(सच्चाई) बाबा/ज्योतिषी भूत या भविष्य कैसे बताते है ? भविष्य बताना सीखे मिनटों में ! Future prediction in hindi

दोस्तों हम ने बहुत से बाबा या ज्योतिषी और तांत्रिको के बारे में सुना होगा जो भविष्य बता देते है Future prediction in hindi , सबसे आश्चर्य की बात यह है की वह उनके द्वारा बताया गया भविष्य सही भी हो जाता है ! आप के मन में यह प्रश्न अवश्य आया होगा की आखिर ये लोग ऐसा कैसे कर लेते है ? आखिर क्या है सच और क्या है झूठ यही सब आज इस लेख में हम जानेगे इसलिये इस लेख को अंत तक पढ़े !

fortuneteller-baba-tantrik-jyotisi-bhoot-kaal-aur-bhavisy-kaal-kaise-btate-hai-frod-baba-itni-jaldi-apne-anyyai-kaise-bda-leta-hai-bhavisy-kaise-btaya-jata-hai-bhavisy-btana-sekhe-futuretelling-in-hindi

यदि आप हमारी वेबसाइट की रेगुलर पाठक हैं तब आपने हमारा यह लेख अवश्य पढ़ा होगा और यदि आपने अभी तक नहीं पढ़ा है इस पोस्ट को पढ़ने से पहले आपको लेख अवश्य पढ़ लेना चाहिए |

> क्या सच में भविष्य देखा जा सकता है ? भविष्य देखने के वो 6 प्रमुख तरीके कौन से है ? is it possible to predict future in hindi ?

इस लेख में आपने जाना कि वह कौन से तरीके हैं जिनके माध्यम से हम भविष्य जाना जा सकता है आइए अब हम आपको बताते हैं कि यह ढोंगी और फ्राड बाबा लोग आपको बिना इन विद्याओं की जानकारी के भी भविष्य कैसे बताने में सक्षम होते हैं |

इसे जानने और समझने के बाद, आप स्वयं भी किसी का भी भविष्य बता सकने में सक्षम होंगे क्योंकि इसके लिए किसी विशेष विद्या का अध्ययन या जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है |

कैसे बताते है बाबा भूत और भविस्य ? How to Predict Future in Hindi

जब हम किसी ज्योतिषी बाबा या हस्तरेखा के जानकार से अपना भविष्य पूछते हैं तब वह हमें अक्सर बहुत सी चीजें बताता है जिनमें से कुछ चीजें तो बहुत ही कॉमन होती हैं जैसे की ,

  • आप ने पिछले समय में काफी दुःख झेला है या फिर आप दुखी हो |
  • आप को चोट लगी है |
  • आप के मन में कोई बात है जो आप किसी से कह नही पा रहे हो |
  • आप के किसी प्रिय ने आप से विश्वास घात किया है |

आदि-आदि अब आप ही बताओ यह सारी चीजे 95 % लोगो के साथ कभी न कभी हुयी ही होती है जब वह हमे ऐसा बताते है तो हमारा दिमाग उसे तुरंत उस घटना से जोड़ कर देखने लगता है और उस व्यक्ति के प्रति हमारी श्रद्धा और बढ़ जाती है .

इसी वजह से उन कई बातो में यदि 1-2 बाते गलत भी होती है तो हम उस पर ध्यान नही देते है.

जब हम इन लोगों पर भरोसा कर लेते हैं तब शुरू होता है इनका फसाने का जाल जिसमें यह हमें बताते हैं कि हमारे साथ भविष्य में कुछ बहुत बुरा होने वाला है यह लेख आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है | क्योंकि हम सभी बुरी चीजों पर जल्दी ध्यान देते हैं इसलिए हम उस बात पर तुरंत यकीन भी कर लेते हैं फिर यह बाबा लोग हमें बताते हैं कि किस  तरह की पूजा या तरीके से आप अपना भविष्य सुधार सकते हो यह सभी प्रक्रियाएं काफी महंगी होती है |

कुछ बाबा तो उसी समय दक्षिणा लेकर भी ऐसी समस्याओं को खत्म करने का दावा करते हैं जबकि असली भविष्य उन्हें भी पता नहीं होता है.

यह भी पढ़े :

जब बाबाओ को भविष्य पता नही होता है फिर उनकी भविष्यवाणी सही कैसे हो जाती है?

दोस्तों कोई भी चीज के होने या ना होने के दो पक्ष होते हैं या तो कही गई बात सच होगी और या फिर झूठ यानी कि उस बात के सच या झूठ होने के परसेंटेज 50-50% परसेंट होती है चलिए अब हम समझते हैं इस एग्जांपल से,

माना कि राम ने बाबा से पूछा कि वह कक्षा 12 में पास होगा या नहीं ? तो बाबा बिना भविष्य जाने की दोनों में से कोई एक बात कह देंगे माना कि बाबा ने कहा तुम पास हो गए ऐसा कहने से वह लड़का पसंद हो जाता है और बाबा को कुछ न कुछ दान देता है या फिर बाबा उसे यह भी कह सकते हैं कि तुम फेल हो जाओगे तो वह लड़का डर की वजह से बाबा से कहेगा बाबा किसी भी तरीके से कुछ भी करके हमारा भविष्य बदल दो इसके लिए आप जो भी कहो हम देने को तैयार हैं जहां पर हमने देखा कि दोनों ही हालात में बाबा का फायदा है | यह लेख आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है |

अब कुछ ही देर में उन्हीं बाबा के पास श्याम आता है और वह भी यही प्रश्न करता है किंतु इस बार बाबा कहते हैं कि तुम फेल हो जाओगे और ऐसा कह कर वह उनसे कुछ दक्षिणा लेते हैं या कहते हुए कि जा अब तू पास हो जाएगा|

इन दोनों स्थितियों में बाबा को कुछ भी पता नहीं होता है फिर भी वह दोनों से पैसे कमा लेता है अब रिजल्ट तो वही आएगा जो उन लोगों की मेहनत तय करेगी खैर कुछ समय बाद रिजल्ट आ जाता है .

रिजल्ट में श्याम पास हो जाता है जबकि राम फेल हो जाता है अब जब राम फेल होता है तो उसे यह याद नहीं आता कि बाबा ने तो कहा था कि मैं पास हो जाऊंगा और अगर उसे यह याद भी आता है तो वह यह सोच कर उसे टाल देता है कि शायद उसने ही मेहनत कम की होगी जबकि उसी जगह पर जब श्याम पास होता है तो वह अपनी मेहनत को अहमियत ना देकर तुरंत उसे उस बाबा की याद आती है जिन्होंने अपनी शक्तियों के माध्यम से उसके फेल होते भविष्य को पास कर दिया था|

अब वह खुद तो उस बाबा पर यकीन करने ही लगेगा साथ ही अन्य 10 से 50 लोगों को इसके बारे में बताएगा जबकि वही राम चुपचाप अगले साल तैयारी करेगा बिना कोई चीज पर ध्यान दिये या फिर शायद वह क्या सोचेगा कि यह बाबा कम जानकार थे मुझे किसी और ज्यादा जानकार बाबा से पूछने की आवश्यकता थी|

अब आगे जो 10 लोगों ने श्याम से सुना कि वह बाबा सही जानकारी देते हैं वह 10 लोग भी बाबा से अपना भविष्य पूछने आएंगे और इन 10 लोगों से भी बाबा उसी प्रकार भविष्य बतायेंगे जिसके सही या गलत होने की सम्भावना 50-50% है .

यह भी पढ़े :

बाबा के भक्तो की संख्या इतनी तेजी से कैसे बढती है ?

चुकी भविष्य सच होने की स्थिति में हर कोई 10 से 20 लोगो को बताता है इसलिये इन बाबाओ के अनुयायियों की संख्या दिन दुनी और रात चौगुनी दर से बढती है .

इस प्रक्रिया में भविष्य गलत होने पर आधे लोगो का तो भरोसा उस बाबा पर उठ जाता है किंतु सही होने वाले लोग नए लोगों की संख्या 10 गुना बढ़ा देते हैं या कुछ ऐसे होता है .

  • 10 लोगो से 5 लोग कम हुए जबकी बाकि 5 लोगो ने नये 50 लोगो को बढ़ा दिया
  • अब उन 50 से 25 कम होंगे जबकी नये 250 लोग जुड़ जायेंगे
  • फिर उन 250 से 125 लोग कम होंगे जबकी 1250 लोग नये बढ़ जायेंगे

….. ऐसे ही यह भक्तो की संख्या गुणात्मक वृद्धि करती है |

तो दोस्तों अब आप समझ गए ना कि बाबा या ज्योतिषी भविष्य कैसे बताते हैं और इस तरीके से आप भी किसी का भी भविष्य बता सकते हैं यह लेख हमारा आपको कैसे लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और इसे अपने मित्रों परिवार रिश्तेदार सब लोगों के साथ शेयर करें जिससे वह इन चक्करों में बिल्कुल न पड़े तब तक के लिए नमस्कार !

Leave a Comment