दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा जादू सिखाएंगे जिसमें आप सामने वाले व्यक्ति को अपने मुताबिक चला सकेंगे यहं गणित का जादू इतना अनोखा है की दर्शक कोई भी नंबर सोचे लेकिन जवाब वही आता है जो आप चाहते हो इसके अंतर्गत मैं आपको कुल 3 जादू सिखाऊंगा जिन्हें आप अलग-अलग लोगों को दिखाकर उन्हें आश्चर्य में डाल सकते हो और अंत वाला जादू तो बहुत ही गजब का है.
गणित का जादू | Ganit ka jadu
★ सम्बंधित लेख ★ | ||
---|---|---|
☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘ | ||
वैसे तो गणित बहुत ही बोरिंग विषय है लेकिन अगर यही जादू बन जाए तो बहुत ही ज्यादा मजेदार हो जाती है इसे अपने घर के छोटे बच्चों को भी सिखाएं जिससे वह जादू के सीखने के बहाने गणित भी सीख जाए यह बच्चों को गणित सिखाने का एक अच्छा तरीका है और दोस्तों की पार्टी या ग्रुप में इस तरह के मैजिक ट्रिक दिखाकर आप दोस्तों का दिल जीत सकते हैं .
नोट :- ये जादू दिखाते समय आप उत्तर पहले भी बता सकते हो या फिर दर्सक के उत्तर बताने से पहले बता दो.
गणित का जादू 1 : हरदम उत्तर 3 ही आने वाला जादू
दोस्तों इस जादू में दर्शक 10 से कम की कोई भी संख्या सोचें लेकिन उत्तर 3 ही आएगा तो चलिए सीख लेते हैं . नीचे दिए गए तरीके को स्टेप बाई स्टेप रट ले फिर सब को इसी तरीके से जादू दिखाएं .
सूत्र :- NX2+6/2-N = 3 (यंहा N दर्सक के द्वारा सोची गयी संख्या है जो की 10 से कम है)
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp ग्रुप पर जुड़े |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
- सबसे पहले मन में कोई भी एक संख्या सोच लो जो 10 से कम हो . Ex. 7
- अब उस संख्या को दुबल (दोगुना) कर लो. Ex. 7X2 = 14
- (यह पोस्ट आप OSir.in पर पढ़ रहे है)
- अब उत्तर में 6 जोड़ दो . Ex. 14+6 = 20
- अब आये उत्तर को 2 से भाग दे दो मतलब की आधा कर लो . Ex. 20/2 = 10
- अब बचे हुए उत्तर में से जो आप ने सबसे पहले नंबर सोचा था उसे घटा दो . Ex. 10 – 7 (पहले सोचा गया नंबर) = 3
- आ गया न उत्तर 3 . आप इसे कितनी भी बार ट्राई कर सकते हो उत्तर 3 ही आएगा .
मैथ का जादू 2 : हरदम उत्तर में 37 ही आने वाला जादू
दोस्तों यह बहुत ही आसान और मस्त जादू है इसमें दर्शक एक ही तरह के तीन नंबर वाली कोई संख्या लेता है (ex 555,111,999 etc) और अंत में उत्तर 37 ही आता है तो चलिए अब इसे देख और सीख लेते है .
सूत्र :- NNN/N+N+N = 37
(यंहा N दर्सक के द्वारा सोची गयी संख्या है जिसके सब नंबर एक जैसे है और N 0-9 के बीच की संख्या है)
- कोई भी 3 नंबर की संख्या लो जो एक जैसी हो . Ex. 777
- अब तीनो नंबर को आपस में जोड़ लो . Ex. 7+7+7 = 21
- आप सोची गयी संख्या को आये उत्तर से भाग दे दो . Ex. 777/21= 37
- आ गया न 37 यह सबसे आसन और मस्त मैजिक है .
आवश्यक सुचना :- यदि आप ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी को मिस नहीं होने देना चाहते हैं तो अभी हमारा Facebook पेज को लाइक और हमारे YouTube चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें जिससे इस वेबसाइट OSir.in की हर पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको मिल सके और आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिले, धन्यवाद !
क्या आप ने हमारी इससे पहले बताई गयी अन्य मैथ मैजिक ट्रिक को देखा है यदि नही देखा है तो इसे भी देखे :-
- अंको का जादू सीखे : मोबाइल नंबर से किसी की भी उम्र का पता लगाये !
- सीखे गणित का जादू : नम्बर कोई भी सोचो उत्तर तो मेरी ही मर्जी का ही आएगा ! Best Top 3 Learn Maths Magic Tricks
- मैथ मैजिक भविष्यवाणी पांच संख्याओ के जोड़ का उत्तर पहले ही बता दो बिना देखे और जोड़े ! Predictions in mathematics
- जादू सीखने के लिए टॉप बेस्ट youtube चैनल की लिस्ट Top Best Magic Tricks Youtube Channels To Learn Magic Tricks
- जादू सीखे कैलकुलेटर और कंप्यूटर से भी तेज लगाये गणित – बनाये दिमाग को सुपर फ़ास्ट Fast Math Calculation technique
- अंको का जादू सीखे : मोबाइल नंबर से किसी की भी उम्र का पता लगाये ! Know anyone real age by Mobile Number Magic Tricks of Mathematics
- जादू सीखो
जब आप ऊपर वाला जादू दर्शक को दिखाएंगे तो वह यह कह सकता है की 10 से कम ही नंबर क्यों लूं या फिर एक तरह के ही नंबर क्यों लू ?? मैं तो अपनी मर्जी का नम्बर लूँगा तब आप इस वाले जादू को उसे दिखा सकते हैं और उसे अस्चर्य में डाल सकते है .(यह पोस्ट आप OSir.in पर पढ़ रहे है) यह जादुई ट्रिक किसी भी नंबर के साथ काम करती है . चलिए फिर इसे सीख लेते है . नीचे दिए गए तरीके को स्टेप बाई स्टेप रट ले फिर सब को इसी तरीके से जादू दिखाए इस जादू में हमेसा उत्तर 8 ही आता है .
सूत्र :- N-1×3+12/3+5-N = 8
(यंहा N दर्सक के द्वारा सोची गयी संख्या है .)
- अपने मन में कोई भी नंबर सोच लो . Ex. 36
- सोचे हुए नंबर से 1 घटा दो . Ex. 36-1 = 35
- आये उत्तर को 3 से गुणा करो . Ex. 35X3 = 105
- अब उत्तर में 12 जोड़ दो . Ex. 105+12 = 117
- अब इस 3 से भाग दे दो . Ex. 117/3 = 39
- अब पुनह उस उत्तर में 5 जोड़ दो . Ex. 39+5 = 44
- अब आये हुए उत्तर को सोचे गए नंबर से घटा दो . Ex. 44 – 36 (पहले सोचा गया नंबर) = 8
- (यह पोस्ट आप OSir.in पर पढ़ रहे है)
- इस तरह आप का दोस्त कोई भी नंबर सोचे पर उत्तर 8 ही आएगा .
दोस्तों ये जादू आप को कैसे लगे हमे निचे कमेन्ट करके अवश्य बताये और ऐसे ही बहुत से जादू सीखने के लिए हमारा फेसबुक पेज अवश्य लाइक करे और हमे GOOGLE प्लस पर फालो करे . अगर आप देख कर जादू सीखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल सब्सक्राइब कर सकते है .
अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया
♦ हम से जुड़े ♦ | ||
---|---|---|
फेसबुक पेज | ★ लाइक करे ★ | |
TeleGram | चैनल से जुड़े ➤ | |
कुछ पूछना है? | टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे | |
YouTube चैनल | अभी विडियो देखे | |
कोई सलाह देना है या हम से संपर्क करना है ? | अभी तुरंत अपनी बात कहे ! |
यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !
★ जादू सीखे | ☯ काला जादू सीखे |
♔पैसे कमाना सीखे | ❤ प्यार और रिलेशन |