Tulsi ke patte ke totke | तुलसी के पत्ते के टोटके : तुलसी हिंदू धर्म का एक पूजनीय पौधा है जिसको हम घर परिवार की शांति के साथ साथ अन्य प्रकार से प्रयोग करते हैं तुलसी के पत्ते के टोटके भी किए जाते हैं जिससे कई प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।
हिंदू सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पूजनीय माना जाता है और सुख समृद्धि शांति का प्रतीक माना जाता है कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में कभी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर तुलसी घर में होती है तो किसी भी प्रकार से कोई वास्तु दोष नहीं रह जाता है जिस घर में रोज तुलसी की पूजा होती है उस घर में सभी लोग स्वस्थ रहते हैं और सुख शांति बनी रहती हैं।
तुलसी को भगवान विष्णु की प्रिया माना जाता है यह हमेशा उनके सिर पर रहती है इसीलिए तुलसी हिंदू धर्म में सबसे पूजनीय मानी जाती है।अगर तुलसी के पत्तों का रोज सेवन किया जाता है तो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही लाभकारी है
- 1. तुलसी के पत्ते के टोटके | Tulsi ke patte ke totke
- 1.1. 1. धन धान्य के लिए टोटका
- 1.2. 2. काम में सफलता के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
- 1.3. 3. दांपत्य जीवन को सुखी बनाएं
- 1.4. 4. आर्थिक समृद्धि के लिए
- 1.5. 5. नौकरी में प्रमोशन के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
- 1.6. 6. पारिवारिक सुख शांति के लिए
- 1.7. 7. नजर दोष तथा अन्य बाधा के लिए तुलसी के टोटके
- 1.8. 8. मनचाही संतान पाने के लिए तुलसी के टोटके
- 1.9. 9. कन्या के लिए योग्य वर के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
- 1.10. 10. मनोकामना पूर्ण करने के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
- 1.11. 11. वास्तु दोष दूर करने के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
- 1.12. 12. मनचाही इच्छा पूर्ण करें तुलसी के पत्ते के टोटके से
- 2. तुलसी के बीज से वशीकरण कैसे करें ?
- 3. तुलसी के पत्तों से वशीकरण
- 4. FAQ :
- 4.1. तुलसी के पत्ते खाने से क्या फायदा है ?
- 4.2. वशीकरण का समय के कब से शुरू होता है ?
- 4.3. तुलसी से वशीकरण तिलक कैसे बनता है ?
- 5. निष्कर्ष
तुलसी के पत्ते के टोटके | Tulsi ke patte ke totke
वैसे तो तुलसी हा हर घर की शोभा है और पूजनीय है फिर भी अगर किसी भी प्रकार जी घर परिवार में कोई समस्या है तो तुलसी के पत्ते के टोटके करके उन्हें सही किया जा सकता है आज हम तुलसी के पत्ते के कुछ टोटके के विषय में बताते हैं।
1. धन धान्य के लिए टोटका
अगर आपके घर में धन-धान्य की कमी है और आप धनवान बनना चाहते हैं तो तुलसी के पत्तों को अपनी पर्शिया अलमारी में रख दें। तंत्र शास्त्र के अनुसार तुलसी को मंगल ग्रह से जोड़ा जाता है इसलिए धन को आकर्षित करने के लिए तुलसी के पत्तों को अलमारी आपस में रखा जाता है।
अगर आप अपनी पर से अलमारी में या फिर जहां पर पैसे रखते हो वहां पर तुलसी के पत्ते रखने से पैसों की कमी नहीं होगी घर पूरी तरह से धन-धान्य से परिपूर्ण होगा।
2. काम में सफलता के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
अगर आप किसी भी प्रकार के व्यापारी हैं और आपके व्यापार में नुकसान हो रहा है जिससे आप परेशान हैं तो इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को 3 दिन तक पानी में रखें और फिर पानी को अपने व्यापार करने वाले स्थान पर जाकर छिड़क दें।
यदि आप किसी भी प्रकार का व्यापार करते हैं जैसे कारखाना चलाते हैं या फैक्ट्री चलाते हैं या फिर छोटा-मोटा व्यापार करते हैं तो आप अपने उस फैक्ट्री के अंदर या फिर व्यापार करने वाले कमरे के अंदर इस पानी को छिड़क देंगे। ऐसा करने से आपके व्यापार में लाभ होगा।
3. दांपत्य जीवन को सुखी बनाएं
अगर आपका दांपत्य जीवन सुखमय नहीं है तो तुलसी के पौधे पर प्रतिदिन स्नान करने के बाद जल चढ़ाएं तथा उसकी पूजा करें इससे दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
4. आर्थिक समृद्धि के लिए
घर में आर्थिक समृद्धि के लिए 11 तुलसी के पत्ते और दो दाने के सर के साथ 100 ग्राम काले चने तथा गेहूं को आपस में मिलाकर शनिवार के दिन पिसवा ले। इसे घर में रख ले साथ ही तुलसी के पौधे के नीचे सुबह शाम दीपक जलाएं।
इस प्रकार से आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी और घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी आर्थिक कमी नहीं महसूस होगी।
5. नौकरी में प्रमोशन के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
अगर आप नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं और आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है या प्रमोशन होते होते आपको किसी प्रकार की बाधा हुई है तो इससे दूर करने के लिए तुलसी के पौधे को पीले कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस में रख लें।
इसके अलावा किसी दिन सोमवार को सफेद कपड़े में तुलसी के 16 बीज बांधकर अपने ऑफिस में कहीं मिट्टी के नीचे गाड़ दें इससे आपकी नौकरी जाने का डर खत्म हो जाएगा और प्रमोशन भी हो जाएगा
6. पारिवारिक सुख शांति के लिए
परिवार में अशांति बनी है घर में प्रतिदिन लोगों के बीच में झगड़ा होता है तो इससे बचने के लिए रसोई घर में तुलसी के पत्तों को रख दें जिससे घर में सुख शांति बनी रहेगी।
घर परिवार के लोगों के बीच शांति बनी रहे विवाद ना हो इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को पानी में डालकर सुबह स्नान करें जिससे स्वास्थ्य के साथ-साथ पारिवारिक झगड़े नहीं होंगे
7. नजर दोष तथा अन्य बाधा के लिए तुलसी के टोटके
अगर आपके घर में छोटे बच्चों के साथ-साथ अन्य किसी सदस्य को किसी भी प्रकार का नजर दोष है या अन्य प्रकार की कोई नकारात्मक ऊर्जा से परेशान हैं तो तुलसी से ऊपरी बाधाएं दूर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको साथ तुलसी के पत्ते साथ काली मिर्च अपनी मुट्ठी में बंद करके 21 बार व्यक्ति के ऊपर ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र बोलते हुए उतार ले।
इसके बाद तुलसी के पत्ते उस व्यक्ति को खाने के लिए देने और रात में काली मिर्च चबाने को दें तथा किसी कपड़े से 7 से 11 बार देख के पांव के तलवों पर झाड़ा मारे नजर दोष और अन्य ऊपरी बाधाएं दूर हो जाएंगे।
8. मनचाही संतान पाने के लिए तुलसी के टोटके
अगर आप के पुत्र या पुत्री आपका कहना नहीं मानते हैं या आपको बेवजह परेशान कर रहे हैं तो आपको अपने बस में करने के लिए किसी पूर्व दिशा में रखें तुलसी के पौधे से तीन पत्ती तोड़कर किसी तरह हम को खिला दीजिए आपकी संतान आपके अनुसार काम करने लगेगी।
9. कन्या के लिए योग्य वर के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
अगर आपकी कन्या का विवाह देर से हो रहा है या वैवाहिक बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं करने के लिए अच्छा वर नहीं मिल रहा है तो आप अपनी कन्या से तुलसी को प्रतिदिन जल अर्पण करने और प्रदक्षिणा करने को कहें इससे कन्या का जल्दी विवाह होगा और योग्य वर मिलेगा।
10. मनोकामना पूर्ण करने के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
अगर आपकी इच्छाएं अधूरी रह जाती है आपके कोई भी काम पर नहीं रहे तो अपनी इच्छाएं मनोकामना पूर्ण करने के लिए किसी दिन सुबह सुबह तुलसी के 5 पत्ते तोड़ लाइए और उनको अपने पास रखें।
इन पत्तों को रात में जब सोने जाएं तो अपनी तकिया के नीचे रखने और अपनी मनोकामना कहें तथा सुबह होने पर तुलसी के पत्तों को किसी बहती हुई नदी के पानी में प्रवाहित कर दें इस प्रकार से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होने लगेगी।
11. वास्तु दोष दूर करने के लिए तुलसी के पत्ते के टोटके
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में बहुत से वास्तु दोष होते हैं उन्हें दूर करने के लिए आप अपने घर में दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं और प्रतिदिन जल चढ़ाएं तथा शाम को घी का दीपक तुलसी के पेड़ के नीचे जलाएं इससे आपके घर का सभी प्रकार का वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा।
12. मनचाही इच्छा पूर्ण करें तुलसी के पत्ते के टोटके से
अगर आप चाहते हैं कि आपकी मुंह मांगी इच्छा पल भर में पूरा हो जाए तो आप तुलसी के पत्ते के टोटके से यह इच्छा पूरी कर सकते हैं आपको अपनी इच्छा पूरी करने के लिए किसी दिन सुबह उठकर स्नान आदि करके तुलसी के पौधे पर पानी अर्पण करें
उसके बाद दोनों हाथ जोड़कर नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें
ॐ सुभद्राय नमः
– ॐ सुप्रभाय नमः
मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी
नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते ।।
इस मंत्र को 3 बार जाप करने के बाद तुलसी के पौधे से तीन पत्ते तोड़कर अपनी जेब में रखो और उसके बाद फिर से इस मंत्र को पढ़ें
वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी।
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।।
एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम।
य: पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।।
उपरोक्त मंत्र पढ़ने के बाद एक तुलसी का पत्ता तोड़ कर खाली और पौधे को प्रणाम करने के बाद अपने काम को शुरू कर दें. इसके बाद आपकी हर मनचाही इच्छा 2 घंटे के अंदर पूरा हो जाएगी।
तुलसी के बीज से वशीकरण कैसे करें ?
तुलसी के बीज से वशीकरण करने के लिए आपको तुलसी के बीजों को पीसकर उसमें कुमकुम मिलाना है और इसको किसी डिब्बा के अंदर भर कर 24 घंटे के लिए किसी देवी देवता के मंदिर में रख देना और फिर इन्हीं बीजों का तिलक लगाकर जिसके सामने जाएंगे वह आपके बस में हो जाएगा
तुलसी के पत्तों से वशीकरण
जी हां किसी को बस में करने के लिए तुलसी के पत्तों से वशीकरण किया जा सकता है आप वशीकरण करने के लिए तुलसी के पत्ते शुक्रवार के दिन लेकर लाल आसन पर बैठकर उस व्यक्ति का नाम लिखिए।
इसके नीचे दिए गए मंत्र को 108 बार पढ़कर तुलसी के पत्तों पर फूंक मारते रहना है फिर उन पशुओं को अपने पास रखने और जब जिस व्यक्ति का वशीकरण कर रहे हैं वह व्यक्ति आपके पास आए तो इन पत्तों को किसी बहते पानी में बहा दें व्यक्ति आपके बस में हो जाएगा
मंत्र इस प्रकार से है
ॐ त्रिपुराए विघ्नहे तुलसी पतरायः
धीमहि तन्नो तुलसी प्रचोदयात।।
FAQ :
तुलसी के पत्ते खाने से क्या फायदा है ?
वशीकरण का समय के कब से शुरू होता है ?
तुलसी से वशीकरण तिलक कैसे बनता है ?
निष्कर्ष
दोस्तों प्राकृतिक आर्थिक और आयुर्वेदिक दृष्टि से तुलसी का पौधा बहुत महत्वपूर्ण है साथ ही यह हमारे घर के वातावरण को शुद्ध ही करता है तथा हर प्रकार की समस्याओं के लिए तुलसी का पौधा महत्वपूर्ण है।
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय बताया गया है इसलिए इसकी पूजा हर घर में होती है तुलसी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर देता है इसका सकारात्मक प्रभाव डालता है जिससे हर प्रकार से सुख समृद्धि शांति प्राप्त होती है।