किसी की हाय लगना क्या और क्यों : हाय से मुक्ति के आसान उपाय | किसी की हाय लगना : Kisi ki haay lagna

किसी की हाय लगना : Kisi ki haay lagna : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप सभी लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे किसी की हाय लगना क्या होता है क्योंकि यहां पर हाय शब्द के दो अर्थ निकलते हैं पहला: अगर आप किसी बुजुर्ग व्यक्ति या फिर राह चलते किसी मुसीबत मंद व्यक्ति की मदद नहीं करते हैं तो वह आपके प्रति जो भी बुरे शब्द कहता है जिसका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है तो फिर उसे हाय लगना कहते हैं.

किसी की हाय लगना Kisi ki hay lagna

दूसरा हाय का अर्थ है नजर लगना अगर कोई व्यक्ति आपके व्यापार, आपकी सुंदरता, आपके घर, आपके बच्चे, किसी पर नजर लगाता है तो इसे भी हाय लगना कहां जाता है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी की हाय लगने पर क्या उपाय करना चाहिए या फिर किसी की नजर लगने पर क्या करना चाहिए तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि हम इस आर्टिकल में किसी की हाय लगने से छुटकारा पाने के सबसे बेहतर और सटीक उपाय बताएंगे

किसी की हाय लगना क्या होता है ?| Kisi ki hay lagna

आज हम आप लोगों को किसी की हाय लगने के बारे में बताएँगे तथा उससे बचने के उपाय भी बताएँगे. हाय के दो अर्थ होते हैं व्यक्ति के शब्दों से हाय लगाना और नजर द्वारा हाय लगना.

कैसे पता करें किसी के बुरे शब्दों की हाय लगी है ?

नजर

अगर आप पर किसी व्यक्ति की हाय लगेगी तो आप के परिवारिक जीवन में बहुत ज्यादा दुख आ जाएगा आप आर्थिक उन्नति नहीं कर पाएंगे इसी के साथ में आपका तालमेल दूसरे व्यक्ति के लोगों के साथ में अच्छा नहीं बैठेगा

व्यक्ति को नजर लगने वाली हाय लगना

अगर आपके घर में किसी भी बच्चे बुजुर्ग को नौजवान या आपके व्यापार को किसी व्यक्ति की हाय वाली नजर लगती है तो फिर आपके घर से सुख शांति दूर हो जाती है आपके घर में बहुत ज्यादा दुख आ जाता है और आपके घर में हर व्यक्ति बीमार हो जाता है तथा आपका कारोबार भी अच्छे से नहीं चलता है

हाय किस-किस की लगती है ?

जैसा कि हमने आपको बताया हाय लगना के शब्द के दो अर्थ है इसीलिए यहां पर दो तरीके से हाय लग सकती हैं जैसे

1. किसी बुजुर्ग या फिर रास्ते में मिले मुसीबत मंद इंसान की मदद ना करना

helping

  1. अगर आपका परिवारिक जीवन बेहतर तरीके से गुजर रहा है ऐसे में आप रास्ते में जा रहे होते हैं तो आपको कोई भी भिखारी मिलता है और आपसे भीख मांगता है तो आप उसे भीख ना देकर अनाप-शनाप बोल देते हैं तो फिर वह आपको मन ही मन गुस्से में जो शब्द बोलता है जिनका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है तो इसे हाय लगना कहते हैं
  2. इसी का एक उदाहरण और है अगर आप कहीं से भी रास्ते में गुजर रहे हैं और ऐसा कोई व्यक्ति मिल जाए जो बहुत ज्यादा मुसीबत में फंसा हो और उसने आपसे किसी भी प्रकार की मदद मांगी हो और आपने उसे मदद देने से इंकार कर दिया हो तब वह व्यक्ति आपको जो शब्द कहता है उसी के शब्दों के अनुसार आपके जीवन पर पड़े प्रभाव को हाय लगना कहते हैं
  3. इसके अलावा नजर लगना भी हाय कहा जाता है जिसमें आपके घर में किसी भी व्यक्ति को किसी की भी नजर लग सकती है व्यक्ति के अलावा आपके घर को ,आपके व्यापार को, भी नजर लग सकती है

एक उदाहरण : जैसे मान लीजिए आपका घर बहुत अच्छा बना है रास्ते से दो-तीन अनजान व्यक्ति जा रहे हैं उन्होंने आपके घर को देखा जैसे उन्होंने आपके घर को देखा तो उनके मुख से निकला हाय रे कितना सुंदर घर है काश यह घर मेरा हो जाता तो इसे भी को हाय लगना कहते हैं. इसी तरह से व्यक्ति को भी नजर लगना हाय कहते हैं. इसीलिए आइए जानते हैं कि इस हाय लगने वाली नजर कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.

किसी के द्वारा लगी हाय से कैसे छुटकारा पाएं ?

यहां पर हम आपको किसी के द्वारा लगी नजर या फिर किसी के द्वारा बोले गए बुरे शब्दों का जीवन पर प्रभाव ना पड़े इसके लिए क्या करना चाहिए इन सब की जानकारी प्रदान करें जिसमें हम आपको कुछ बेहतर और सटीक उपाय बताएंगे जिनके माध्यम से आप किसी की हाय से बच सकते हैं.

नजर लगने वाली हाय से बचने के उपाय

1. दूध से लगी हाय को उतारे

milk

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं दूध का इस्तेमाल पूजा-पाठ और स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध के माध्यम से किसी व्यक्ति के द्वारा लगी हाय को उतारा जा सकता है अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि दूध के माध्यम से लगी हाय को कैसे उतारते हैं.

दूध से लगी हाय उतारने की विधि

अगर आपके घर में किसी व्यक्ति को किसी की नजर लगी है तो आप रविवार के दिन पीतल के लोटे में या गिलास में दूध लेकर नजर लगे व्यक्ति के सिर से 3 या फिर 7 बार उस दूध को उतारकर मिट्टी के किसी पात्र में रख दें और फिर उस दूध को राह चलते या फिर अपने घर के पालतू कुत्ते को पिला दे ऐसा करने से किसी के द्वारा लगाई गई नजर उतर जाएगी.

2. फिटकरी से लगी हाय को उतारे

फिटकरी का इस्तेमाल दर्द चोट दूर करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा फिटकरी का इस्तेमाल कई प्रकार की दवाओं में तथा जादू टोना भी प्रयोग किया जाता है ऐसे में हम आपको बता दें कि किस फिटकिरी के माध्यम से तगड़ी से तगड़ी नजर को उतारा जा सकता है.

फिटकरी से लगी हाय को उतारने की विधि

  • अगर आपके घर में किसी छोटे या बड़े इंसान को किसी की बहुत तगड़ी हाय लगी है तो इसके लिए आप सबसे पहले नजर लगे व्यक्ति को जमीन पर सफेद चादर बिछा कर लिटा दें
  • फिर एक फिटकरी का टुकड़ा लेकर उस व्यक्ति के सिर से लेकर पांव तक पांच बार घुमाकर उस फिटकिरी को बाएं हाथ से अच्छी तरह से कूटकर चूर्ण बना लें और फिर उस फिटकरी के चूर्ण को किसी कुएं में डाल दें ऐसा एक बार करने से बुरी से बुरी लगी हाय उतर जाएगी

3. सरसों और लाल मिर्च से नजर उतार

Red chilli लाल मिर्च

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की सरसों और लाल मिर्च का इस्तेमाल भोजन बनाने के साथ साथ कई प्रकार के जादू टोना करने में भी किया जाता है ऐसे में हम आपको बता दें कि सरसों और लाल मिर्च से कड़ी से कड़ी लगी नजर को बहुत ही आसानी से उतारा जा सकता है इसीलिए आइए जानते हैं सरसों और लाल मिर्च से नजर उतारने की विधि के विषय में

सरसों और लाल मिर्च से नजर उतारने की विधि

  1. अगर आपके घर में किसी व्यक्ति को नजर लगी है तो इसके लिए आप सबसे पहले एक चुटकी सरसों के दाने और दो सूखी लाल मिर्च ले.
  2. फिर उन्हें आप अपने दाहिने हाथ में लेकर नजर लगे व्यक्ति के सर से 5 या 7 बार उतार लें.
  3. फिर इन सरसों के दाने और लाल मिर्च को आप जलती हुई आग में फेंक दें जैसे ही वह सरसों के दाने और लाल मिर्च आग में जल जाएंगे तो नजर लगे व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक हो जाए.

किसी व्यक्ति के द्वारा दी गई हाय से बचने के उपाय

1. मदद मंद लोगों की मदद करें

अगर आप चाहते हैं कि कोई व्यक्ति आपको श्राप देने के बजाय दुआ दे तो इसके लिए आप जब भी रास्ते में कहीं से भी गुजर रहे हो तो आपको कोई भी ऐसा इंसान मिले जिसे आपकी मदद की आवश्यकता हो या उसने आपसे खुद मदद मांगी हो तो आप कुछ पल रुक कर उसकी मदद कर देंनी चहिये.

help

ऐसा करने से वह आपको दुआएं देगा इसके विपरीत आप उस हर इंसान की मदद करें जिसे आपकी मदद की आवश्यकता हो क्योंकि आपको भी एक दिन किसी न किसी इंसान की मदद आवश्यकता पड़ेगी.

2. ईश्वर पर विश्वास करना

शास्त्र के अनुसार माना गया है कि जो व्यक्ति ईश्वर पर विश्वास नहीं करता है तो उसके जीवन में एक बार सुख आने के बाद दुख का इतना बड़ा पहाड़ टूटता है कि वह उस पहाड़ की तले पूरी तरह से दब जाता है ऐसे में आपको चाहिए कि आप ईश्वर का मान सम्मान करें, भले आप उनकी पूंजा ना करें.

मगर उनका अनादर ना करें, अगर आप उनका मान सम्मान करेंगे तो आपके जीवन में सुख शांति बनी रहेगी और आपको किसी भी परेशानी का का हाल बहुत जल्द मिल जाएगा

FAQ : किसी की हाय लगना

किसी व्यक्ति के शब्दों द्वारा लगी हाय से बचने के लिए क्या करना चाहिए ?

कोई व्यक्ति किसी को हाय तभी देता है जब आप उसकी मदद नहीं करते हैं इसीलिए किसी व्यक्ति के द्वारा दी गई हाय से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप हर जरूरतमंद इंसान की मदद करें

कैसे पता करें हमारे जीवन पर किसी व्यक्ति के शब्दों की हाय लगी ?

अगर आपको कोई व्यक्ति दिल से हाय देता है तो आपके जीवन में सुख-शांति खत्म हो जाती है तथा आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है और आप किसी की मदद करने योग्य नहीं रह जाते हैं.

कैसे पता करे किसी व्यक्ति की हाय लगी है ?

अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति को किसी की हाय लगेगी तो वह व्यक्ति बहुत ज्यादा बीमार पड़ जाएगा और वह हर एक बात पर परिवार के हर सदस्य पर गुस्सा करेगा

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आप सभी लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से किसी की हाय लगना का क्या अर्थ होता है और इससे बचने के लिए कौन से उपाय करना चाहिए इन सब की जानकारी प्रदान की है अगर आपने हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ा होगा तो आपको किसी के द्वारा लगी हाय से बचने के उपाय की जानकारी प्राप्त हो गई होगी तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और हमारा यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा

Leave a Comment