kala jadu kya hai ? यदि आप अभी तक kala jadu या Black magic के बारे में कुछ नहीं जानते थे तो इस पोस्ट को पूरी पढ़ने के बाद आपको काले जादू के बारे में लगभग सब कुछ पता चल जाएगा कि यह क्या होता काले जादू के लक्षण क्या होते हैं और यदि किसी पर काला जादू किया गया है तो कौन से उपाय से सही किया जाए. kale jadu ke upay
दोस्तों विज्ञान में तो अभी तक जादू या काले जादू की पुष्टि नहीं की गई इसीलिए बहुत से लोग इसे मानने से इनकार भी करते हैं पर पुरातन काल से लोग इसे मानते आए हैं और बहुत से लोगों ने इसे बहुत नजदीक से महसूस भी किया है इसलिए हम लोग इसके अस्तित्व को नाकार भी नहीं सकते है .
आप ने भी गली नुकड़ या फिर बड़े बड़े स्टेजो पर जादूगरों को काला जादू दिखाते देखा होगा किन्तु यंहा हम उस प्रदर्सन वाले जादू की बात नही करने जा रहा हूँ यंहा हम तांत्रिको tantriko ke Tantra Mantra vale Jadu के बारे में बतायेंगे यदपि आप प्रदर्सन वाले जादू के बारे में पढना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े :-
काला जादू क्या होता है ? What is black magic in hindi
काले जादू के माध्यम से व्यक्ति किसी भी हद्द तक जाकर अपनी मनोकामना की पूर्ति एवम अपने स्वार्थ को सिद्ध करने का प्रयत्न करता है या किसी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करता है। बंगाल और असम को काला जादू का गढ़ माना जाता रहा है।
काले जादू के माध्यम से किसी को बकरी बनाकर कैद कर लिया जाता है या फिर किसी को वश में कर उससे मनचाहा कार्य कराया जा सकता है। काले जादू के माध्यम से किसी को किसी भी प्रकार के भ्रम में डाला जा सकता है और किसी को मारा भी जा सकता है।
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
काला जादू शरीर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है। ये शक्तियां बाहरी व्यक्ति के द्वारा भेजी जाती हैं जो उस व्यक्ति पर आतंरिक प्रभाव डालती है। दरअसल काला जादू मनोवैज्ञानिक ढंग से कार्य करता है।
काला जादू करने वाले आपके अचेतन मन को पकड़ लेते हैं। इसका प्रभाव आपके मन पर होता है। काले जादू के अंतर्गत मूठकर्णी विद्या, वशीकरण, स्तंभन, मारण, भूत-प्रेत, टोने और टोटके आदि आते हैं। अधिकतर इसे तांत्रिक विद्या भी कहते हैं।
इसके अलाव बहुत से ऐसे पारंपरिक अंधविश्वास और टोटके हैं जो अंधविश्वास हैं, जो लोक परंपरा से आते हैं जिनके पीछे कोई ठोस आधार नहीं होता। ये शोध का विषय भी हो सकते हैं। इसमें से बहुत-सी ऐसी बातें हैं, जो धर्म का हिस्सा हैं और बहुत-सी बातें नहीं हैं।
नकारात्मक दिमाग वाले लोग काले जादू का स्तेमाल इसलिए करते हैं ताकि जल्द से जल्द अपनीइच्छाओं को पूरा कर सकें.तंत्र शास्त्र में काले जादू , टोने टोटके वशीकरण सम्मोहन मारण आदि शब्द भी आते है जो नकारात्मक शक्तियों के परिणामो के घोतक है |
- बुरी नजर कैसे उतारे ? नजर उतारने के उपाय 33 तरीके ! बुरी नज़र से कैसे बचें ! Tips to safe from to cast an evil eye
- (P2) रुपये नहीं है ? बिजनेस करना है ? ये 10 बिजनेस आइडिया ट्राई करे ! 10 Offline Business Idea Start with NO Money .
- विचार क्या है और विचारो की ताकत को जानने के लिए जरुर पढ़े ! Power of Thought in Hindi !
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
यह जिस व्यक्ति पर लागू किया जाता है उसकी मानसिक अवस्था बिगर जाती है और अजीबोगरीब हरकते करने लगता है | तंत्र विद्या में मार और सम्हाल दोनो उपलब्ध है। अर्थात इसमें तांत्रिक क्रियाओं से बचाव हेतु उसका काट भी मौजूद है। ये एक घातक हथियार है जो न केवल जिसपर प्रयोग किया जाता है उसको नष्ट करता है बल्कि जो इसका प्रयोग करता है उसको भी नष्ट करता है.
इस विषय पर जानकारी से भरी यह यह पोस्ट भी पढ़े :-
जादू-टोना तंत्र के लक्षण क्या है ?
पहले तो यह अच्छे से जान ले की जिस व्यक्ति पर आपको संदेह है , कही वो किसी बीमारी से ग्रसित तो नही है | फिर जांचे की उस व्यक्ति की कुण्डली में कोई ग्रह अशुभ फल तो नही दे रहा |
यदि कुण्डली और चिकित्सक जांच सही आये और व्यक्ति की हालत में कोई सुधार ना हो तब हो सकता है की किसी ने उसके ऊपर काला जादू , तंत्र मंत्र किया हो |
आइये जानते है की काला जादू टोना होने पर व्यक्ति के लक्षण कैसे हो जाते है |
- पीड़ित व्यक्ति का स्वयं पर नियंत्रण नहीं रहता | (आप यह पोस्ट OSir.in पर पढ़ रहे है) वो स्वयं को और दुसरे को शारीरिक मानसिक नुकसान पहुंचा सकता है |
- व्यक्ति के शरीर के हिसाब से उसमे अधिक बल आ जाता है |
- उसके नेत्रों में जलन , बार बार पेशाब आना और उदासीन और गुमसुम रहना शुरू कर देता है |
- पीड़ित व्यक्ति गुस्से वाला , चिडचिडा हो जाता है |
- चेहरा कांतिहीन तथा पीला हो जाता है पर भूख ज्यादा लगती है |
ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है की अज्ञानता और धीरज की कमी के कारण आज लोग शैतानी शक्तियों के स्तेमाल करने से भी नहीं चूकते हैं. ऐसे बहुत से केस मेरे पास आते रहते हैं जिनमें काले जादू के कारण लोग विभिन्न प्रकार के फल को भोगते हैं जैसे की-
- सारे गुण होने के बावजूद भी रोजगार न मिलना.
- अच्छा कार्य करने पर भी तरक्की मिलना और ऊपर से अफसरों से सुनना.
- आय के स्त्रोत का अकस्मात् बंद हो जाना.
- शक्ति होने के बावजूद भी घर में बैठे रहना, काम नहीं करना.
- दिन भर सोते रहना.
- रोज बुरे सपने आना.
- व्यापार में अकस्मात् हानि होना शुरू हो जाना और कारणो का पता नहीं चलना.
वक्तिगत जीवन पर भी काले जादू से बहुत प्रभाव पड़ता है जैसे की – - वैवाहिक जीवन का नष्ट हो जाना, सब कुछ ठीक चलते चलते अचानक से रिश्तों में खटास आ जाना.
- प्रेम संबंधों में विच्छेद हो जाना बिना किसी कारण के.
- बिना किसी कारण के तलाक की नौबत आना.
- रोज गली गलोच मरना पीटना आदि भी दिखाई पड़ते हैं.
- अचानक कोई गंभीर रोग होना और इलाज करने पर भी असर न होना.
- दुर्घटनाये होना और बड़े किसी हानि का होना.
इसके अलावा भी कुछ विचित्र बातें सामने आई है जैसे की –
- कहीं पर भी आग लग जाना और नुक्सान होना.
- घर पर से चीजों का गायब हो जाना .
- पुरे घर में एक भय का वातावरण का निर्माण हो जाना.
- खून की उल्टियाँ होना और मृत्यु नजर आना.
- गंभीर बिमारी से ग्रस्त हो जाना और सब तरफ नकरात्मक वातावरण का निर्माण होना.
- कहीं भी राह नजर न आना आदि .
काले जादू से बचाव के उपाय क्या है ?
जैसा मैंने ऊपर बताया की काला जादू एक बहुत ही भयानक विद्या है और इसके परिणाम किसी भी हालत में ठीक नहीं होते हैं अतः इससे बचाव जरुरी है. अगर आप एक सुखी समपन्न परिवार में है ,
(आप यह पोस्ट OSir.in पर पढ़ रहे है) अच्छा व्यापार चलाते हैं या फिर काले जादू से ग्रस्त हैं तो आपको अपने सुरक्षा के उपाय करने चाहिए. यहाँ में कुछ सलाह दे रहा हूँ जिसे अपना कर आप जीवन को सुगमता से जी सकते हैं –
- एक सिद्ध महाकाली यन्त्र अपने घर में स्थापित करे और रोज दीपक और धुप देते रहे.
- अगर परिणाम ज्यादा गंभीर हो तो पुरे घर को सुरक्षा कवच से बांधा जाता है
- घर के सदस्यों को सुरक्षित करने के लिए उन्हें महाकाली कवच या हनुमान कवच जो की सिद्ध हो उसे पहनाया जाए.
- अमवस्या को सफाई करके उतरा जरुर करना चाहिए और गूगल की धुप देना चाहिए.
- अगर बिमारी नहीं जा रही हो तो अभिमंत्रित जल पिला कर के रोग निवारण कवच पहनना चाहिए.
- कुछ गंभीर स्थितियों में विशेष पूजा की जरुरत होती है जिसके लिए पूरी जांच करने के बाद ही निवारण बताया जा सकता है जिसके लिए संपर्क कर सकते हैं.
नोट :-
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है किन्तु आप तक वह जानकारी पहुचाना है जो मैजिक या पेरानोर्मल (परालोकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |