत्र का उच्चारण करने से धन की प्राप्ति होती है.

4. कर्क राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

कर्क राशि की प्रमुख स्वामी चंद्रमा को माना गया है इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में कर्क राशि के जातक जातिका को धन प्राप्ति के लिए प्रतिदिन सूर्यदेव को तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें शक्कर और लाल पुष्प डालकर अर्पित करें तो कुछ दिनों में ही आपके घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और परिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी.

घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के साथ-साथ आप लोग अपने स्वास्थ्य को हमेशा के लिए स्वस्थ रखना चाहते हैं तो सूर्य देव को जल अर्पित करने के साथ-साथ पीपल के वृक्ष के पास में पंचमुखी दीपक प्रज्वलित करें ऐसा करने से आपके घर में सभी सदस्य स्वस्थ रहेंगे.

5. सिंह राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

सिंह राशि के प्रमुख देवता सूर्य ग्रह को माना गया है इसीलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातक जातिका को धन प्राप्ति के लिए सूर्य देव को प्रातः काल स्नान करने के पश्चात जल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अर्पित करना चाहिए साथ में जल अर्पित करते समय सूर्य देव के 12 नामों का स्मरण करना चाहिए.

singh leo rashi

ऐसा करने से बहुत जल्दी सिंह राशि वालों को धन कमाने के नए रास्ते नजर आने लगते हैं और कमाया हुआ धन घर में आसानी से टिकने लगता है. इस उपाय के साथ साथ आप नियमित रूप से काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलाए तो आपके घर में कभी भी आर्थिक तंगी की समस्या नहीं आएगी.

6. कन्या राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

कन्या राशि के प्रमुख देवता बुध ग्रह को माना गया है इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में कन्या राशि के जातक जातक को धन प्राप्ति करने के लिए प्रतिदिन माता लक्ष्मी के मंदिर में दो कमल के पुष्प अर्पित करना चाहिए कन्या राशि वालों को धन प्राप्ति होती है.

इसी के साथ में कन्या राशि के इष्ट देव शंकर भगवान है ऐसे में ज्योतिष शास्त्र ने इन लोगों को धन प्राप्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य को हमेशा के लिए स्वस्थ रखने के लिए माता पार्वती और भोलेनाथ की नियमित रूप से पूजा करना शुभ बताया है.

7. तुला राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

तुला राशि का प्रमुख देवता शुक्र ग्रह को माना गया है इसलिए ज्योतिष शास्त्र में तुला राशि शुक्र पुष्प नक्षत्र का इंतजार करना चाहिए जब यह दिन आ जाए तो उस दिन आप माता लक्ष्मी के मंदिर स्नान आदि से निवृत होकर जाएं.

libra tula rashi

उसके पश्चात माता लक्ष्मी के चरणों में पांच नारियल में अर्पित कर उस नारियल को प्रसाद के रूप में मंदिर के आसपास के लोगों को बांटे और एक नारियल बिना फोड़े बहते हुए पानी में विसर्जित करें साथ में अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करें ऐसा करने से तुला राशि के जातक जातिका को धन प्राप्ति के नए मार्ग नजर आने लगते हैं.

8. वृश्चिक राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

वृश्चिक राशि के प्रमुख देवता मंगल ग्रह को माना गया है इसीलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के जातक जातक को धन प्राप्ति के लिए पीले चंदन में केसर मिलाकर घर के समस्त व्यक्ति को तिलक लगाएं साथ में बजरंगबली की पूजा अर्चना करें तो बहुत जल्दी आपकी कुंडली में मंगल ग्रह और उच्च भाव में प्रवेश करके आपके जीवन में समस्त कष्टों का निवारण करेंगा.

इसी के साथ में ज्योतिष शास्त्र का कहना है मंगल ग्रह का संबंध बजरंगबली से है और बजरंगबली का एक रूप बंदर का माना गया है इसीलिए मंगलवार के दिन वृश्चिक राशि वालों धन प्राप्ति के लिए बंदरों को गुड़ और चने खिलाना चाहिए ऐसा करने से धन प्राप्ति के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं.

9. धनु राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

sagittarius dhanu rashi

धनु राशि के प्रमुख स्वामी बृहस्पति ग्रह को माना गया है. इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में धनु राशि के जातक जातिका को धन प्राप्ति के लिए किसी शांत वातावरण में आसन लगाकर सच्चे मन से भगवान विष्णु की धन प्राप्ति के मंत्र का जाप 180 बार प्रतिदिन करना चाहिए तो आपको इस मंत्र जाप से धन प्राप्त अवश्य होगा.

विष्णु मंत्र जाप

ॐ श्री विष्णवे नमः

10. मकर राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

मकर राशि के प्रमुख स्वामी शनि ग्रह को माना गया है जो समस्त ग्रहों के राजा महाराजा माने गए हैं इसीलिए मकर राशि वालों को धन प्राप्ति के लिए किसी और की नहीं बल्कि अपने राशि के ग्रह शनिदेव की पूजा अर्चना करनी चाहिए और इनके समक्ष प्रतिदिन सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.

ऐसा नियमित 8 दिन करने से आपके जीवन में शनि ग्रह की शुभ छाया पड़ेगी और आपके सभी बिगड़े हुए कार्य बन जायेंगे .

11. कुंभ राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि की प्रमुख स्वामी शनि ग्रह है इसीलिए इन लोगों को धन प्राप्ति के लिए शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए साथ में काले तिल और उड़द की दाल दान करनी चाहिए और शनि ग्रह से संबंधित दान की वस्तु के लोगों में दान करना चाहिए.

ऐसा करने से शनि ग्रह प्रसन्न होते हैं और कुंभ राशि के जातक जातिका की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं इसके अलावा शनि ग्रह के बीज मंत्र का 180 बार प्रतिदिन उच्चारण करें तो आपके समस्त कष्टों का निवारण हो जाएगा.

शनि बीज मंत्र

ॐ शन्नो देवी रभिष्टय आपो भवन्तु पीपतये शनयो रविस्र वन्तुनः।।

12. मीन राशि के लिए धन प्राप्ति का उपाय

मीन राशि के प्रमुख देवता बृहस्पति देव को माना गया है इसीलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि के जातक जातिका को धन प्राप्ति के लिए बृहस्पतिवार को पीली वस्तुओं का गरीब लोगों में दान करना चाहिए ऐसा करने से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं.

मीन राशि धन प्राप्ति के उपाय Meen rashi dhan prapti ke upay

क्योंकि बृहस्पति देव को पीली वस्तु बहुत प्रिय हैं इसीलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि के जातक जातिका को दान के रुप में पीली मिठाई, पीले वस्त्र, केला, मुनक्का, तिलक, चंदन, आदि चीजों का गरीब लोग या फिर ब्राह्मण के पास दान करने से धन प्राप्ति होती हैं साथ में आपकी कुंडली में बृहस्पति देव की स्थिति मजबूत होती है.

FAQ :

गुप्त धन की प्राप्ति के लिए क्या करना चाहिए ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुप्त धन की प्राप्ति के लिए हर जातक को इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए

'ॐ ह्रीं पद्मावति देवी त्रैलोक्यवार्ता कथय कथय ह्रीं स्वाहा।।

इस मंत्र को आप सोने से पहले हर रात एक माला जाप करें कुछ दिनों में आपको गुप्त धन की प्राप्ति होगी.

अचानक धन प्राप्ति के लिए क्या करना चाहिए ?

अचानक धन प्राप्ति के लिए श्री सूतक पाठ करना बेहद ही फलदायक माना गया है.

अति शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय क्या हैं ?

अति शीघ्र धन प्राप्ति के लिए शाम को सोने से पहले घर की साफ सफाई अच्छे से करनी चाहिए और घर के मंदिर में तथा घर की प्रथम चौखट पर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.

निष्कर्ष

तो मित्रों जैसा कि आज हमने आप लोगो को इस लेख में राशि के अनुसार धन प्राप्ति टॉपिक से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है जिसमें हमने हर राशि के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन प्राप्ति के उपाय बताए गए हैं उन्ही उपाय को आज मैंने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को विधिवत रूप से बताया है.

अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को अपनी राशि के अनुसार धन प्राप्ति के उपाय की जानकारी प्राप्त हो गई होगी ऐसे में आप लोग इन उपाय को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं.

Leave a Comment