शुक्रवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए Shukrawar ke din kya nahi karna chahiye : हेलो हमारे प्रिय मित्रों नमस्कार आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक जिसमें मैं बात करने वाली हूं शुक्रवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक दिन अलग-अलग देवी और देवताओं को समर्पित है.
इसलिए हर जातक जातिका को हर दिन को ध्यान में रखते हुए कोई भी कार्य करना चाहिए और खास करके शुक्रवार के दिन को विशेष ध्यान में रखकर किसी भी शुभ और अशुभ कार्य को करना चाहिए क्योंकि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है जो व्यक्ति के जीवन और धन को प्रभावित करती हैं और अगर कोई भी जातक या जातिका माता लक्ष्मी के रूष्ट होने की वजह से धन की कमी का अभाव महसूस करता है तो फिर वह जीवन भर धन की कमी महसूस करेगा.
क्योंकि माता लक्ष्मी को मनाना बहुत ही मुश्किल कार्य है. इसीलिए आज मैं इस महत्वपूर्ण दिन शुक्रवार तथा इस दिन को प्राप्त करने वाली देवी को ध्यान में रखते हुए इस दिन कौन सा कार्य करना शुभ और कौन सा कार्य करना अशुभ माना गया है इसके विषय में बताऊंगी ऐसे में अगर आप लोग भी शुक्रवार दिन को महत्वपूर्ण मानते हैं और जानना चाहते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कौन सा कार्य करना शुभ और अशुभ माना गया है, तो कृपया करके इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें
शुक्रवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए ? | Shukrawar ke din kya nahi karna chahie ?
हिंदू धर्म में कोई भी कार्य करने से पहले शुभ दिन और शुभ समय देखा जाता है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी कार्य शुभ दिन और शुभ समय पर करने से उस कार्य को करने का अच्छा फल प्राप्त होता है इसीलिए हम यहां पर हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताए गए शुक्रवार दिन से संबंधित कुछ ऐसे कार्यों के विषय में विस्तारपूर्वक से बताएंगे.
जिन्हें शुक्रवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए नहीं तो घर में गरीबी और रिश्तो में खटास आ जाती हैं, तो मित्रों आइए जानते हैं महान विद्वानों तथा ज्योतिष के नजरों में शुक्रवार के दिन कौन से कार्य करना अशुभ माना गया है जैसे :
1. किसी का अपमान ना करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है इसीलिए इस दिन किसी स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए क्योंकि हर स्त्री के अंदर माता लक्ष्मी निवास करती हैं ज्योतिष के अनुसार किसी स्त्री का अपमान करना यानी कि माता लक्ष्मी का अपमान करना माना गया है और ऐसा करने से माता लक्ष्मी रूष्ट हो जाती हैं तथा घर में पैसों की तंगी आने लगते हैं और जब घर में पैसों की कमी आती है तो धीरे-धीरे रिश्तो में खटास आने लगती है.
क्योंकि तब हर किसी की इच्छाओं की पूर्ति नहीं हो पाती है इसीलिए एक दूसरे से मनमुटाव की स्थिति पैदा हो जाती है और फिर घर में सुख शांति भी नहीं रह जाती है इसीलिए इस दिन आपको किसी भी स्त्री और अन्य लोगों का अपमान करने से बचना चाहिए.
2. घर में गंदगी ना फैलाएं
व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हर दिन सफाई करना बेहद आवश्यक होता है लेकिन खासकर के शुक्रवार के दिन घर की अच्छे से साफ सफाई करनी चाहिए और हर एक चीज को रखने का एक स्थान बना लेना चाहिए चीजों को इधर-उधर नहीं फैलाना चाहिए. क्योंकि घर में गंदगी होने की वजह से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और जब माता रानी किसी से रुष्ट हो जाती है, तो उस घर में पैसों की कमी तथा दरिद्रता आने लगती है.
इस लेख से जुडी सम्पूर्ण जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !
हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )
▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼
क्योंकि जिस प्रकार से मनुष्य को स्वच्छता पसंद होती है उसी तरह से हर देवी देवताओं को भी स्वच्छता पसंद होती है इसीलिए आप माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हमेशा अपने घर की अच्छे से साफ सफाई करें और खास करके जहां पर किसी भी देवी देवता का स्थान है उस स्थान को रोज सुबह पानी से धोएं और विधिवत उनकी पूजा-अर्चना करें ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.
3. किसी से उधर लेन देन ना करें
यहां पर महान विद्वानों का कहना है कि शुक्रवार के दिन ना तो किसी व्यक्ति को उधार पैसे देने चाहिए और ना तो उधार पैसे लेने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है क्योंकि माता लक्ष्मी नहीं चाहती हैं कि वह आपके घर से किसी दूसरे के घर में कर्ज के रूप में प्रवेश करें इसीलिए आप किसी को अगर पैसे देना चाहते हैं तो उधार नहीं बल्कि खुशी से उन्हें पैसा दे सकते हैं.
ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं लेकिन इसी के साथ में एक बात आपको यह याद रखना है कि सूर्य अस्त होते समय आप किसी को भी खुशी या फिर उधार दोनों तरीके से पैसे नहीं देना है क्योंकि सूर्यास्त के समय पैसों का लेनदेन करना आपको कर्ज की चार दिवारी में बांध सकता है जिससे निकल पाना मुश्किल हो जाता है.
4. किसी को चीनी का दान न करें
ज्योतिष शास्त्र का कहना है चीनी का संबंध शुक्र ग्रह से है इसीलिए शुक्रवार के दिन किसी को भी चीनी का दान करने से शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है और जब किसी भी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है तो उस जातक और जातिका के जीवन में तमाम कष्ट आ जाते हैं.
जिनसे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसी के साथ में यह भी माना गया है कि मिष्ठान सामग्री का संबंध माता लक्ष्मी से भी है क्योंकि माता लक्ष्मी को मिष्ठान सामग्री का भोग को पसंद है इसीलिए शुक्रवार के दिन किसी को भी मीठी चीजों का दान ना करें.
5. रात को झूठे बर्तन न रखे
बुजुर्ग लोगों का कहना है अगर शाम को घर में झूठे बर्तन इधर-उधर फैले रहते हैं, तो इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और फिर उस घर में कभी भी दोबारा अपने पैर नहीं रखती हैं क्योंकि माता लक्ष्मी को स्वच्छता पसंद है और खास करके शाम को माता रानी हर एक घर में भ्रमण करने के लिए आती है और जिस घर में गंदगी रहती है.
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
उस घर में माता रानी दोबारा कभी भी नहीं जाती हैं और उस घर के हर व्यक्ति को दाने-दाने के लिए मोहताज कर देती है इसीलिए शुक्रवार के दिन विशेष तौर से ध्यान देकर शाम को किचन की अच्छे से साफ सफाई करके बर्तन आदि को धोकर साफ स्थान पर अवश्य रखें.
शुक्रवार को भूल कर भी इन चीजों का सेवन ना करें | Shukrawar ko bhul Kar Bhi in chijo ka Sevan na Karen
जहां पर कुछ महान विद्वानों का कहना है कि शुक्रवार के दिन शुभ और अशुभ कार्य को ध्यान में रखकर करना चाहिए तो वहीं कुछ विद्वानों का कहना है कि शुक्रवार के दिन कुछ भी खाने से पहले यह जानना जरूरी हो जाता है कि शुक्रवार के दिन क्या खाना व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकता है.
क्योंकि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी शुक्र ग्रह को समर्पित है इसीलिए हम यहां पर जानेंगे शुक्रवार के दिन क्या खाने से माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह दुष्ट हो जाते हैं. महान विद्वानों के अनुसार शुक्रवार को भूलकर भी इन चीजों का सेवन करना हर जातक जाति का लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है जैसे,
1. खट्टी चीजें
कई प्रकार के ज्योतिष का कहना है कि माता लक्ष्मी के रूप में माता संतोषी भी विद्यमान है इसीलिए शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने वाले जातक जातिका को भूलकर भी खट्टी चीजें नहीं खानी चाहिए जिसमें खासतौर से खटाई, टमाटर, अचार और अन्य आपके हिसाब से जो खट्टी चीजें हैं उन्हें बिल्कुल भी ना खाएं.
क्योंकि खट्टी चीजें खाने से माता लक्ष्मी बहुत ज्यादा क्रोधित हो जाती है और फिर आप उन्हें चाहे जितना मनाने का प्रयास कर ले माता रानी आपको कभी माफ नहीं करेगी और आपके जीवन में तमाम तरह के कष्ट परेशानियां आ जाएगी. जिनसे उभर पाना आपके लिए बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. इसलिए जितना ज्यादा हो सके शुक्रवार के दिन आप खट्टी चीजों को अपने आप से दूर रखें और जो व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए प्रसाद को ग्रहण करें उन्हें भी खट्टी चीजों को खाने की सलाह ना दें.
2. मांस का सेवन न करें
बड़े बड़े महान विद्वानों का कहना है कि हर एक स्त्री में माता दुर्गा, माता लक्ष्मी, और माता सरस्वती, विद्वामान रहती है और इस दिन अगर कोई भी जातक अपनी पत्नी से मांसाहारी भोजन बनावाकर ग्रहण करता है तथा अपने परिवार वालों को भी ग्रहण करवाता है, तो ऐसा करने से माता लक्ष्मी बहुत ज्यादा क्रोधित हो जाती हैं और फिर उस घर में कभी भी खुशहाली नहीं रह जाती है.
दाने-दाने के लिए माता रानी उस घर में हर सदस्य को तरसा देती हैं इसीलिए माता रानी के इस अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शुक्रवार के दिन घर की अच्छे से साफ सफाई रखें और इस दिन सात्विक भोजन ही करें तो आपके इस कार्य से माता रानी हमेशा आपसे प्रसन्न रहेगी .
3. किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करें
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी ,माता सरस्वती, माता संतोषी, शुक्र ग्रह इन सब को समर्पित है इसीलिए इस दिन अगर कोई भी जातक या जातिका किसी भी प्रकार का नशा करते हैं तो माता लक्ष्मी उस घर से बाहर चली जाती हैं और फिर धीरे-धीरे उस घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश हो जाता है और जब किसी के घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है तो उस घर में दरिद्रता आ जाती है तथा उस घर के हर एक सदस्य सुख शांति माहौल में जीने के लिए मोहताज हो जाते हैं.
इसीलिए हर व्यक्ति को माता रानी के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए किसी भी प्रकार के नशे से बचना चाहिए और जितना हो सके माता लक्ष्मी के स्थान पर तथा पूरे घर में अच्छे से साफ सफाई करके उनकी पूजा-अर्चना करना चाहिए.
मित्रों अब आप लोग जान गए होंगे शुक्रवार के दिन क्या नहीं खाना चाहिए अब आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन अगर आप से कोई गलती हो जाती है तो माता लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है.
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय | Mata Lakshmi ko Prasann karne ke upay
महान विद्वानों का कहना है कि माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं लेकिन अक्सर करके पूजा में व्यक्ति से कोई न कोई छोटी मोटी गलती अवश्य हो जाती है इसीलिए हम यहां पर बताएंगे अगर आपके किसी भी प्रकार की गलती की वजह से माता लक्ष्मी आप से रुष्ट हो गई हैं तो उन्हें मनाने के लिए क्या करना चाहिए.
हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ इस प्रकार के उपाय बताए गए हैं जैसे,
- माता लक्ष्मी की पूरी विधि विधान के साथ पूजा करने के पश्चात उनकी प्रतिमा के सामने कमल का पुष्प रखें ऐसा करने से माता रानी के अशुभ प्रभाव से छुटकारा पाया जा सकता है.
- शुक्रवार के दिन 5 या फिर 9 कन्याओं को खीर हलवा पूरी फल इन सब का भोजन कराने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- अगर माता लक्ष्मी आपसे किसी भी कारण रूष्ट हो जाती हैं और आपके घर में पैसों की कमी आ जाती है तो आप को इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर में निकली काली चीटियों को आटा दान करना चाहिए ऐसा करने से माता रानी के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिल जाता है.
- अगर आप बार बार बीमार पड़ रहे हैं और घर में पैसों की तंगी है तो माता रानी के इस प्रभाव से बचने के लिए जब भी घर से बाहर निकले तो मीठी दही खाकर ही निकले ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों से बचा जा सकता है.
- घर में एक दूसरे से झगड़ा हो रहा है और आए दिन नई नई समस्याएं नजर आती है तो माता रानी के इस प्रभाव को कम करने के लिए रोज सुबह सुहागन स्त्री को स्नान आदि से निवृत होने के पश्चात माता रानी की पूरी विधि विधान से पूजा करनी चाहिए तत्पश्चात मंदिर में रखे गंगाजल को पूरे घर में छिड़काना चाहिए.
- ऐसा करने से घर की नकारात्मक शक्तियां बाहर निकल जाती है और घर में सकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है फिर घर में सुख शांति का वातावरण महसूस होने लगता है.
FAQ : शुक्रवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए
शुक्रवार के दिन कैसा भोजन नहीं करना चाहिए ?
शुक्रवार के दिन किस देवी देवता को समर्पित है ?
शुक्रवार को क्या करने से धन की प्राप्ति होती है ?
निष्कर्ष
तो हमारे प्रिय मित्रों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से शुक्रवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए इस विषय पर संपूर्ण जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है जिसमें हमने खासतौर से यह बताया है कि शुक्रवार के दिन किस समय कौन सा कार्य करना शुभ और कौन सा कार्य करना घर की बुजुर्ग और महान विद्वानों के अनुसार अशुभ माना गया है,
ऐसे में अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को शुक्रवार के दिन से संबंधित शुभ और अशुभ कार्य की जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी तो मित्रों मैं उम्मीद करती हूं आप लोगों को हमारे द्वारा बताइ गई जानकारी पसंद आई होगी और हमारा यह लेख आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |