गणेश हवन मंत्र डाउनलोड Ganesha havan mantra download : नमस्कार गुरुजनों स्वागत है आप लोगों का आज की हमारी इस न्यू पोस्ट पर आज हम आप लोगों को गणेश हवन मंत्र डाउनलोड के बारे में बताएंगे कि आप कैसे गणेश मंत्र को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप गणेश हवन मंत्र के बारे में जान सकते हैं.
दोस्तों जैसा कि आप सब ने सुना होगा कि भगवान श्रीगणेश को विघ्नों का देवता माना जाता है उसी प्रकार भगवान श्री गणेश हवन मंत्र करने के बाद आपके सारे कष्टों का निवारण हो जाता है अगर आपने हमारे द्वारा बताए गए गणेश हवन मंत्र का प्रयोग किया या फिर गणेश हवन किया तो आपको इससे कई लाभ प्राप्त होंगे.
इसमें हमने आप लोगों को गणेश से जुड़े जितने भी मंत्र होते हैं उन सभी के बारे में जानकारी दी है और इसमें हमने आपको गणेश हवन मंत्र डाउनलोड के बारे में भी बताया है अगर आप इन सारी चीजों की विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप लोगों को भगवान श्री गणेश की पूजा करने में कोई दिक्कत ना हो आसानी से आप भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न कर सके।
PDF Name
गणेश हवन मंत्र डाउनलोड |Ganesha hawan mantra download
जब भी आप भगवान गणेश का हवन कर रहे हो तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए यज्ञ करते समय आपको पूर्णहुति देने के बाद आपको गणेश भगवान की आरती पढ़कर उनका विसर्जन कर देना चाहिए।
Ganesh Mantra In Hindi
गणेश मंत्र इन हिंदी : गणेश जी के हवन को करने के लिए आप इस मंत्र का उच्चारण करे और मंत्र को शुरू करने से पहले इस मंत्र का उच्चारण करे तभी हवन की शुरुआत करे :
Vakratunda Ganesha Mantra
श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥
Ganesha Shubh Labh Mantra
ॐ श्रीम गम सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल: । तेन त्वां प्रतिबंध्नामि रक्षे मा चल मा चल ।।
4. गणेश दीप जलाने का मंत्र
दीपो ज्योति: परं ब्रम्ह दीपो ज्योति: जनार्दन: । दीपो हरतु में पापं दीपज्योति: नमोऽस्तु ते ।।
5. गुरुपूजन मंत्र
गुरुर्ब्रम्हा गुरुर्विष्णु:…. सद्गुरुं तं नमामि ।
6. गणेश व सरस्वती का स्मरण मंत्र
वक्रतुंड महाकाय कोटिसूर्यसमप्रभ । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ।।
गणेश कलश पूजन मंत्र विधि | Ganesh kalash puja mantra vidhi
गणेश कलश स्थापित करते समय अपने दोनों हाथों में अक्षत पुष्प लेकर कलश में ‘ॐ’ वं वरुणाय नम:’ इस मंत्र को कहते हुए वरुण देवता का तथा अन्य लोगों को पढ़ते हुए उन सभी का आवाहन करना है।
जब भी आप गणेश भगवान की पूजा कर रहे होते हैं तो आपको उस समय दीप जलाएं और अगरबत्ती जलाएं दोनों चीजों को जलाने के बाद आपको 11 से 21 बार नीचे दिए गए मंत्र का मन ही मन में जाप करना है।
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ | निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व कार्येषु सर्वदा |
प्रार्थनां समर्पयामि |
आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनं | पूजाविधिं न जानामि क्षमस्व पुरुषोत्तम | क्षमापनं समर्पयामि | ॐ सिद्धि विनायकाय नमः . पुनरागमनाय च ||
गणेश हवन मंत्र के फायदे | Ganesh havan mantra ke fayde
गणेश भगवान को विघ्नों का देवता माना जाता है अगर आप के ऊपर कोई कष्ट है या फिर आपको सभी प्रकार की मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण करानी है तो आप भगवान श्री गणेश का पूजन करें शास्त्रों में ऐसा लिखा गया है कि ‘कलौ चण्डी विनायको’ यानी कि कलयुग में जो भी देवता रहेंगे उनमें से चंडी और गणेश भगवान के सिवा और कोई देवता नहीं होगा जो आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूर्ण कर सके।
वैसे तो आजकल गणेश भगवान की प्रतिमा धातु या फिर शुद्ध मिट्टी की अलग-अलग प्रतिमाएं बनती है जोकि तंत्र से संबंधित होती हैं अगर आप उनकी पूजा करते हैं तो वह आपके लिए फलदाई होती हैं अगर प्रतिमाओं पर रंग हो तो वह भी प्राकृतिक होना चाहती हैं ना कि रासायनिक।
गणेश भगवान की पूजा करने के लिए सुबह जल्दी हो कर अन्य कार्यों से पर पूर्ण होकर पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख होकर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर अपने सामने चावल का ढेर रखें और गणेश भगवान को विराजमान करें और अपने बगल में तांबे का कलश रखकर उसके जल भर ले उसके बाद गणेश भगवान के दाहिने और दीपक जला दे और उसके बाद धूप जला दें उसके बाद शुरुआत करें।
‘ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा’।
अगर भगवान श्री गणेश का हवन करना चाहते हैं तो इनमें से किसी भी मंत्र का जाप करके संकल्प लें और उसके बाद हवन कर दें तो अधिक लाभ होता है अगर आप प्रतिदिन इन मंत्रों में से किसी एक मंत्र का माला जाप करते हैं तो भी आपको लाभ मिलता है।
FAQ : गणेश हवन मंत्र डाउनलोड
गणेश जी के हवन में क्या क्या सामान लगता है?
अगर आप भगवान श्री गणेश का हवन करना चाहते हैं तो उसमें कौन-कौन सी सामग्री का उपयोग किया जाता है हम आप लोगों को इस में बताएंगे गणेश हवन मैं आपको गणेश जी की प्रतिमा, जनेऊ, लाल कपड़ा, नारियल, पंचामृत, पंचमेवा, गंगाजल, रोली, मौली लाल पूजा थाली में जरूर रखें अगर आप इन सब चीजों को इकट्ठा करके भगवान श्री गणेश का हवन करते हैं तो आपको इससे कई लाभ प्राप्त होंगे।
गणपति को घर में कैसे रखें ?
अगर आप भगवान श्री गणेश को अपने घर में लाकर उन्हें रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गणेश भगवान की मूर्ति लाकर उन्हें स्थापित करना होगा और उन्हें स्थापित करने के लिए पश्चिम दिशा या फिर उत्तर पूर्व दिशा एकदम सही मानी जाती है वैसे तो मूर्ति का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा में भगवान शिव का वास होता है और यह बहुत ही शुभ माना जाता है।
गणेश जी की पूजा कैसे की जाती है?
अगर आप भगवान श्री गणेश की पूजा करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले चौकी पर एक लाल का रेशम वस्त्र बिछा देना है बिछाने के बाद उस पर मिट्टी , धातू , सोना अथवा चांदी की मूर्ति रख देना है और इस "ऊं गं गणपतये नम:" मंत्र का जाप करते हुए उसका आवाहन करना है के बाद आपने जो भी सामग्री भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए इकट्ठा किया है उसे चढ़ा देना है उसके बाद एक पान के पत्ते पर सिंदूर में हल्का सा घी मिलाकर स्वास्तिक बनाना है उसके बाद उस पान के पत्ते को अलावे के माध्यम से लपेट लेना है और उस पर सुपारी रख देना है।
निष्कर्ष
दोस्तों जैसे कि आज हमने आप लोगों को गणेश हवन मंत्र डाउनलोड के बारे में बताया आज हमने आप लोगों को गणेश हवन मंत्र की पूरी विधि और गणेश हवन मंत्र दिया है इस लेख में गणेश भगवान से जुड़े जितने भी मंत्र होते हैं उन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है तो उम्मीद है कि हमारे द्वारा दिया गया यह लेख आपको अच्छा लगा होगा और आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .
❤ क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं ❤ और इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !