खोये हुये या चोरी हुए फोन को वापस कैसे प्राप्त करे ? | how to get back a stolen phone

Chori hua phone ko vapas lane ke liye kya kare ? आज के दौर में लगभग 80 परसेंट लोगों के पास स्मार्टफोन पाए जाते हैं यदि यह स्मार्टफोन किसी भी व्यक्ति का हो जाता है और चोरी हो जाता है तो उसे बहुत सारी परेशानियां होने लगती है खास तौर पर मोबाइल के अंदर कुछ ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज और फोन नंबर होते हैं जिन्हें गुम होने का दुख होता है। chori hue phone ko vapas lane ke kya upaye hai ?

ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में मोबाइल खो जाने से चुपचाप बैठ जाते हैं और वह किसी प्रकार से उसे प्राप्त करने का प्रयास नहीं करते हैं बल्कि लोगों से यह कहते हुए टहलते रहते हैं कि मेरा मोबाइल खो गया है ऐसी मैम मैं क्या करूं तो बहुत सारे लोग उन्हें कुछ ना कुछ सलाह भी देते रहते हैं

, खोया हुआ मोबाइल कैसे पता करे, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे, मोबाइल खो जाने पर क्या करें, आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, मोबाइल चोरी की शिकायत, Bina SIM Ka mobile Kaise Dhunde, 14422 मोबाइल चोरी, Mobile kho gaya kaise dhunde, खोए हुए मोबाइल को कैसे लॉक करें, आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, खोया हुआ मोबाइल कैसे पता करे, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे, एम आई नंबर से फोन कैसे पता करें, मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ट्रैक करें, मोबाइल IMEI नंबर ट्रैकिंग, खोया हुआ मोबाइल कैसे पता करे, khoya hua mobile kaise prapt kare, khoye hue mobile ko kaise dhundhe, khoya hua phone kaise pata kareMobile kho gaya kaise dhunde, mobile kho gaya kaise dhunde, mobile kho gaya hai kaise dhunde, mobile kho gaya hai kaise khoje, mobile kho gaya kaise dhunde, mobile kho gaya hai kaise dhunde, mobile kho gaya hai kaise khoje, ,

वास्तव में वे लोग बहुत सारी सलाह सुनने के बाद भी कुछ नहीं करते हैं बल्कि यह सोच कर बैठ जाते हैं चलो कोई बात नहीं नया ले लेंगे परंतु आपको पता होना चाहिए कि आपका स्मार्टफोन भले ही किमती ना हो परंतु खो जाने के बाद किसी न किसी बड़ी समस्या का कारण बन सकते हैं ।

इसलिए यदि जब भी आपका फोन खो जाता या चोरी हो जाता है तो इसे तुरंत कुछ उपाय यहां पर बताए जा रहे हैं जिन्हें तत्काल प्रयोग करने से किसी बड़ी समस्या से बचा जा सकता है और मोबाइल भी वापस मिल सकता है।

IMEI नंबर का फुलफार्म

IMEI Number = International Mobile Equipment Identity

मोबाइल चोरी हो जाने पर कौन से उपाय करें ? | how to get back a stolen phone

यदि मोबाइल हो गया या चोरी हो गया है तो क्या करें इसके लिए आपको हमारी इस आर्टिकल में दिए गए उपायों को लागू करें जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने ना पाए

1. पुलिस को सूचना दें : Inform the police

दोस्तों यह किसी का मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है तो सबसे पहला काम निकटतम थाने पर जाकर एक सूचना लिखित रूप से पुलिस को दे दी पुलिस को सूचना देते समय लिखित पत्र में मोबाइल नंबर और IEMI नंबर जरूर लिखें |

अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि मोबाइल में कई जगहों पर IEMI नंबर लिखा हुआ होता है इसके अलावा मोबाइल खरीदते समय जो मोबाइल का पैक दिया जाता है उस पर भी मोबाइल का IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर लिखा होता है|

police

इसे हमेशा अपने पास रखें ताकि मोबाइल खो जाने यह चोरी होने पर पुलिस के के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।IEMI नंबर मोबाइल खरीदते वक्त आप को दिया जाने वाला बिल पर भी अंकित होता है।

अब आपको यह भी बता दें कि यदि आपके पास IEMI नंबर नहीं है तब आप रिपोर्ट करते समय पुलिस को मोबाइल नंबर ही दे दे जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े क्योंकि मोबाइल खो जाने के बाद कोई भी उसका गलत तरीकों में प्रयोग कर सकता है ,इससे आप बचे रहेंगे।

IMEI नंबर से पुलिस ट्रैकिंग सिस्टम द्वारा आपके मोबाइल को ट्रैक करती है जिससे मोबाइल जिसके पास होता है उसे पकड़ा जा सकते हैं|

2. अपना सिम कार्ड बंद करवा दें : Turn off your sim card

मोबाइल खो जाने या चोरी होने की स्थिति में आप अपना मोबाइल नंबर निश्चित रूप से बंद करवा दें

मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे ? | How to know if mobile is lost

साधारण फोन की अपेक्षा स्मार्टफोन में ट्रैक करने के बहुत से फीचर होते हैं जिनके द्वारा मोबाइल खो जाने या चोरी होने पर खोजा जा सकता हैक्योंकि चोरी हुआ मोबाइल या खो जाने पर मोबाइल मिलना बड़ा मुश्किल हो जाता है |

यदि आस-पास का कोई चोरी करता है या प्राप्त करता है तो आप उसे किसी तरह समझा-बुझाकर वापस ले सकते हैं अन्यथा आपका मोबाइल मिलना काफी मुश्किल हो जाता है|

मोबाइल खो जाने पर उसे कैसे प्राप्त करे इसके लिए उपर दी गयी वीडियो को देखे |

location- gps map naksha

यदि आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है तो ध्यान रखें कि इस स्मार्टफोन में कई सारे ऐसे टीचर होते हैं जिन को ऑन कर देने से लोकेशन पता हो जाती है|

इसके लिए भी कुछ विशेष बातें होती हैं जिन्हें आपको मोबाइल में पहले से ही लगा देना होता है यदि आपका मोबाइल अब खो ही गया है तो क्या करें।

1. Android Device Manager का प्रयोग करें : Use Android Device Manager

जब कभी आपका मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो किसी दूसरे के मोबाइल से एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर से लोकेशन को पता करें यदि आपके पास कंप्यूटर है तो कंप्यूटर से भी इस डिवाइस का प्रयोग करके मोबाइल पुनः वापस पा सकते हैं


android device manager के अंदर गूगल द्वारा SIGN IN करें जिसे आप अपने मोबाइल में प्रयोग करते थे जब आप ऐसा करते हैं तो फोन की मॉडल नाम दिखाई देगा यहां पर आपको लोकेशन दिखाई देगी साथ में यह भी बताएगा कि फोन आपका कितनी दूरी पर है? इस प्रकार से आप अपने चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन पता करके वहां पर पहुंच कर फोन को प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन द्वारा अपने मोबाइल को लॉक कर सकते हैं तथा मोबाइल में किसी भी प्रकार के डाटा को मिटा सकते हैं

ध्यान देने योग्य बात यह है कि एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर इन सब बातों को तभी बताएगा जब आपका मोबाइल जो भी चोरी करके ले गया है वह ऑन करके रखा है साथ ही जो यूज कर रहा है वह व्यक्ति मोबाइल में इंटरनेट डाटा भी ऑन कर रखा है तभी आपको सभी प्रकार की लोकेशन मिल सकती है।

2. IEMI नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें ? | lock mobile with IMEI number

यह आपका मोबाइल चोरी हो गया है या खो गया है तो चोरी से चोर इसे अक्सर बेच देता है यदि आप चाहते हैं तो अपने मोबाइल को ईमेल आईडी के माध्यम से LOCK कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी ईमेल आईडी साइन इन कराना है और अपने मोबाइल केIMEI नंबर से मोबाइल लॉक कर देंगे।

IMEI नंबर कैसे प्राप्त करे ? इसके लिए ऊपर दी गयी विडियो देखे|

ईमेल आईडी से ब्लॉक करने के बाद आपका मोबाइल पूरी तरह से बंद हो जाएगा तथा सभी प्रकार के फंक्शन डेड हो जाएंगे ऐसे में उस मोबाइल को नाचोर चला सकता है और ना खरीदने वाला भी चला सकता है।