छोटे बच्चो के लिए सबसे आसान गणित के जादू सीखे ! Learn the easiest math magic trick for young children!


4/5 - (1 vote)

छोटे बच्चो की गणित में रूचि बढ़ाने और बनाये रखने के लिये ganit ke jadu in hindi बहुत ही मददगार साबित होते है, इसीलिए आज हम आप को कुछ ऐसे best math magic trick सिखायेंगे जिसे आप बच्चो को दिखा कर और सीखा कर उनकी दिलचस्पी गणित जैसे boring subject में भी बढ़ा सकते है और उसे interesting subject में बदल सकते है .

क्या आप ने हमारी इससे पहले बताई गयी अन्य मैथ मैजिक ट्रिक को देखा है यदि नही देखा है तो इसे भी देखे :-

school chote class ke bachho ke liye jadu ganit ke aasan magic aasni se jadu seekhe

झट-पट से दर्शक के मन के नंबर को बताना

नोट :- जिसे दिखाया जा रहा है उसे 2 और 5 का पहाड़ा table आता हो या फिर इस जादू को देखने और सीखने के लिए उन्हें इसे रटना remember पड़ेगा .

  • दोस्त से मन में ही 1-100 के बीच किसी अंक को लेने को कहो पर वह आप को बताये न . Ex. 25 ( अगर जादू देखने वाला बच्चा छोटा है तो उसे 1-9 के बीच ही संख्या लेने को कहे जिससे वह आसानी से गुणा कर पाए , यही किसी पड़े को दिखा रहे है जैसे अपने टीचर या पेरेंट्स को तो उन्हें बड़ा नंबर यानि 1-100 के बीच लेने को कहे जिससे उन्हें तो गणित लगाने में टाइम लगेगा पर आप तुरंत ही उत्तर बता दोगे ) 
  • अब उसे उस संख्या को 2 से गुणा करने को कहे . Ex. 25×2 = 50
  • अब प्राप्त उत्तर को पुनः 5 से गुणा करने को कहे . Ex. 50×5 = 250
  • अब जो उत्तर आया हो उसे बताने को बोले . Ex. = 250 

 


यह भी पढ़े :- 

♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े 
WhatsApp पर जुड़े 
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
Google News पर जुड़े 

रहस्य :- 

दर्शक जो भी संख्या बताये उसमे से अंत Last का जीरो हटा कर संख्या बताये यह वही संख्या होगी जो दर्शक ने लिया था .(यह जानकारी आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है). Ex. दर्शक की संख्या = 250 लास्ट का जीरो हटाया उत्तर मिला 25 यही दर्शक की सोची संख्या है .

यह जान ले की यदि आप जादू में इन्टरेस्ट रखते है और ऐसे ही बहुत से जादू सीखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवस्य सब्सक्राइब कर ले और यदि इस वेबसाइट की कोई भी पोस्ट मिस नही करना चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज अवश्य ही लाइक कर ले .


कैसे हुआ ? गणित के हिसाब से ? 

दरसल पहले आप संख्या को 2 से गुणा करते हो फिर 5 से तो अगर देखा जाये तो आप ने संक्या को वास्तविक रूप से 10 से गुणा किया है , (संख्या x2) x5 = संख्या (2×5) = संख्या x 10 तो जब किसी संख्या को 10 से गुणा किया जाता है तो बस उस संख्या के आखिर में एक जीरो ही तो बढ़ता है तो सोची संख्या जानने के लिए आप ने बस अंत में उसे जीरो को ही हटाना है लो आ गया जवाब अब समझे ?

दर्शक के मन की संख्या एक पल में बताओ बिना गणित के जाने 

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

यह जादू तो छोटे से भी छोटा बच्चा दिखा सकता है भले ही उसे गणित न आती हो बस देखने वाले को छोटी बड़ी संख्या का और  जोड़-घटाव का ज्ञान होना चाहिये .

  • दर्शक से को 3 अंक की एक संख्या लेने को कहो , जिसके तीनो अंक अलग अलग होने चाहिये (223 ऐसी संख्या नही होनी चाहिये) Ex. 256
  • अब उन्हें पहले और अंतिम अंक को आपस में बदल कर एक नई संख्या बनाने को कहो या फिर उसे उस संख्या को उल्टा करने को कहो. Ex. 256 ka ulta 652
  • अब दर्शक से उन दोनों संख्याओ में छोटी संख्या को बड़ी संख्या से घटाने को कहो .Ex. 652-256 = 396 
  • प्राप्त संख्या के अंको को आपस में जोड़ने को कहो. Ex. 3+9+6 = 18
  • दर्शक के जोड़े इससे पहले ही आप उत्तर बता दो 18 , या फिर दर्शक को थोड़ी देर उस नंबर को सोचने को कहो और ऐसा दिखाओ जैसे आप दर्शक के मन को पढ़ रहे हो और फिर धीरे से उत्तर बताओ 18 इससे दर्शक आश्चर्य से भर जायेगा .

रहस्य :- 

दर्शल दर्शक कोई भी संख्या ले किन्तु उत्तर 18 ही आएगा, इसलिये आप निश्चिंत होकर जवाब दे सकते हो (यह जानकारी आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है).

यह भी पढ़े :- 

osir news

यह जादू गणित के मुताबिक कैसे हुआ ?

तो दोस्तों आप को हमारे द्वारा बताये गये जादू कैसे लगे अगर पसंड आये है तो इन्हें नीचे दी गयी बटन के माध्यम से व्हाट्सआप या फेसबुक पर आवश्य शेयर करे , और यदि कोई शंका हो तो नीचे कमेन्ट करे .

 

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? अभी तुरंत अपनी बात कहे !
यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले .

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

 जादू सीखे   काला जादू सीखे 
पैसे कमाना सीखे  प्यार और रिलेशन 
☘ पढ़े थोडा हटके ☘
★ सम्बंधित लेख ★
X