दोस्तों आज हम आप को Earn Money From Share market in Hindi शेयर मार्केट से रुपये कमाने के तरीको के बारे में बतायेंगे , की आप शेयर मार्केट से कौन-कौन तरीको से रुपये कमा सकते है , साथ ही हम आप को उन तरीको के फायदे और नुक्सान Advantages and disadvantages of the Share Market Earning methods के बारे में भी बतायेंगे वैसे तो आपने सुना ही होगा कि बहुत से लोग शेयर मार्केट से बहुत कम समय में बहुत अधिक रुपए कमाने में कामयाब हो जाते हैं |
लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट से केवल 5% लोग ही रुपए कमाने में कामयाब होते हैं बाकी के लोग केवल रुपए गवां के आते हैं वैसे हैं आज हम आपको वह सभी तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप रुपए कमाने में कामयाब होंगे |
इस पोस्ट का सबसे अंतिम तरीका आप को सबसे कम समय में सबसे अधिक फायदा दे सकता है , जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े !
यदि अभी आप शेयर मार्केट के बारे में नहीं जानते है तो एक बार हमारी यह पोस्ट अवस्य पढ़ ले ,
- (शेयर मार्केट गाइड -1) कम्पनी शेयर और शेयर बाज़ार क्या है और कैसे कार्य करता है, क्या शेयर मार्केट जुआ या सट्टा-बाज़ार है ? Is the stock market gambling or the speculative market?
- दुकान खोलने के टॉप बिजनेस आईडिया जिन्हें कोई भी खोल सकता है / किसी विशेषज्ञता की आवस्यकता नही Top business ideas of opening a shop that anyone can start / does not need any expertise
- स्टेप प्लान क्या है ? बड़ी समस्याओ से छुटकारा पाए , जाने किसी भी बड़े सपने या योजना को सफल करने का आसान तरीका ! What is step plan and how to make this !
Share Market मार्केट से रुपये कमाने के लिए प्रमुख तो एक ही तरीका है , की आप कंपनियों के शेयर सस्ते दामो पर खरीद कर महंगे दाम पर बेचे , किन्तु कुछ लोग मार्केट में ऐसे भी है जो शार्ट सेलिंग करके भी पैसे कमा लेते है , यानि की पहले महँगा बेच देते है फिर बाद में सस्ता खरीद लेते है , किन्तु सॉर्ट सेलिंग केवल बहुत छोटे टाइम समय के लिए किया जाता है.
- इन्वेस्टिंग Investing
- ट्रेडिंग Trading
- म्यूच्यूअल फंड Mutual fund
आईये अब हम मार्केट से रुपये कमाने के इन अलग-अलग तरीको के बारे में विस्तार से जानते है :-
Investing निवेश
जिस प्रकार हम बैंक में ब्याज के लिए फिक्स डिपोजिट Fix Deposit करते है , उसी तरह हम शेयर मार्केट में भी मुनाफे के लिये निवेश करते है लेकिन इसमें फायदा और नुक्सान दोनों होने के सम्भावना बनी रहती है , किन्तु यदि होशियारी के साथ शेयर मार्केट में निवेश किया जाये तो बहुत फायदा कमाया जा सकता है |
फायदे :-
- समय की अवधि अधिक होने की वहज से नुक्सान होने के संभावना कम होती है |
- इसमें अत्यधिक लाभ होने की सम्भावना होती है |
- इसमें केवल शेयर की कीमत बढ़ने पर ही मुनाफा कमाया जा सकता है |
नुक्सान :-
- इसमें अधिक समय की आवस्यकता होती है |
- इन्वेस्टिंग में मार्जिन न मिलने की वजह से अधिक रुपयों की आवश्यकता होती है |
निवेश दो तरीको से किया जाता है जो की निम्न है :-
1) Long Term Investing लम्बी अवधि के लिए निवेश :-
यह एक बहुत ही सामान्य तरीका है शेयर मार्केट से रुपये कमाने का , जिसमें हम अच्छी कंपनियों के शेयर सस्ते दामो पर खरीदते है और फिर उसे एक लम्बे समय जैसे 3 से 10 साल या इससे भी अधिक समय के लिए अपने पास रखते है और बाद में उन शेयर को बेच कर लाभ कमाते है.
2) Short Term Investing कम अवधि के लिए निवेश :-
इसमें निवेशक एक छोटी अवधि के लिए निवेश करता है , या यू भी कह सकते है की इसमें निवेशक किसी सस्ते शेयर को खरीद कर तब तक इंतिजार करता है जब तक उस शेयर की कीमत निवेशक के अनुमानित कीमत के आस पास नही आ जाती .. यह इंतिजार का समय 1 दिन से लेकर 1 साल या इससे अधिक का भी हो सकता है .
एक बार जैसे ही शेयर निवेसक की अनुमानित कीमत पर आ जाता है वह उसे तुरंत बेच कर मुनाफा कमा लेता है , इसके बाद वह किसी अन्य शेयर में निवेश कर देता है |
यह भी पढ़े :-
- (सच्चाई) क्या भूत प्रेत होते है? जाने भूतो की सारी सच्चाई ? Bhoot kya hote hai ? Do ghosts really exist in hindi ?
- क्या सच में भविष्य देखा जा सकता है ? भविष्य देखने के वो 6 प्रमुख तरीके कौन से है ? is it possible to predict future in hindi ?
- योग निद्रा के क्या फायदे है ? हार्ट अटैक, अस्थमा, ब्लड प्रेसर, जोड़ो का दर्द जैसी 10 बीमारियों का आसान इलाज !What are the benefits of Yoga Nidra in hindi?
- घर और दुकान के बहार निम्बू मिर्च लटकाने का रहस्य और वैज्ञानिक कारण Secret of nimbu mirch totka
इस पोस्ट में हमने शेयर मार्केट के 1 तरीके इन्वेस्टिंग के बारे में बताया है इसके अलावा दो और तरीके हैं जैसे ट्रेडिंग और म्यूच्यूअल फंड जिसके बारे में हम आपको अन्य पोस्टों में बताएंगे यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं यदि आपका कोई प्रश्न हो तो वह प्रश्न भी अवश्य पूछें हम उसका जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेअर करे, ❤ क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैं ❤और इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे|
💕❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤💕
आप को यह पोस्ट कैसी लगी हमे फेसबुक पेज पर अवश्य बताये या फिर संपर्क करे |
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले |
यदि मन में कोई प्रश्न या जानकारी है तो संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उसका जवाब देंगे |
हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने के लिए धन्यवाद !✤ यह लेख भी पढ़े ✤