किसी भी साधना में असफलता के कारण, लक्षण और निवारण जाने !

Sadhna me safalta kyu nhi milti ? बहुत से साधक काफी दिनों तक किसी प्रकार की साधना करते हैं परंतु उनकी साधना सफल नहीं बल्कि असफल हो जाती है, ऐसे में वह अवश्य सोचते हैं कि आखिर उनकी साधना असफल क्यों हो गई | साधना में असफलता के कारण क्या है?

अधिकतर मामलों में जब कोई साधक किसी साधना को चालू करते हैं, तब उनका कोई गुरु नहीं होता है या फिर उन्हें उस साधना के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण उनसे कुछ ना कुछ गलती अवश्य हो जाती है और उनकी साधना खंडित हो जाती है| Sadhna me safalta pane bataye?

और जब एक बार साधना खंडित हो जाती है, तो वह दोबारा प्रयास करते भी नहीं है, क्योंकि उन्हें उस साधना पर विश्वास नहीं रहता और उनके मन में असमंजस की स्थिति बन जाती है कि उनकी साधना सफल होगी या नहीं |

, 41 दिन की साधना, सफलता साधना से मिलती है साधनों से नहीं, साधक के लक्षण, साधक और साधना, साधना के दिनों में स्वप्नदोष, सिद्धि के लक्षण, धर्म रहस्य साधना अनुभव, सफलता के लक्षण, एक दिन की साधना बिना माला मंत्र के, मंत्र सिद्ध होने के बाद क्या होता है, मंत्र सिद्ध करने का उपाय, गुप्त मायावी मंत्र, मंत्र सिद्ध होने के लक्षण, अष्ट सिद्धि प्राप्ति मंत्र, आत्म सिद्धि मंत्र, नवार्ण मंत्र सिद्ध कैसे करें, साधना पूरी नही होती है तो क्या करे , साधना में ध्यान ना लगने पर क्या करे , साधना में ध्यान ना लगाना , साधना में बाधा आना ,साधना में असफलता के कारण

अगर आप भी कोई साधना करना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि साधना असफल क्यों हो जाती है या फिर साधना असफल होने का क्या कारण है तो आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें|

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि साधना में असफलता का क्या कारण है, अगर आप इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी साधना निश्चित ही सफल होगी और आप अपनी मनचाही सिद्धि कर पाएंगे, आइए जानते हैं साधना में कौन कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए और साधना असफल क्यों हो जाती है|

साधना असफल होने की मुख्य वजह क्या है? main reason for failure of spiritual practice

पहले के समय में लोगों को आसानी से कोई ना कोई गुरु मिल जाता था परंतु वर्तमान के समय में हर किसी के पास ना तो गुरु है ना किसी के पास इतना ज्ञान है इसीलिए वर्तमान के समय में बहुत से साधक बिना किसी गुरु के ही साधना चालू कर देते हैं|

और अधिकतर मामलों में उनके हाथ असफलता लगती है, ऐसी अवस्था में आपको कोई ना कोई गुरु अवश्य ढूंढ लेना चाहिए और अगर आपको कोई गुरु नहीं मिलता है तो कम से कम आप  जो साधना करने जा रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठे कर लेनी चाहिए|

ताकि आपका समय और आपकी साधना बेकार ना जाए और आपको अपनी साधना में सफलता अवश्य मिलें और आप अपनी मनचाही सिद्धि को पूरा कर पाए|

साधना सफल क्यों नही होती है? Is your meditation really not successful?

बहुत से लोग ऐसे हैं जो उत्साह में कोई साधना चालू तो कर लेते हैं परंतु वक्त बीतने के साथ उनका उत्साह ठंडा पड़ जाता है या फिर उनमें वह उत्साह नहीं रहता जो साधना चालू करने के पहले था|

इन सब की वजह से साधक अपनी साधना पूरी नहीं कर पाते और उन्हें किसी भी प्रकार का अनुभव नजर नहीं आता, कभी-कभी उन्हें लगता है कि वह अपनी साधना में सफल हो गए हैं परंतु ऐसा नहीं होता है|

क्योंकी साधना कोई बच्चों का खेल नहीं है बल्कि इसमें मंत्रों का सही जाप और नियमों का पालन करना पड़ता है, तभी साधक अपनी साधना पूरी कर पाता है और उसे सिद्धि की प्राप्ति होती है| इसके साथ ही साधना करने के लिए साधक के अंदर धैर्य का होना अति आवश्यक है क्योंकि कोई भी साधना एक दिन में ही नहीं होती है बल्कि सिद्ध करने के लिए कुछ समय लगता है|

सामान्य से सामान साधना को भी सिद्ध करने में 11 दिन से लेकर 21 दिन का समय लगता है, साधना जितने कठोर होगी उसे सिद्ध करने में उतना ज्यादा समय लगेगा|

साधना असफल होने का कारण क्या है? Reason of failure of spiritual Practise

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साधना में असफलता के कई कारण हो सकते हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह अपने आप को साधना से जोड़कर देखते हैं|

meditation-kaise-kare-yog-kaise-kare-dhyaan-kaise-lgyae-mansik-santi-ke-liye-aasan-yog-nirogi-rahne-ke-aasan-upay-in-hindi

साधना करते समय बहुत सी सावधानियां रखनी पड़ती है परंतु हम आपको यहां पर कुछ मुख्य ऐसे कारण बता रहे हैं जिसके कारण आपकी साधना असफल हो जाती है|

प्राण शक्ति साधना में कमी कैसे आ जाती? Lack of life power

अगर इसे उदाहरण के रूप में समझाएं तो जब किसी उपकरण में बिजली नहीं होती है तब वह काम नहीं करती, ठीक उसी तरह हम सभी प्राणी के अंदर प्राण ऊर्जा होती है और अगर हमारे शरीर में प्राण ऊर्जा ना हो तो हमारी मृत्यु हो जाती है|

इसी तरह अगर साधक के अंदर धैर्य नहीं है तो उसकी साधना पूरी नहीं होती है क्योंकि साधना को पूरी करने के लिए साधक के अंदर संयम का होना अति आवश्यक है|

साधना में विश्वास कैसे रखे? Lack of confidence

व्यक्ति जब कोई अभ्यास करता है तब उस अभ्यास को पूरा करने के लिए उसके अंदर आत्मविश्वास अवश्य होना चाहिए, वरना उसका अभ्यास पूरा नहीं होता है| इसी तरह जब व्यक्ति कोई टोना टोटका या फिर कोई वशीकरण अथवा कोई साधना करता है तो उसके अंदर आत्मविश्वास का होना अति आवश्यक है, अगर आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं है तब आपकी साधना असफल हो जाएगी|

क्योंकि यह बात हम सभी जानते हैं कि किसी ने भगवान को देखा नहीं है बस आदमी उनके ऊपर विश्वास करते हैं और भगवान की पूजा पाठ करने के बाद अपने लिए मनवांछित फल मांगते हैं और उनकी इच्छा पूरी भी होती है|

इसी तरह अगर आप कोई साधना कर रहे हैं तो आपके अंदर अपनी साधना और साधक देव के प्रति पूरा विश्वास होना चाहिए, ताकि आपकी साधना असफल ना हो|

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो यह सोचते हैं कि वह पहली बार ही साधना में सफल हो जाएंगे, तो ऐसा बहुत कम ही होता है जो लोग पहली बार की साधना में सफल हो जाते हैं उन्हें अपनी साधना के प्रति पूरा विश्वास होता है इसीलिए वह सफलता को प्राप्त करते हैं |

साधना करते समय बहुत बार ऐसा होता है कि साधक जिस देवी या फिर देवता की साधना करते हैं वह सिद्ध होने से पहले अपने साधक की परीक्षा भी लेते हैं| वह अपने साधक को डराने का प्रयास भी करते हैं,ऐसी अवस्था में आपके अंदर डर नाम की चीज नहीं होनी चाहिए और आपको अपने ऊपर पूरा विश्वास होना चाहिए, क्योंकि आपका विश्वास एक आकर्षण का काम करता है|

साधना में अभ्यास पर संसय कैसे होता है? Doubt on Practise 

साधना में असफलता का एक कारण यह भी है कि आप अभ्यास करने में कंजूसी करते हैं, जब व्यक्ति कोई काम चालू करता है तब उसके मन में यह सवाल अवश्य आते हैं कि क्या यह काम मुझसे होगा? क्या इस काम में मुझे सफलता मिलेगी? क्या मुझे यह काम आता है?

हालांकि यह सभी बातें दैनिक जीवन में जरूर होती है परंतु विश्वास के मामले में और साधना के मामले में आपको इन सभी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए और अगर आप से एक बार में कोई साधना सिद्ध नहीं हो रही है तो आपको बार-बार प्रयास करना चाहिए|

अगर आपकी साधना असफल हो जा रही है तो शांति से बैठ कर आपकी साधना असफल क्यों हो रही है, इसके बारे में सोचना चाहिए और अगर आपके पास कोई गुरु है तो आप बड़ी ही आसानी से अपनी साधना की असफलता का कारण जान सकते हैं और बाद में उसे सुधार कर दोबारा से साधना चालू कर सकते हैं और साधना में सफलता प्राप्त कर सकते हैं |

 फॉर्मेलिटी के तौर पर साधना कैसे करते है? Just formality

बहुत से लोग टोने टोटके को सबसे आसान उपाय मानते हैं परंतु जब इसे करने की बात आती है तो बहुत से लोग इसे सिर्फ फॉर्मेलिटी के तौर पर करते हैं, मतलब की जो विधि बताई जाती है उसके अनुसार नहीं करते हैं|

और बाद में जब उनका टोटका काम नहीं करता है तब वह भगवान को और टोटके को दोष देते हैं कि यह सब फालतू है, इससे कुछ नहीं होता और मन ही मन धार्मिक बातों को घटिया साबित करते हैं|

इसीलिए जब भी आप कोई टोना टोटका आजमाएं तो जो विधि बताई गई है उसके अनुसार ही करें तभी आप का टोटका सफल होगा साधना में असफलता का एक कारण यह भी है कि अगर किसी व्यक्ति को 21 दिन की साधना बताई गई है तो वह कुछ दिन साधना करता है परंतु उसके बाद साधना में उसका शरीर तो हाजिर रहता है परंतु उसका मन कहीं और रहता है|

मंत्रों के जाप के समय उससे भूल हो जाती है या फिर मंत्र जपते समय उसके दिमाग में अन्य ख्याल भी आते रहते हैं और यह बात तो आप जानते ही हैं कि साधना के द्वारा सिद्धि प्राप्ति करने के लिए व्यक्ति जिसकी साधना कर रहा है उसके प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होना चाहिए|