राशि के अनुसार हनुमान मंत्र | Rashi ke anusar hanuman mantra : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं समस्त भक्त जनों को इस आर्टिकल में राशि के अनुसार हनुमान मंत्र टॉपिक से जुड़ी जानकारी बताऊंगी जिसमें मैं आप लोगों को आपकी राशि के अनुसार हनुमान मंत्र बताने के साथ-साथ मंत्र जाप करनें की निश्चित विधि भी बताऊंगी.
क्योंकि चाहे जिस देवी देवता का मंत्र हो उस मंत्र में कई तरह की अलौकिक शक्तियां विद्यमान होती है बस वह शक्तियां तब तक हमारे लिए शुभ फल नहीं देती हैं जब तक हम उस मंत्र को एक निश्चित विधि के द्वारा जाप नहीं करते हैं.
इसीलिए किसी भी मंत्र को जानने के साथ-साथ उस मंत्र को जाप करने का शुभ दिन, शुभ समय, और एक निश्चित विधि की जानकारी होना बेहद अनिवार्य होता है और खास करके यहां पर बात हो रही है हनुमान जी की, जिन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि हनुमान जी अपने प्रिय भक्तों के समस्त कष्टों का पल भर में ही निवारण कर देते हैं इसीलिए हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आपको सिर्फ सच्ची लगन और भक्ति की आवश्यकता है जिसके माध्यम से आप लोग हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं .
इसी तरह से हनुमानजी के मंत्रों का जाप करके इन्हें प्रसन्न करने के लिए आपको इन मंत्रों को जाप करने का शुभ दिन, शुभ समय, और निश्चित विधि की जानकारी होनी चाहिए जिसके विषय में मैं आज इस आर्टिकल में बताऊंगी, अगर आप लोग अपनी अपनी राशि के हिसाब से हनुमान मंत्र की जानकारी को विधिवत रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.
- 1. राशि के अनुसार हनुमान मंत्र | Rashi ke anusar hanuman mantra
- 2. मेष राशि का हनुमान मंत्र
- 2.1. मेष राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 3. वृषभ राशि का हनुमान मंत्र
- 3.1. वृषभ राशि हनुमान मंत्र जाप करने की विधि
- 4. मिथुन राशि का हनुमान मंत्र
- 4.1. मिथुन राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 5. कर्क राशि का हनुमान मंत्र
- 5.1. कर्क राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 6. सिंह राशि का हनुमान मंत्र
- 6.1. सिंह राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 7. कन्या राशि का हनुमान मंत्र
- 7.1. कन्या राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 8. तुला राशि का हनुमान मंत्र
- 8.1. तुला राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 9. वृश्चिक राशि का हनुमान मंत्र
- 9.1. मंत्र
- 9.2. वृश्चिक राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 10. धनु राशि का हनुमान मंत्र
- 10.1. धनु राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 11. मकर राशि का हनुमान मंत्र
- 11.1. मकर राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 12. कुंभ राशि का हनुमान मंत्र
- 12.1. कुंभ राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 13. मीन राशि का हनुमान मंत्र
- 13.1. मीन राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
- 14. राशि अनुसार हनुमान मंत्र | Rashi anusaar hanuman mantra
- 14.1. 1. मेष राशि
- 14.2. 2. वृष राशि
- 14.3. 3.मिथुन राशि
- 14.4. 4. कर्क राशि
- 14.5. 5. सिंह राशि
- 14.6. 6. कन्या राशि
- 14.7. 7. तुला राशि
- 14.8. 8. वृश्चिक राशि
- 14.9. 9. धनु राशि
- 14.10. 10. मकर राशि
- 14.11. 11. कुंभ राशि
- 14.12. 12. मीन राशि
- 15. राशि के अनुसार भाग्य मंत्र | Rashi ke anusaar bhaagy mantra
- 15.1. 1. मेष राशि भाग्य मंत्र
- 15.2. 2. वृषभ राशि भाग्य मंत्र
- 15.3. 3. मिथुन राशि भाग्य मंत्र
- 15.4. 4. कर्क राशि भाग्य मंत्र
- 15.5. 5. सिंह राशि भाग्य मंत्र
- 15.6. 6. कन्या राशि भाग्य मंत्र
- 15.7. 8. तुला राशि भाग्य मंत्र
- 15.8. 9. वृश्चिक राशि भाग्य मंत्र
- 15.9. 10. धनु राशि भाग्य मंत्र
- 15.10. 11. मकर राशि भाग्य मंत्र
- 15.11. 12. कुंभ राशि भाग्य मंत्र
- 15.12. 13. मीन राशि भाग्य मंत्र
- 16. FAQ : राशि के अनुसार हनुमान मंत्र
- 16.1. हनुमान जी को अन्य किन किन नामों से जाना जाता है ?
- 16.2. बजरंगबली को किस चीज का भोग लगाना चाहिए ?
- 16.3. हनुमान जी को खुश करने का उपाय क्या हैं ?
- 16.4. हनुमान जी की प्रिय राशि कौन सी है?
- 16.5. हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है?
- 16.6. हनुमान जी का सिद्ध मंत्र कौन सा है?
- 17. निष्कर्ष
राशि के अनुसार हनुमान मंत्र | Rashi ke anusar hanuman mantra
यहां पर हम राशि के अनुसार हनुमानजी के प्रभावशाली मंत्रों की विधिवत जानकारी क्रम वाइज से बता रहे हैं, आइए जानते हैं राशि के अनुसार हनुमान मंत्र जैसे :
मेष राशि का हनुमान मंत्र
मेष राशि के जातक अपनी राशि ग्रह के मंत्र ॐ अं अंगारकाय नमः’ मंत्र के साथ हनुमान मंत्र का जाप करना भाग्योदय के लिए बहुत ही प्रभावशाली साबित होता है मेष राशि के जातक जातिका के लिए हनुमान जी का मंत्र कुछ इस प्रकार से हैं.
मंत्र
मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥’
मेष राशि की जातकों को उनकी राशि के हिसाब से जो हनुमान मंत्र बताया गया है इस मंत्र का जाप करने से मानसिक शक्ति बढ़ती है साथ में जीवन में कोई भी बाधा आने से पहले ही टल जाती है.
मेष राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
मेष राशि के जातकों को हनुमान जी के मंत्र का जाप करने के लिए प्रातः काल स्नान आदि से निवृत होने के बाद हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना करके उनकी प्रतिमा के सामने आसन लगाकर इस मंत्र का 108 बार जाप करना शुभ बताया गया है.
वृषभ राशि का हनुमान मंत्र
वृषभ राशि के जातक जातिका के लिए हनुमान मंत्र कुछ इस प्रकार से है जैसे,
मंत्र
ॐ म हं हनुमते नम:’ ।।
वृषभ राशि वाले लोगों को अपनी राशि के हिसाब से हनुमान जी के ॐ म हं हनुमते नम:‘ मंत्र का निश्चित विधि के द्वारा जाप जीवन में सुख शांति समृद्धि दिलाता है .
वृषभ राशि हनुमान मंत्र जाप करने की विधि
वृषभ राशि वालों को उनकी राशि के हिसाब से बताइए हनुमान मंत्र को इस विधि के द्वारा जाप करना चाहिए जैसे :
- सुबह सूर्य उदय से पहले से साफ सफाई करके स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.
- स्नानादि से निवृत्त होने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. बजरंगबली के सामने धूपबत्ती अगरबत्ती जलाएं उन्हें लाल चोला और चमेली का तेल अर्पित करें.
- फिर उनकी प्रतिमा या फोटो के सामने हाथ लगाकर मंत्र जाप की प्रक्रिया प्रारंभ 180 बार मंत्र जाप करें.
- इस तरह से इस मंत्र का जाप आपके लिए शुभ माना गया है.
मिथुन राशि का हनुमान मंत्र
मिथुन राशि के जातक जातिका को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी राशि के अनुसार हनुमान जी के इस मंत्र का जाप शुभ फल प्रदान करता है, मंत्र :
‘अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥’
हनुमान जी का यह मंत्र मिथुन राशि के जातक जातिका के जीवन में आई समस्त नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए काफी ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है साथ ही कार्यों में सफलता प्राप्त करने का भी बहुत ही अचूक मंत्र माना गया है.
मिथुन राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
मिथुन राशि के जातकों को उनकी राशि के हिसाब से बताएगा हनुमान मंत्र को इस विधि के द्वारा जाप करना शुभ बताया गया है जो नीचे बताई जा रही है .
1. मिथुन राशि के जातक हनुमान मंत्र के जाप करने के लिए किसी शांत स्थान पर आसन लगाकर बजरंगबली को याद करके अपने मन को केंद्रित कर ले और फिर अपनी राशि के हिसाब से हनुमान मंत्र का जाप करना प्रारंभ कर दें.
2. आपको आपकी राशि के हिसाब से बताए गए हनुमान मंत्र को जाप करने की संख्या जितनी हो सके आप सच्चे मन से कीजिए उसके बाद जहां पर आपने आसन लगाया है उस स्थान को नमन करें और आसन को छोड़ दें इस तरह से हनुमान मंत्र का जाप करना आपके समस्त बाधाओं को दूर करेगा.
कर्क राशि का हनुमान मंत्र
कर्क राशि के जातकों को बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए राशि के अनुसार बजरंगबली के गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए जो नीचे दर्शाया जा रहा है
मंत्र
गायत्री मंत्र
‘ॐ अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्’ ।।
कर्क राशि के जातक जातिका को उनके राशि के हिसाब से बजरंगबली के गायत्री मंत्र का जाप करना जीवन में सुख शांति और कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रभावशाली बताया गया है.
कर्क राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
कर्क राशि वालों को उनकी राशि के हिसाब से बताएं गया हनुमान मंत्र को निम्न विधि के द्वारा जाप करना से बताया गया है जो नीचे बताई जा रही हैं.
1. इस मंत्र को कर्क राशि के जातक मंगलवार के दिन या फिर शनिवार के दिन प्रात काल स्नानादि से निवृत्त होने के बाद घर की पूर्व दिशा की तरफ आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला को फेरते हुए 180 बार प्रतिदिन जाप करना चाहिए.
2. इसी के विपरीत अगर आप इस मंत्र को बजरंगबली की फोटो या प्रतिमा के सामने उनकी विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद उसी स्थान पर आसन लगाकर जाप करते हैं तो यह विधि मंत्र जाप के लिए ज्यादा सर्वश्रेष्ठ रहेगी.
सिंह राशि का हनुमान मंत्र
सिंह राशि के लोगो को उनकी राशि के अनुसार हनुमान मंत्र कुछ इस प्रकार से है, जातकों को
‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट’ ।।
सिंह राशि के जातकों के लिए उनके राशि के हिसाब से यह मंत्र प्रभावशाली बताया गया है अगर सिंह राशि के जातक इस मंत्र को शुभ विधि के द्वारा प्रतिदिन जाप करते हैं तो उनके जीवन में आए समस्त कष्टों का निवारण धीरे-धीरे हो जाता है साथ में बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है.
सिंह राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
सिंह राशि के जातकों को उनकी राशि के अनुसार बताए गए हनुमान मंत्र को कुछ इस विधि के द्वारा जाप करना चाहिए जैसे,
- मंगलवार के दिन सिंह राशि के जातकों को शुरू उदय के साथ स्नान आदि से निवृत हो जाना है .
- स्नान आदि से निवृत होने के बाद बजरंगबली की फोटो प्रतिमा के सामने धूपबत्ती अगरबत्ती चलाएं और उन्हें बूंदी के लड्डू के रूप में लगाएं.
- विधिवत रूप से पूजा करने के बाद बजरंगबली को सिंदूर का तिलक लगाकर लाल चोला अर्पित करें.
- उसके बाद उनकी प्रतिमा के सामने ही आसन लगाकर इनके मंत्र का रुद्राक्ष की माला को फेरते हुए 1 माला प्रतिदिन जाप करना शुभ बताया गया है.
कन्या राशि का हनुमान मंत्र
कन्या राशि लोगों के लिए हनुमान मंत्र कुछ इस प्रकार का बताया गया है.
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।’
कन्या राशि के जातकों को हनुमान जी के इस मंत्र के साथ सुंदरकांड का पाठ करने से समस्त मनोकामना की पूर्ति होती है साथ में बजरंगबली का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
कन्या राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
कन्या राशि के जातकों को उनकी राशि के हिसाब से बताएं गया हनुमान मंत्र को जाप करने की बहुत ही सरल विधि है जो नीचे बिंदुओं के माध्यम से बताई जा रही है.
1. कन्या राशि के जातक हनुमान जी के मंत्र का जाप करने के लिए स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.
2. उसके बाद बजरंगबली के सामने हाथ जोड़कर नमन करें फिर उनके सामने धूपबत्ती अगरबत्ती जला तथा उनसे संबंधित भोग लगाएं.
3. भोग लगाने के बाद आप सिंदूर से बजरंगबली के माथे पर तिलक लगाएं और इन्हें चमेली का तेल अर्पित.
4. इतना सब कुछ करने के बाद आप उनकी फोटो है प्रतिमा के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला को फेरते हुए राशि के अनुसार हनुमान मंत्र का एक माला जाप करें.
5. जब एक माला मंत्र जाप की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आपने जिस स्थान पर आसन लगाया है उस जमीन पर अपना माथा टेक कर अपने आसन को छोड़ दें.
6. उसके बाद बजरंगबली के सामने हाथ जोड़कर अपनी जो भी परेशानियां हैं जो भी मनोकामना है उन्हें अपने शब्दों में बजरंगबली के समक्ष प्रस्तुत करें.
7. इस तरह से कन्या राशि वाले अपनी राशि से संबंधित हनुमान मंत्र का प्रतिदिन जाप करें तो आप लोगों को बहुत जल्दी बजरंगबली की कृपा प्राप्त होगी ppजिससे आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आ जाएगी.
तुला राशि का हनुमान मंत्र
तुला राशि के लोगों के लिए उनकी राशि के हिसाब से हनुमान मंत्र इस प्रकार का है
ॐ हं हनुमते नम:’ ।।
तुला राशि के जातकों को इस मंत्र का जाप से नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा है.
तुला राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
तुला राशि के जातकों को उनकी राशि के द्वारा बताया गया हनुमान मंत्र को जाप करने की संपूर्ण विधि नीचे बताई जा रही है.
1. तुला राशि के जातक हनुमान जी के इस मंत्र को जाप करने के लिए मंगलवार या शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत हो जाए.
2. उसके बाद पीले वस्त्र धारण करें.
3. पीले वस्त्र धारण करने के बाद आप बजरंगबली की फोटो या प्रतिमा के सामने धूपबत्ती अगरबत्ती जलाएं तथा बजरंगबली के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं.
4. उसके पश्चात हनुमान जी की प्रतिमा के सामने जमीन पर किसी स्वच्छ कपड़े का आसन बिछाकर उस पर बैठकर रुद्राक्ष की माला को फेरते हुए अपनी राशि के अनुसार बताए गए हनुमान मंत्र का जाप करना प्रारंभ कर दें.
5. राशि के अनुसार हनुमान जी के मंत्र का जाप 180 बार या फिर एक माला रुद्राक्ष की जाप करना शुभ माना गया है.
6. इस तरह से प्रतिदिन हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है.
वृश्चिक राशि का हनुमान मंत्र
वृश्चिक राशि के जातकों को उनकी राशि अनुसार हनुमान मंत्र नीचे दर्शाया जा रहा है
मंत्र
ॐ अं अंगारकाय नमः।।
वृश्चिक राशि के लोगों को हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख शांति आती है साथ में बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
वृश्चिक राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
वृश्चिक राशि के जातकों को उनकी राशि के अनुसार बताए गए हनुमान मंत्र का जाप करने की विधि निम्न प्रकार की है जैसे :
1. किसी भी मंगलवार के दिन आप सूर्योदय से पहले स्नानादि से निवृत्त होकर पीले वस्त्र धारण करें.
2. उसके बाद घर की पूर्व दिशा की तरफ मुख करके कुश व ऊन के आसन पर बैठ जाएं फिर हनुमान जी को याद करते हुए किसी भी माला की सहायता से मंत्र जाप करना प्रारंभ करें.
3. इस तरह से आप अपनी इच्छा अनुसार संख्या में मंत्र जाप कर सकते हैं अगर आप इस मंत्र का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हर मंगलवार 11 माला इस मंत्र का जाप करें तो इस घर में सुख शांति समृद्धि आएगी साथ में कुंडली में ग्रहों की स्थिति में भी सुधार आएगा.
धनु राशि का हनुमान मंत्र
धनु राशि रात को कौन की राशि के हिसाब से हनुमान मंत्र कुछ इस प्रकार से बताया गया है
ॐ हं हनुमते नमः।।
धनु राशि के जातकों को अपनी राशि के हिसाब से बताए गए बजरंगबली मंत्र का प्रतिदिन जाप करने से अधिक लाभ की प्राप्ति होती है .
धनु राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
धनु राशि के जातक भी ऊपर बताई गई विधि को अपनाकर इस मंत्र का जाप करें तो आपको बजरंगबली की कृपा प्राप्त होगी , और जब बजरंगबली की कृपा प्राप्त होगी तो जीवन में सब कार्य शुभ होगे.
मकर राशि का हनुमान मंत्र
मकर राशि के जातक को उनकी राशि अनुसार हनुमान मंत्र कुछ इस प्रकार से बताया गया है.
मंत्र
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’ ।।
हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से शरीर में कोई बीमारी नहीं होती है साथ में सस्त्रुओ gके नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है यहां तक कि इस मंत्र का निरंतर जाप बजरंगबली के साथ-साथ शनिदेव को भी प्रसन्न करने के लिए प्रभावी माना गया है.
मकर राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
मकर राशि के जातको को उनकी राशि अनुसार जो हनुमान बताया गया है, उसकी संपूर्ण जाप विधि बहुत ही सरल है जिस से नीचे एक क्रम वाइज से दर्शाया गया है
1. मकर राशि के जातकों को हनुमान जी के मंत्र का जाप करने के लिए शनिवार के दिन स्नान आदि से निवृत होकर हनुमान जी के समक्ष धूपबत्ती अगरबत्ती जलाकर उनके सामने चमेली का तेल और लाल चोला अर्पित करना है.
2. इतना सब कुछ करने के बाद हनुमान जी के माथे पर लाल सिंदूर से तिलक लगाएं और फिर उनकी प्रतिमा के सामने किसी सच्चे कपड़े का आसन लगाकर इनके मंत्र का उच्चारण करना प्रारंभ कर दें.
3. जैसे ही मंत्र जाप की प्रक्रिया 180 बार पूरी हो जाए तो आप इस मंत्र को जाप करना बंद कर दें और फिर बीबी के समक्ष खड़े होकर अपने समस्त मनोकामनाएं और अपने समस्त कष्ट अपने शब्दों में बताएं.
4. इस तरह से हनुमान मंत्र का जाप करने से आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होंगी, साथ में आपकी कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति भी मजबूत बनेगी.
कुंभ राशि का हनुमान मंत्र
कुंभ राशि के जातकों के लिए उनकी राशि अनुसार हनुमान मंत्र नीचे बताया जा रहा है
मंत्र
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’ ।।
कुंभ राशि और मकर राशि के स्वामी एक ही है इसीलिए इन दोनों राशियों का हनुमान मंत्र एक ही होगा इस मंत्र जाप से सभी संकट दूर होते
हैं.
कुंभ राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
कुंभ राशि के जातक हनुमान मंत्र जाप विधि के लिए मकर राशि के जातकों को बताई गई विधि को अपना सकते हैं क्योंकि कुंभ राशि और मकर राशि हनुमान मंत्र एक ही है इसीलिए इसकी जाप की विधि भी एक ही होगी.
मीन राशि का हनुमान मंत्र
मीन राशि के लोगों के लिए हनुमान मंत्र कुछ इस प्रकार से बताया गया है.
ॐ हं हनुमते नमः।।
इस मंत्र जाप से जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी परेशानियों से आसानी से बचा जा सकता है.
मीन राशि हनुमान मंत्र जाप विधि
मीन राशि के जग्गू को उसकी राशि के हिसाब से बताए गए हनुमान मंत्र का जाप करने की निम्न विधि बताइए, जो नीचे बताई जा रही हैं.
1. मीन राशि के जातक हनुमान जी के इस मंत्र को जाप करने के लिए मंगलवार या शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत हो जाए.
2. उसके बाद पीले वस्त्र धारण करें.
3. पीले वस्त्र धारण करने के बाद आप बजरंगबली की फोटो या प्रतिमा के सामने धूपबत्ती अगरबत्ती जलाएं तथा बजरंगबली के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं.
4. उसके पश्चात हनुमान जी की प्रतिमा के सामने जमीन पर किसी स्वच्छ कपड़े का आसन बिछाकर उस पर बैठकर रुद्राक्ष की माला को फेरते हुए अपनी राशि के अनुसार बताए गए हनुमान मंत्र का जाप करना प्रारंभ कर दें.
5. राशि के अनुसार हनुमान जी के मंत्र का जाप 180 बार या फिर एक माला रुद्राक्ष की जाप करना शुभ माना गया है.
6. इस तरह से प्रतिदिन हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है.
राशि अनुसार हनुमान मंत्र | Rashi anusaar hanuman mantra
इसमें हमने आपको राशि अनुसार हनुमान मंत्र के बारे में बताया है जो विस्तार से नीचे लिखे हैं।
1. मेष राशि
जिस भी व्यक्ति की राशि मेष है उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का “ओम अं अंगारकाय नमः” जाप करना चाहिए इसके शिवा आप हनुमान भगवान के इस मंत्र का प्रतिदिन जाप भी कर सकते हैं।
“मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ, वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये”
2. वृष राशि
जिस भी व्यक्ति की राशि वृष हैं. उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
“ॐ हं हनुमते नम:”
3.मिथुन राशि
अगर किसी व्यक्ति राशि मिथुन है तो उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
“अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्, सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि”
4. कर्क राशि
अगर किसी भी व्यक्ति की राशि कर्क है तो उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
“ओम अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्”
5. सिंह राशि
जिस भी व्यक्ति की राशि सिंह है उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
“ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट”
6. कन्या राशि
अगर किसी भी व्यक्ति की राशि कन्या है तो उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप करना चाहिए और उसके साथ सुंदरकांड का पाठ भी करना चाहिए जिस व्यक्ति की राशि कन्या है उस व्यक्ति को इस मंत्र का जाप करने के साथ मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना शुभ माना जाता है।
“अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्, सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि”
7. तुला राशि
तुला राशि वाले व्यक्तियों को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए।
“ओम हं हनुमते नम:”
8. वृश्चिक राशि
अगर किसी व्यक्ति की राशि वृश्चिक है तो उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
“ओम अं अंगारकाय नमः”
9. धनु राशि
अगर किसी व्यक्ति की राशि धनु है तो उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप करना चाहिए और उसके साथ उस व्यक्ति को हनुमान जी के बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
“ओम हं हनुमते नमः”
10. मकर राशि
अगर किसी व्यक्ति की राशि मकर है तो उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप करना चाहे क्योंकि इस मंत्र से शनिदेव प्रसन्न होते हैं इसीलिए शनिवार के दिन इस मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है।
“ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा”
11. कुंभ राशि
अगर किसी व्यक्ति की राशि कुंभ है तो उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का जाप करना चाहिए वैसे तो कुंभ राशि और मकर राशि वालों के लिए एक ही मंत्र बताया गया है इसीलिए कुंभ राशि वाले शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप अवश्य कर सकते हैं।
“ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा”
12. मीन राशि
अगर किसी व्यक्ति की राशि मीन है तो उस व्यक्ति को हनुमान भगवान के इस मंत्र का “ओम हं हनुमते नमः” जाप करना चाहिए।
दोस्तों अगर आप लोग राशि के अनुसार हनुमान मंत्र का जाप करते हैं तो हम आपको बता दें कि यह सभी मंत्र बहुत ही प्रभावशाली और कारागृह माने जाते हैं अगर आप राशि के अनुसार हनुमान भगवान के मंत्र का जाप करते हैं तो अवश्य ही आपके मन की इच्छाएं पूर्ण हो जाएंगे और आपको सुख शांति प्राप्ति होगी।
राशि के अनुसार भाग्य मंत्र | Rashi ke anusaar bhaagy mantra
अगर आप लोग अपने भाग्य को चमकाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको राशि के अनुसार भाग्य मंत्र का जाप करना चाहिए वैसे हमने सभी राशियों के अनुसार उनके मंत्री से बता दिए हैं अगर आप इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आप अवश्य की अपनी सभी इच्छाओं को पूर्ण कर ले जाएंगे।
1. मेष राशि भाग्य मंत्र
“ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः” व “ॐ बृं बृहस्पतये नम:”
अगर किसी व्यक्ति की राशि में है तो उस व्यक्ति को अपने भाग्य मंत्र का जाप करना चाहिए क्योंकि मेष राशि को सूर्य के समान चमकती है।
2. वृषभ राशि भाग्य मंत्र
“ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” व “ऊँ शं शनैश्चराय नम:”
अगर किसी व्यक्ति की राशि वृषभ है तो उस व्यक्ति को अपने भाग्य के हिसाब से मंत्र जाप करना चाहिए इस मंत्र का जाप करने से भाग्य उदय लाभ प्राप्त होता है।
3. मिथुन राशि भाग्य मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः; व ;ऊँ शं शनैश्चराय नम:
जिस भी व्यक्ति की राशि मिथुन है उस व्यक्ति को भाग्य मंत्र का जाप करना चाहिए जो भी व्यक्ति इस मंत्र का जाप करता है उस व्यक्ति का भाग्य वृद्धि करने लगता है।
4. कर्क राशि भाग्य मंत्र
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः; व ;ऊं गुं गुरुवाये नम:
कर्क राशि वालों को भाग्य मंत्र का जाप करना चाहिए कर्क राशि वाले अगर इस मंत्र का जाप करते हैं तो उनका भाग्य उन्नति करता है।
5. सिंह राशि भाग्य मंत्र
‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:’ व् “ॐ अंगारकाय नम:”
सिंह राशि वालों को अपने भाग्य के अनुसार मंत्र का जाप करना चाहिए सिंह राशि वाले अगर इस मंत्र का जाप करते हैं तो उनका भाग्य जग जाता है अपने भाग्य को जगाने के लिए आपको इस मंत्र का पाठ करना चाहिए।
6. कन्या राशि भाग्य मंत्र
‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:’ व् ‘ॐ शुं शुक्राय नम:’
अगर किसी जातक की राशि कन्या है तो उस व्यक्ति को अपना भाग्य तेज करने के लिए मंत्र का जाप करना चाहिए।
8. तुला राशि भाग्य मंत्र
‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ व् ‘ॐ बु बुधाय नम :’
अगर किसी व्यक्ति की राशि तुला है तो उस व्यक्ति को अपना भाग्य जागृत करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
9. वृश्चिक राशि भाग्य मंत्र
ऊँ श्रां: श्रीं: श्रौं: सः चंद्रमसे नमः; व ;ॐ सों सोमाय नम:;
अगर किसी व्यक्ति की राशि वृश्चिक है तो उस व्यक्ति को अपना भाग्य तेज करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए उस व्यक्ति का भाग्य उदय होने लगता है।
10. धनु राशि भाग्य मंत्र
‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रों सूर्याय नम:’, ”ऊँ खोल्काय नमः” व “ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:”
अगर किसी जातक की राशि धनु है तो उस व्यक्ति को अपना भाग्य उदय करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
11. मकर राशि भाग्य मंत्र
ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:; व ;ॐ बु बुधाय नम ;
अगर किसी व्यक्ति की राशि मकर है तो उस व्यक्ति को इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
12. कुंभ राशि भाग्य मंत्र
“क्क शुं शुक्राय नमः ”
अगर किसी व्यक्ति की राशि कुंभ है तो अपना भाग्य तेज करने के लिए उस व्यक्ति को स्फटिक की माला से इस मंत्र का जाप करना चाहिए इस मंत्र का जाप करने से कुंभ राशि वालों का भाग्य उन्नति करने लगता है।
13. मीन राशि भाग्य मंत्र
; ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:; व; ॐ अंगारकाय नम:
जिस भी व्यक्ति की राशि मीन है उस व्यक्ति को अपना भाग्य उन्नति की ओर ले जाने के लिए इस मंत्र का का जाप करना चाहिए।
FAQ : राशि के अनुसार हनुमान मंत्र
हनुमान जी को अन्य किन किन नामों से जाना जाता है ?
बजरंगबली को किस चीज का भोग लगाना चाहिए ?
हनुमान जी को खुश करने का उपाय क्या हैं ?
हनुमान जी की प्रिय राशि कौन सी है?
हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है?
- ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा . -
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः .
- मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी.
- मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन
हनुमान जी का सिद्ध मंत्र कौन सा है?
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
निष्कर्ष
मित्रों जैसा कि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को राशि अनुसार हनुमान मंत्र टॉपिक से जुड़ी जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है जिसमें मैंने हर राशि को उनके हिसाब से हनुमान मंत्र जाप विधि सहित प्रस्तुत किया है.
अगर आप लोगों ने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को आपकी राशि के अनुसार हनुमान मंत्र को जाप करने की विधि सहित जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी और आप लोग जान गए होंगे इस मंत्र जाप से आप लोगों को क्या लाभ प्राप्त होगा.